UTL 3 Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा कितना होगा, जानें

किसी भी सोलर सिस्टम का कुल खर्चा उसमें प्रयोग होने वाले उपकरणों के प्रकार पर निर्भर करता है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार इन उपकरणों को अपने नजदीकी बाजार से या ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

यदि आपके घर या प्रतिष्ठान में आप सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं, एवं उस स्थान में बिजली का लोड प्रतिदिन 12 यूनिट से 15 यूनिट तक रहता है, तो आप ऐसे में UTL 3 Kw सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको UTL के 3 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित करने से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। जिस से आप इस सोलर सिस्टम की स्थापना में होने वाले कुल खर्चे की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

UTL भारत की एक प्रसिद्ध सोलर उपकरण विनिर्माता कंपनी है, जिसके उपकरण अपनी विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध हैं। सोलर उपकरणों में UTL सभी प्रकार के सोलर उपकरण का निर्माण करता है, जो अलग-अलग सीरीज से बाजारों में उपलब्ध हैं। सोलर उपकरण पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करते हैं, इनके प्रयोग से हरित भविष्य का सपना साकार किया जा सकता है, सोलर उपकरणों का प्रयोग कर कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है।

UTL 3 Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा कितना होगा, जानें
UTL 3 Kw सोलर सिस्टम

UTL 3 Kw सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर उपकरणों के निर्माता UTL द्वारा दो प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग सबसे अधिक सोलर प्लांटों में किया जाता है, ये नीले रंग के सोलर पैनल होते हैं। ये सूर्य का प्रकाश सही मात्रा में प्राप्त करने पर ही बिजली का निर्माण करते हैं। मोनो PERC (Passivated Emitter and Rear Contact) सोलर पैनल उच्च दक्षता के सोलर पैनल होते हैं, ये कम धूप में भी बिजली उत्पादन करने में सक्षम होते हैं, इनकी कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में अधिक होती है।

UTL सोलर पैनल (मॉडल)कीमत
40 वाट1,856 रुपये
60 वाट2,375 रुपये
100 वाट3,686 रुपये
160 वाट5,242 रुपये
330 वाट9,603 रुपये
  • UTL के 3 किलोवाट क्षमता के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 85,000 रुपये तक है।
  • UTL के 3 किलोवाट क्षमता के MONO PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,00,000 रुपये तक है।

UTL 3 Kw सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर

किसी भी सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर का कार्य सोलर पैनल या सोलर बैटरी से DC दिष्ट धारा को AC प्रत्यावर्ती धारा के रूप बदलना है। AC के द्वारा ही अधिकांश विद्युत उपकरण संचालित होते हैं। UTL द्वारा PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर इंवर्टर का निर्माण किया जाता है। MPPT तकनीक एडवांस सोलर इंवर्टर प्रदान करती है। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में निम्न सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:-

ULT Heliac Solar Inverter 4000: UTL के इस सोलर इंवर्टर पर PWM तकनीक का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगा होता है, जिसकी करंट रेटिंग 60 A होती है। इन इंवर्टर के द्वारा अधिकतम 3.5 KVA के लोड को चलाया जा सकता है। इस इंवर्टर की नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 48 वोल्ट होती है। अतः इस पर 4 सोलर बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस इंवर्टर की कीमत UTL की आधिकारिक वेबसाइट पर लगभग 20,500 रुपये है। UTL द्वारा इस पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। PWM तकनीक के सोलर इंवर्टर सिर्फ करंट को ही नियंत्रित करते हैं। UTL Heliac 2500 VA Solar Inverter

UTL Gamma 5kva Solar Inverter: यह आधुनिक MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर होता है। इस पर लगे सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 50 एम्पियर होती है। यह उच्च क्षमता का सोलर इंवर्टर है, भविष्य में सोलर सिस्टम की क्षमता बढ़ाने पर भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस सोलर इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज रेटिंग 48 वोल्ट है, इस पर भी 4 बैटरियाँ जोड़ी जा सकती है। निर्माता ब्रांड द्वारा UTL Gamma 5kva इंवर्टर पर 2 साल की वारंटी दी जाती है, इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 50,000 रुपये है। UTL Gamma Solar PCU 5KVA Solar Inverter

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में UTL सोलर बैटरी

UTL द्वारा अलग-अलग क्षमता की सोलर बैटरियों का निर्माण किया जाता है। सोलर बैटरी का प्रयोग सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाला उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार उचित क्षमता की बैटरी का चयन कर सकते हैं, UTL द्वारा निर्मित सोलर बैटरियों पर 5 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। UTL लेड एसिड एवं लिथियम आयन दोनों प्रकार की बैटरियों का निर्माण करती है। इनकी कीमत इस प्रकार है:-

  • UTL 100 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है। इस बैटरी का प्रयोग कम बैकअप आवश्यकता वाले उपभोक्ता कर सकते है।
  • UTL 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • UTL 200 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है। इस बैटरी का प्रयोग अधिक बैकअप आवश्यकता वाले उपभोक्ता कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम में होने वाला अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है, इन उपकरणों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अन्य उपकरणों का प्रयोग भी सोलर सिस्टम में किया जाता है, जिनमें पैनल स्टैन्ड, ACDB/DCDB प्रमुख होते हैं। सोलर सिस्टम में कनेक्शन स्थापित करने के लिए अलग-अलग प्रकार की वायर का प्रयोग किया जाता है। इन सभी की कीमत को ही अन्य खर्च में रखा जाता है, सोलर सिस्टम की स्थापना करने वाले एक्सपर्ट कर्मचारियों के भुगतान शुल्क को भी अन्य खर्च में शामिल किया जाता है। इस सोलर सिस्टम में अन्य खर्च लगभग 15,000 रुपये तक हो सकता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:सब्सिडी के साथ लगाएं Luminous Solar Panel सस्ते कीमत में

सब्सिडी के साथ लगाएं Luminous Solar Panel सस्ते कीमत में

UTL 3 Kw सोलर सिस्टम में कुल खर्चा

किसी भी सोलर सिस्टम का कुल खर्चा उसमें प्रयोग होने वाले उपकरणों के प्रकार पर निर्भर करता है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार इन उपकरणों को अपने नजदीकी बाजार से या ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। जिस कारण इनकी कीमत स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती है, हमारे द्वारा दी गई सारणी में कुल खर्चा औसतन है।

  • उपभोक्ता यदि अपने सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करे तो कुल खर्चा:-
UTL सोलर उपकरण एवं अन्यऔसतन कीमत
3 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल85,000 रुपये
ULT Heliac Solar Inverter 400020,500 रुपये
100 Ah x 4 सोलर बैटरी40,000 रुपये
अन्य खर्च15,000 रुपये
कुल खर्चा1,60,500 रुपये
  • उपभोक्ता यदि अपने सोलर सिस्टम में मोनो PERC सोलर पैनल का प्रयोग करे तो कुल खर्चा:-
UTL सोलर उपकरण एवं अन्यऔसतन कीमत
3 किलोवाट मोनो PERC सोलर पैनल1,00,000 रुपये
UTL Gamma 5kva Solar Inverter50,000 रुपये
150 Ah x 4 सोलर बैटरी60,000 रुपये
अन्य खर्च15,000 रुपये
कुल खर्चा2,25,000 रुपये

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी पाएं

सोलर सिस्टम की स्थापना में प्राथमिक खर्च अधिक लग सकता है, जिस कारण नागरिक अपनी आवश्यकता से कम क्षमता के सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं, ऐसे में सोलर सिस्टम को लगाने के लिए आप सरकार सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए आपको MNRE भारत सरकार की सोलर रुफटॉप योजना का आवेदन करना होता है, इस योजना का आवेदन करने के बाद आपको 3 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में 40% सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसमें आपको ऑनग्रिड सोलर सिस्टम की स्थापना करनी होती है।

UTL 3 Kw सोलर सिस्टम से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

UTL 3 Kw सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा कितना होगा?

UTL 3 Kw सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा 1.60 लाख से 2.20 लाख रुपये तक हो सकता है।

UTL Solar की स्थापना कब हुई थी?

UTL Solar की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी, यह विश्वसनीय सोलर उपकरणों का निर्माण करने के लिए जानी जाती है।

ULT Heliac Solar Inverter 4000 की कीमत कितनी है?

ULT Heliac Solar Inverter 4000 की कीमत लगभग 20,500 रुपये है।

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी प्रदान की जाती है?

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा 40% सब्सिडी प्रदान की जाती है।

उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से आप UTL 3 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल औसतन खर्चा एवं उसमें प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं होता है, इसमें आप पैनल से बनने वाली बिजली की इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ साझा करते हैं।

यह भी देखें:पीएम कुसुम योजना को आगे बढ़ाया अब किसान मार्च 2026 तक ले सकते हैं लाभ, मुफ्त बिजली और सब्सिडी मिलेगी, जानिए कैसे

पीएम कुसुम योजना को आगे बढ़ाया अब किसान मार्च 2026 तक ले सकते हैं लाभ, मुफ्त बिजली और सब्सिडी मिलेगी, जानिए कैसे

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें