Havells 3 Kw Solar System की क्या कीमत है, जानें टोटल खर्च

यदि आप के घर या प्रतिष्ठान में प्रतिदिन बिजली का लोड 12 यूनिट से 15 यूनिट तक रहता है तो आप 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

Havells 3 Kw Solar System की क्या कीमत है, जानें टोटल खर्च

वर्तमान समय में सोलर पैनल के उपकरणों का प्रयोग अधिक प्रचलन में है। सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सोलर सिस्टम की आवश्यकता होती है। इस सोलर सिस्टम से नागरिकों को जीवाश्म ईंधन पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है, एवं ग्रिड बिजली के बिल में वे भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने में नागरिक सहयोग प्रदान करते हैं, क्योंकि सोलर सिस्टम बिना किसी प्रदूषण को उत्पन्न किए पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन करता है। हमने यहाँ Havells 3 Kw Solar System की कीमत के बारे में जानकारी दी है, यदि आप सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं तो देखें।

यदि आप के घर या प्रतिष्ठान में प्रतिदिन बिजली का लोड 12 यूनिट से 15 यूनिट तक रहता है तो आप 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आप Havells 3 किलोवाट Solar System को स्थापित करने में होने वाले खर्चे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड भारत में विद्युत उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करने वाली कंपनी है। इसके द्वारा निर्मित किए जाने वाले सोलर एवं पावर उपकरण भारत सहित विश्व के 60 से अधिक देशों में प्रयोग में लिए जाते हैं।

Havells 3 Kw Solar System लगाने का खर्चा

Havells 3kw सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी का प्रयोग होता है। छोटे उपकरणों का प्रयोग सोलर सिस्टम को सुरक्षित एवं उसकी कार्यप्रणाली को बनाए रखने के लिए किया जाता है। पूरे सोलर सिस्टम की कीमत में स्थापना में होने वे अतिरिक्त खर्च को भी सम्मिलित किया जाता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के प्रकार एवं उनकी दक्षता के आधार पर उनकी कीमत निर्धारित की जा सकती है। इस लेख में दी जाने वाली कीमत स्थान एवं समय के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। लेख में औसतन कीमत की जानकारी आपको दी गई है। इस सोलर सिस्टम में कुल खर्चा लगभग 2 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये तक हो सकता है।

Havells 3 kw Solar System में सोलर इन्वर्टर की कीमत

Havells 3.5KVA/48V सोलर इंवर्टर का प्रयोग 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में किया जा सकता है। यह MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है। इसमें लगे MPPT सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 50 एम्पियर होती है। इस सोलर इंवर्टर के द्वारा 3500 VA का लोड आसानी से संचालित किया जा सकता है। एवं यह पर अधिकतम 3300 वाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। इस सोलर इंवर्टर की वोल्टेज रेटिंग 48 वोल्ट है। इस पर 4 सोलर बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत 45,000 रुपये है।

सोलर इंवर्टर की VOC 150 वोल्ट है। Havells द्वारा PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के दो प्रकार के सोलर इंवर्टर निर्मित किए जाते हैं। जिनका प्रयोग आप अपने सोलर सिस्टम के अनुसार कर सकते हैं। MPPT तकनीक के सोलर इंवर्टर PWM तकनीक के सोलर इंवर्टर से कार्यक्षमता एवं दक्षता भी अच्छे होते हैं। इसलिए इनका प्रयोग कर आप सोलर सिस्टम के उच्च प्रदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Havells 3kw सोलर पैनल की कीमत

हैवेल्स द्वारा दो प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनो PERC सोलर पैनल। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कम होती है, जबकि उच्च दक्षता के मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत अधिक होती है। उपभोक्ता घर या औद्योगिक क्षेत्र के अनुसार किसी सोलर पैनल की स्थापित कर सकते हैं। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल के द्वारा ही सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। हैवेल्स के 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले पैनल की कीमत:

  • Havells 3kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत वर्तमान में लगभग 1,00,000 रुपये तक है।
  • Havells 3kw मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत वर्तमान में लगभग 1,20,000 रुपये तक है।

Havells 3kw सोलर बैटरी की कीमत

सोलर पैनल से निर्मित होने वाली बिजली को जमा करने के लिए सोलर बैटरी की आवश्यकता होती है। बैटरी में बिजली को DC दिष्ट धारा के रूप में संग्रहीत किया जा सकता है। सोलर बैटरी का प्रयोग पावर बैकअप के लिए किया जाता है। उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप ही उनका प्रयोग करता है। ऐसे में वे इंवर्टर के अनुरूप रेटिंग के बैटरी का प्रयोग करते हैं। अधिक पॉवर बैकअप के लिए उच्च क्षमता की बैटरी का प्रयोग किया जाता है:

यह भी देखें:ये हैं सबसे सस्ते Solar Energy Stocks, प्राइस लिस्ट देखें, क्या आपने किया इन्वेस्ट?

ये हैं सबसे सस्ते Solar Energy Stocks, प्राइस लिस्ट देखें, क्या आपने किया इन्वेस्ट?

  • 100Ah की Havells सोलर बैटरी की वर्तमान में कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
  • 150Ah की हैवेल्स सोलर बैटरी की वर्तमान में कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • 200Ah की सोलर बैटरी की वर्तमान में कीमत लगभग 20,000 रुपये है।

Havells 3kw में होने वाला अतिरिक्त व्यय

सोलर सिस्टम को स्थापित करने में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त सोलर पैनल की सुरक्षा लिए माउंट स्टैन्ड प्रयोग किए जाते हैं। जो सोलर पैनल को सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं। सोलर सिस्टम में कनेक्शन के लिए अनेक प्रकार के तार का प्रयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम में ACDB (अल्टरनेट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) और DCDB (डायरेक्ट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) का प्रयोग कार्यप्रणाली को उचित बनाए रखने के लिए किया जाता है।

पूरे सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए आप किसी कुशल कारीगर की सहायता प्राप्त करते हैं। इन सब में होने वाले खर्च को ही अतिरिक्त खर्च कहा जाता है। इस सिस्टम में 15,000 रुपये तक का अतिरिक्त खर्च हो सकता है। यह खर्च आपके स्थान एवं आपके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले छोटे उपकरणों की कीमत के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

Havells 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा

Havells 3kw सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा सारणी में आप देख सकते हैं, यह औसतन खर्चा है। इस सोलर सिस्टम में यह निर्भर करता है कि आप किस स्थान से सोलर उपकरण प्राप्त कर रहे हैं, एवं आप किस स्थान के लिए सोलर सिस्टम स्थापित कर रहे हैं। यह समय के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए आप Havells की आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं:

सोलर पैनलपॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1,00,000 रुपयेमोनो PERC सोलर पैनल- 1,20,000 रुपये
सोलर इंवर्टरHavells 3.5KVA/48V Solar Inverter- 45,000 रुपयेHavells 3.5KVA/48V Solar Inverter- 45,000 रुपये
सोलर बैटरी100 Ah (x4)- 40,000 रुपये150 Ah (x4)- 60,000 रुपये
अन्य खर्च15,000 रुपये15,000 रुपये
कुल खर्च2,00,000 रुपये2,40,000 रुपये

सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

निष्कर्ष

उपर्युक्त लेख के माध्यम से आप Havells 3kw सोलर सिस्टम लगाने में होने वाले कुल खर्च की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को मजबूत रखने के लिए आवश्यक है कि आप कुशल क्षमता के सोलर उपकरणों का प्रयोग करें एवं उनका उचित रखरखाव करें। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के सभी उपकरण विश्वसनीय होते हैं। इनका प्रयोग कर आप अपने सोलर सिस्टम से लंबे समय तक लाभ प्राप्त कर सकते हैं, हैवेल्स द्वारा अपने सोलर उपकरणों पर वारंटी भी प्रदान की जाती है।

सोलर सिस्टम की स्थापना के लिए आप सरकार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं, एवं सब्सिडी को प्राप्त कर सकते हैं। सब्सिडी के लिए आपको ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करना होता है। जिसमें आपको अपने सिस्टम से निर्मित बिजली को ग्रिड के साथ साझा करना होता है, इस सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं होता है। लेकिन इस सिस्टम से आप कुल कीमत में लगभग 50 हजार से 80 हजार रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम के द्वारा आप 20-25 सालों तक फ्री में बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें

यह भी देखें:Luminous Charge Controller 40 Ah Battery & 110 W Solar Panel Combo मात्र इतनी से कीमत में

अब Luminous Charge Controller 40 Ah Battery & 110 W Solar Panel Combo मात्र इतनी से कीमत में

4 thoughts on “Havells 3 Kw Solar System की क्या कीमत है, जानें टोटल खर्च”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें

सोलर पैनल घर पर लगवाने में कितना खर्च होगा? और सब्सिडी 100 लीटर सोलर वाटर हीटर लगाने का खर्च देखें 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा कितना होगा जानें अभी