Solar Street Light Price: 20W से 120W सोलर स्ट्रीट लाइट की कीमत देखें

सोलर स्ट्रीट लाइट का प्रयोग कर आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर स्थानों में इनका ही प्रयोग किया जाता है।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

जैसा की आप सभी जानते है की आज के समय में सौर ऊर्जा से चलने वाली चीजों का उपयोग काफी अधिक होने लगा है। जिसका मुख्य कारण यह है की सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण बिजली की बचत करते है और उसके साथ-साथ यह पर्यावरण को दूषित भी नहीं करते है। इसलिए लोग सोलर लाइट का उपयोग करने लगे है। केवल लोग ही नहीं बल्कि आजकल सरकार के द्वारा भी इस सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों का उपयोग करने लगी है। पहले के समय में सड़कों पर आम स्ट्रीट लाइट्स लगी हुई हैं। परन्तु कुछ समय से सरकार ने भी सड़कों पर सौर ऊर्जा से चलने वे स्ट्रीट लाइट (Solar Street Light) लगवाई है। ताकि वह सौर ऊर्जा से चले और बिजली का उपयोग कम हो।

लेकिन क्या आप यह जानते है की Solar Street Light Price क्या है? इसके क्या-क्या लाभ होते है? यहाँ जानें पूरी जानकारी।

Solar Street Light Price:
Solar Street Light Price: 20W से 120W सोलर स्ट्रीट लाइट की कीमत देखें

यह भी पढ़े :- Solar Light Price : सोलर लाइट की कीमत

Solar Street Light क्या होती है?

तो दोस्तों सबसे पहले तो आप को यह जान लेना आवश्यक है की Solar Street Light होती है। सड़कों पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट जो की लोगों को रात के समय में सड़कों पर प्रकाश प्रदान करने का कार्य करती है उसको Street light कहा जाता है। उसी प्रकार से जब कोई स्ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा से चलती है उसको Solar Street Light कहा जाता है।

लेकिन आप सभी को यह भी बता दे की इन लाइट्स को लगवाने में सरकार का काफी खर्चा होता है और उसके साथ-साथ उनकी खपत भी काफी अधिक होती थी। .इसलिए आज के समय में टेक्नोलॉजी के साथ चलते हुए सरकार ने भी सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवा दी गयी है। ताकि वह सौर ऊर्जा से चार्ज हो जाए और शाम एवं रात के समय लोगों को प्रकाश प्रदान कर सकें।

सोलर स्ट्रीट लाइट कैसे काम करती है?

तो दोस्तों आप सभी अब यह तो समझ चुके है की आखिर सोलर स्ट्रीट लाइट क्या होती है। परन्तु क्या आप यह जानते है की सोलर स्ट्रीट लाइट कैसे काम करती है। इसके बारे में भी हम आप सभी को यहाँ पर जानकारी प्रदान करने वाले है। इसलिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

सोलर स्ट्रीट लाइट के ऊपर एक छोटा सा सोलर पैनल लगा हुआ होता है। उस सोलर पैनल की मदद से ही वह सोलर लाइट काम कर पाती है। क्योंकि लाइट पर लगा हुआ सोलर पैनल सौर ऊर्जा को अब्सॉर्ब करता है। उसके बाद उस सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित किया जाता है। जिसके पश्चात उस बिजली को बैटरी में एकत्रित किया जाता है। जिसके बाद जब लाइट जलती तो वह उसी बिजली की मदद से चलती है।

सोलर स्ट्रीट लाइट के क्या-क्या लाभ है?

  1. सरल इंसटोलेशन: आप सभी को यह बता दे की स्ट्रीट सोलर लाइट का लाभ यह भी है की इनको लगाना काफी सरल होता है। क्योंकि इन लाइट्स में आपको बिजली का कनेक्शन देने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके साथ-साथ इनका सोलर पैनल भी इनके ऊपर ही लगा हुआ होता है। इसलिए इनको लगाने में अधिक समय या फिर मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है।
  2. एनर्जी की बचत एवं पर्यावरण के अनुकूल: जैसा की हमने आप सभी को यह बताया है की सोलर स्ट्रीट लाइट को चलाने के लिए न बिजली या फिर किसी भी ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि यह केवल सौर ऊर्जा से जलती है। इसलिए इस लाइट से एनर्जी की बचत होती है। इसके साथ-साथ यह लाइट किसी भी प्रकार से पर्यावरण को हानि नहीं पहुँचाती है।
  3. सुरक्षित एवं टिकाऊ: जैसा की हमने आप सभी को यह बताया है की सौर ऊर्जा वाली लाइट ऑलटर्नेट करंट का उपयोग नहीं करता है। जिससे किसी को भी करंट लगने का डर नहीं है। यानी के यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है, एवं आप सभी को यह भी बता दे की इस प्रकार की लाइट टिकाऊ होती है यानी के वह काफी लम्बे समय तक चलती है।

Solar Street Light Price

अब हम आप सभी को यहाँ पर 20W से लेकर 120W तक की स्ट्रीट लाइट का प्राइस आप सभी को बताने वाले है। अगर आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो यहाँ जानिए क्योंकि यहाँ पर हमने Watt के अनुसार हर किसी स्ट्रीट लाइट के अलग-अलग प्राइस बताये हुए है। इसलिए जानने के लिए अंत तक पढ़े।

Streetlights in Watt (W)Price of Street Solar light
20W Street Lights Price ₹1,880.00
30W Street Lights Price ₹2,500.00
40W Street Lights Price ₹3,465.00
50W Street Lights Price ₹3,650.00
60W Street Lights Price ₹3,890.00
70W Street Lights Price ₹4850.00
80W Street Lights Price 4,927.00
90W Street Lights Price ₹5,250.00
100W Street Lights Price ₹4000 – ₹7000
110W Street Lights Price ₹4515.00 – ₹8000.00
120W Street Lights Price ₹6,499.00 – ₹9000.00

Solar Street Light Price से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर

Solar Street Light क्या होती है ?

यह भी देखें:Solar Light Price

Solar Light Price: सोलर लाइट की कीमत

सड़कों पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट जो की लोगों को रात के समय में सड़कों पर प्रकाश प्रदान करने का कार्य करती है उसको Street light कहा जाता है। उसी प्रकार से जब कोई स्ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा से चलती है उसको Solar Street Light कहा जाता है।

सोलर स्ट्रीट लाइट के क्या क्या लाभ है ?

सरल स्थापना – आप सभी को यह बता दे की स्ट्रीट सोलर लाइट का लाभ यह भी है की इनको लगाना काफी सरल होता है। क्योंकि इन लाइट्स में आपको बिजली का कनेक्शन देने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके साथ-साथ इनका सोलर पैनल भी इनके ऊपर ही लगा हुआ होता है। इसलिए इनको लगाने में अधिक समय या फिर मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है।

20W की सोलर स्ट्रीट लाइट का प्राइस कितना है ?

20W की सोलर स्ट्रीट लाइट का प्राइस 1880 रुपये के करीब है।

सोलर स्ट्रीट लाइट कैसे काम करती है ?

सोलर स्ट्रीट लाइट के ऊपर एक छोटा सा सोलर पैनल लगा हुआ होता है। उस सोलर पैनल की मदद से ही वह सोलर लाइट काम कर पाती है। क्योंकि लाइट पर लगा हुआ सोलर पैनल सौर ऊर्जा को अब्सॉर्ब करता है। उसके बाद उस सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित किया जाता है। जिसके पश्चात उस बिजली को बैटरी में एकत्रित किया जाता है। जिसके बाद जब लाइट जलती तो वह उसी बिजली की मदद से चलती है।

यह भी देखें:सोलर पैनल बैटरी और इन्वर्टर की कैलकुलेशन कैसे करें?

सोलर पैनल बैटरी और इन्वर्टर की कैलकुलेशन कैसे करें?

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें