पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, बिल की टेंशन होगी खत्म

पतंजलि जैसे फेमस ब्रांड के सोलर पैनल को घर में लगाकर सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, ये सब डिवाइसों को चलाने के लिए बिजली देगा।

Published By News Desk

Published on

पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, बिल की टेंशन होगी खत्म
पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम

पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम (Patanjali 5kW Solar System) से हर दिन 25 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकते हैं, अगर आपके घर में हर दिन 25 यूनिट तक बिजली का यूज होता है, तो आप इस सिस्टम को लगा सकते हैं। पतंजलि भारत में घरेलू उत्पादों का एक प्रसिद्ध ब्रांड है, इनके द्वारा बनाए जाने वाले सोलर उपकरण लगाकर अब आप बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा कितना खर्चा?

सोलर सिस्टम के प्रकार और सोलर पैनल के प्रकार पर खर्चा डिपेंड करता है, आमतौर पर ग्राहक ऑनग्रिड और ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाते हैं। जिनमें पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC प्रकार के पैनल लगा सकते हैं। सिस्टम में होने वाला खर्चा इस प्रकार हो सकता है:-

  • पतंजलि 5kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर लगभग 2,20,000 रुपये तक का खर्चा हो सकता है। इस सिस्टम में नेट मीटर लगता है, और बैटरी नहीं लगती है।
  • पतंजलि 5kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर लगभग 3,05,000 रुपये तक का खर्चा हो सकता है। इस सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरी लगती है।

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सरकारी सब्सिडी आप प्राप्त कर सकते हैं। 5kW के सिस्टम पर आपको 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार देती है। ऐसे में सब्सिडी का लाभ उठा कर आप इस सिस्टम को 1,50,000 रुपये में लगा सकते हैं।

पतंजलि के सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

पतंजलि कंपनी 2 प्रकार के सोलर पैनल बनाती है, सोलर पैनल ही सौर ऊर्जा से बिजली बनाते हैं, इनमें पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम कीमत के पैनल हैं, इनकी दक्षता कम रहती है। मोनो PERC प्रकार के पैनल थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन ये तेजी से बिजली जनरेट करते हैं, और खराब मौसम में भी बिजली बनाते हैं। सोलर पैनल पर कंपनी 25 साल की परफ़ोर्मेंस वारंटी देती है।

यह भी देखें:10HP सोलर आटा चक्की को लगाने में होगा कितना खर्चा, यहाँ जानें पूरी डिटेल

10HP सोलर आटा चक्की को लगाने में होगा कितना खर्चा, यहाँ जानें पूरी डिटेल

  • 5kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत– 1,40,000 रुपये
  • 5kW मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत– 1,65,000 रुपये

पतंजलि का सोलर इंवर्टर

सोलर सिस्टम में DC से AC प्राप्त करने के लिए इंवर्टर लगाया जाता है, इंवर्टर सोलर सिस्टम के प्रकार के हिसाब से लगता है।Patanjali 5 kVA Grid Tie Solar Inverter को लगभग 50 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि Patanjali 5 kVA Offgrid Solar Inverter को 55 हजार में आप खरीद सकते हैं।

पतंजलि की सोलर बैटरी

सोलर बैटरी में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को स्टोर करते हैं, इंवर्टर की रेटिंग के हिसाब से बैटरी लगाई जाती है। पतंजलि 40Ah से 150Ah की सोलर बैटरी बनाती है, सोलर सिस्टम में C10 रेटिंग वाली बैटरी ही लगा सकते हैं। इनकी बैटरी पर 36 से 60 महीने की वारंटी दी जाती है। 150Ah की एक सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15 हजार रुपये तक रहती है।

सोलर सिस्टम को लगाने में मुख्य उपकरणों के अलावा पैनल स्टैन्ड, लाइटिंग अरेस्टर, तार आदि का यूज भी होता है, सिस्टम में इनको लगाने का अतिरिक्त खर्चा लगभग 15 हजार रुपये तक होता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:कम बजट प्राइस में मिलेगा माइक्रोटेक सोलर पैनल, जानिए लगवाने कि प्रक्रिया

कम बजट प्राइस में मिलेगा माइक्रोटेक सोलर पैनल, जानिए लगवाने कि प्रक्रिया

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें