बिना बैटरी के चलेगा ये 5kW सोलर सिस्टम, बिल को करें जीरो

बिना बैटरी के सोलर सिस्टम को ऑनग्रिड सिस्टम कहा जाता है। इस सिस्टम से बिजली बिल को काफी हद तक यूजर कम कर सकता है।

Published By News Desk

Published on

बिना बैटरी के चलेगा ये 5kW सोलर सिस्टम, बिल को करें जीरो
बिना बैटरी के चलेगा ये 5kW सोलर सिस्टम

अगर आप एक सस्ता सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, जिससे आप बिजली बिल को कम कर सके तो आप बिना बैटरी का 5kW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। ऐसे सिस्टम को आप ऑनग्रिड लगा सकते हैं। ऐसे सिस्टम को कम पावर कट वाले स्थानों पर लगाया जा सकता है। क्योंकि ऐसे सिस्टम में यूजर ग्रिड की बिजली का यूज करके सभी डिवाइसों को चला सकते हैं।

बिना बैटरी के चलेगा ये 5kW सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम को लगाने से पहले आप घर में बिजली की खपत देखें, उस हिसाब से ही सोलर सिस्टम लगाएं। यदि आपके घर में हर दिन बिजली की खपत 25 यूनिट तक रहती है, तो आप 5kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर सकते हैं। उसमें लगे पैनल 25 यूनिट बिजली हर दिन बना सकते हैं।

5kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी नहीं लगती है, इसमें सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर और नेट मीटर का प्रयोग किया जाता है। ऐसे सिस्टम में ग्रिड को पैनल से बनने वाली बिजली भेजी जाती है, जिसे कैलकुलेट करने के लिए ही नेट-मीटर का प्रयोग किया जाता है। 5 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 2 लाख से 2.5 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

5kW सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के द्वारा आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी को प्राप्त कर सकते हैं, 5kW के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है। ऐसे में आप को कुल खर्चे में छूट प्राप्त हो जाती है। सरकार नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए मोटिवेट कर रही है।

यह भी देखें:क्या किराएदार को भी मिलेगा सूर्यघर योजना का लाभ? यहाँ जानें

क्या किराएदार को भी मिलेगा सूर्यघर योजना का लाभ? यहाँ जानें

5kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

आप अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के पैनल का प्रयोग कर सकते हैं, इनकी कीमत प्रतिवाट के हिसाब से रहती है, सिस्टम में यूज होने वाले पैनल की कीमत:-

  • 5 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की कीमत- लगभग 1,50,000 रुपये
  • 5 किलोवाट के मोनोक्रिस्टलाइन पैनल की कीमत- लगभग 1,70,000 रुपये

सोलर सिस्टम में इंवर्टर

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में ग्रिड टाई सोलर इंवर्टर को लगाया जाता है, सोलर इंवर्टर मुख्यतः PWM और MPPT टेक्नोलॉजी के होते हैं। 5kW के ग्रिड टाई सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 50 हजार रुपये तक रहती है।

सोलर सिस्टम को लगाने में कुछ अन्य खर्चा भी हो सकता है, इसमें पैनल स्टैन्ड, तार आदि का प्रयोग भी किया जाता है। सोलर सिस्टम को एक बार लगाने के बाद आप लंबे सी तक इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:Havells 3 Kw Solar System की क्या कीमत है, जानें टोटल खर्च

Havells 3 Kw Solar System की क्या कीमत है, जानें टोटल खर्च

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें