सोलर वाटर हीटर सिस्टम – प्राइस, प्रकार व लाभ

Published By SOLAR DUKAN

Published on

जैसे की अब आप सभी लोगों को पता है की अब सर्दियों का समय आने वाला है, जिसमे की लोगों को इस्तेमाल करने के लिए गर्म पानी की आवश्यकता होगी। पानी गर्म करने के लिए लोग या तो गीजर का उपयोग करते हैं या फिर चूल्हे में गर्म करते हैं। अगर लोग गीजर से गर्म करते हैं तो उनका बिजली का बिल अत्यधिक आता है। और गैस वाले चूल्हे में गर्म करते हैं तो गैस की कीमत भी अधिक होती है। ऐसे में अगर आप सस्ता, अच्छा तथा बिना खर्चे वाला उपकरण ढूंढ रहे हैं तो आपको सोलर वाटर हीटर सिस्टम को लगाना चाहिए। यह एक ऐसा सिस्टम है जो की सोलर की मदद से पानी को गर्म करता है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Solar Water Heating System की कीमत, प्रकार व लाभ के बारे में चर्चा करेंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

सोलर वाटर हीटर सिस्टम - प्राइस, प्रकार व लाभ
सोलर वाटर हीटर सिस्टम

सोलर वॉटर हीटर क्या होता है

सोलर वाटर हीटर (Solar Water Heater System) एक ऐसा सिस्टम है जिससे की आप सूरज की रौशनी की मदद से आसानी से पानी को गर्म कर सकते हैं। इसमें एक प्रकार की टंकी लगी होती है जो की सूरज की मदद से गर्म होता है और आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

जब कभी दिन में बादल लगे होते हैं तो उस दिन इस वॉटर हीटर में बैकअप के लिए एक इनबिल्ट इलेक्ट्रिक हीटिंग एलिमेंट लगा होता है, जिससे की आप पानी गर्म कर सकते हैं। सोलर सिस्टम में कई पैनल लगे होते हैं, ये पैनल सूर्य से आने वाली रोशनी और उर्जा का उपयोग पानी को गर्म करने में करते हैं। इसे उन स्थानों में स्थापित किया जाता है, जहां पर्याप्त मात्रा में सूर्य का प्रकाश रहता हो। इसलिये आमतौर पर सोलर वॉटर हीटर आवासीय मकानों की छतों पर स्थापित किया जाता है।

How to apply for solar water heater system  - सोलर वॉटर हीटर के लिये आवेदन कैसे करें
How Solar Water Heater System Works

यह बिजली के बिना पानी को गर्म करने का एक वैकल्पिक साधन है जो कि वर्तमान में भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है। सोलर सिस्टम में अटैच किये गये टैंक में पानी भरा जाता है जिसे कि सोलर पैनल के माध्यम से आसानी से और बेहद कम उर्जा खपत के साथ गर्म किया जाता है।

सोलर वाटर हीटर के प्रकार

वर्तमान में घरेलू तथा औद्योगिक कार्यों के उपयोग हेतु मुख्यतः दो प्रकार के सोलर वाटर हीटरों का इस्तेमाल किया जाता है। अपनी पसंद के अनुसार आप किसी भी सोलर वाटर हीटर का चयन कर सकते हैं।

  • (ETC) ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर
  • (FPC) एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर

ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर ठंडी जलवायु के मौसम में अच्छा प्रदर्शन करता है जबकि एफ.पी.सी. टाइप सोलर वॉटर हीटर गर्म जलवायु के मौसम में अच्छा प्रदर्शन करता है। (ETC और FPC में क्या अंतर है जानें)

ई.टी.सी. सोलर वाटर हीटर

इवैक्यूएटेड ट्यूब कलेक्टर (ई.टी.सी.) ग्लास के बने होते हैं जो की Co-Axial Glass Tube से बनी होती हैं। कलेक्टर को इन्सुलेशन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। ट्यूब की बाहर वाली दीवार से ज्यादा से ज्यादा अवशोषण तथा इन्सुलेशन प्रदान करने के लिए ट्यूब के आंतरिक भाग को कोट कर दिया जाता है।

ट्यूब पर जब रौशनी पढ़ती है तो (ई.टी.सी.) अवशोषक के रूप में कार्य करता है तथा ट्यूब के अंदर ठंडे पानी के अंदर सोलर की ऊर्जा को स्थानन्तरित कर देता है जिससे की पानी गर्म हो जाता है।

ई.टी.सी. वॉटर हीटर प्राइज़ लिस्ट 

ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर की कीमत 15,000 रुपये से शुरू होकर 55,000 रूपये के आसपास ख़तम होती है, यह आपके द्वारा चुने गए ब्रांड तथा हीटर के आकार पर निर्भर करेगा।

दी गयी तालिका के माध्यम से आप अलग अलग क्षमता वाले ई.टी.सी. वॉटर हीटर की कीमतों का विवरण देख सकते हैं।

सोलर वॉटर हीटर मॉडलकेपेसिटीप्राइस (लगभग)
 ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर 100 L100 लीटर15,000/- रूपये
ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर 200 L200 लीटर25,000/- रूपये
ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर 300 L300 लीटर36,000/- रूपये
ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर 500 L500 लीटर55,000/- रूपये


ई.टी.सी. वॉटर हीटर की कीमत जगह के हिसाब से, उपलब्धता, प्रचार तथा सोलर के ब्रांड पर भी निर्भर करती है।इनकी कीमत में आपको कुछ 5 से 10% की भिन्नता देखने के लिए मिलेगी।

एफ.पी.सी. सोलर वाटर हीटर

इस हीटर में सोलर को एफ.पी.सी. द्वारा अवशोषित किया जाता है, जिसमे की एक कांच की शीट के साथ उसके अंदर एक धातु बॉक्स लगा होता है। इस बॉक्स में ताम्बे की एक चादर होती है जो की गर्मी को अवशोषित करती है।

इन ताम्बे की चादरों को काले रंग से लेपित किया जाता है जिससे की यह अधिक से अधिक रौशनी को अवशोषित कर पाए। जिसमे की पानी को ले जाने हेतु ट्यूब या चैनल होती हैं। यह काले रंग की चादरें सूरज के विकिरण को अवशोषित करता है ताप को पानी में स्थानांतरित करता है। एक एफ.पी.सी. सोलर वाटर हीटर ज्यादा पावर देता है और साथ में लम्बे समय तक चलता है। इसलिए इस प्रकार के हीटर को घरेलू उपयोग के लिए अबसे बेहतरीन माना जाता है।

एफ.पी.सी. वॉटर हीटर प्राइज़ लिस्ट

एक एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर की कीमत 25,000 रुपये से शुरू होकर 1 लाख रुपये के आसपास ख़तम होती है। यह आपके चयन के ऊपर निर्भर करेगा की आप किस प्रकार के ब्रांड का वाटर हीटर खरीदते हैं।

सभी कीमतों को जानने के लिए नीचे दी गयी सरणी को देखें, इस सरणी में अलग अलग कैपेसिटी वाले वाटर हीटर की कीमत लगभग में दी गयी है।

सोलर वॉटर हीटर मॉडल केपेसिटीप्राइस (लगभग)
एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर 100 L100 लीटर25,000/- रूपये
एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर 200 L200 लीटर48,990/- रूपये
एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर 300 L300 लीटर69,990/- रूपये
एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर 500 L500 लीटर1,09,990/- रूपये


एफ.पी.सी. वॉटर हीटर की कीमत जगह के हिसाब से, उपलब्धता, प्रचार तथा सोलर के ब्रांड पर भी निर्भर करती है। इनकी कीमत में आपको कुछ 10 से 15% की भिन्नता देखने के लिए मिलेगी।

एफ.पी.सी. वॉटर हीटर तथा ई.टी.सी. वॉटर हीटर के आलावा भी कुछ अन्य प्रकार के सोलर वॉटर हीटर होते हैं जैसे की:-

  • प्रेशराइज्ड सोलर वॉटर
  • हीट एक्सचेंजर सोलर हीटर

सोलर वॉटर हीटर के लाभ

सोलर वॉटर हीटर इलेक्ट्रिसिटी के उपयोग के बजाय सूरज की ऊर्जा का उपयोग करके पानी को गरम करने के लिए एक प्रकार का उपकरण है। इस उपकरण को लगाने से कई लाभ मिलते हैं।

शून्य लागत:- सोलर वॉटर हीटर को इस्तेमाल करने के लिए केवल सोलर ऊर्जा की आवश्यकता है जिसमे की किसी भी प्रकार का व्यय नहीं देना पड़ता इसलिए इसकी आपको केवल खरीदने का शुल्क लगता है। बाकि इसकी लागत लगभग शून्य ही होती है।

सस्ता स्थापना:- इस सोलर वॉटर हीटर लगाने के लिए आपको केवल एक बार का व्यय करना होगा। ये सोलर वॉटर हीटर सब्सिडी को मिलकर बहुत ही कम हो जाता है। यह आपके दीर्घकालिक लाभ के लिए बहुत ही अच्छा है।

कम रखरखाव:- सोलर वॉटर हीटर को उच्च रखरखाव की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं होती है। इसमें आपको केवल कुछ साधारण सी साफ सफाई का ध्यान रखना पड़ता है।

पर्यावरण सुरक्षा:- सौर पैनलों की इंधनो पर कोई भी निर्भरता नहीं होती है, इसलिए यह शून्य उत्सर्जन तथा बहुत ही कम कार्बन उत्सर्जक हैं।

(घर में सोलर वॉटर हीटर के लाभ जानने के लिए यहां क्लिक करें)

भारत में कौन कौन सी कम्पनियां सोलर वॉटर हीटर बनती हैं

भारत में कई कंपनियां सोलर वॉटर हीटर बनाती हैं (क्लिक करें)। कुछ प्रमुख सोलर वॉटर हीटर निर्माता कंपनियां निम्नलिखित हैं:

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड
रेसोल्ड थर्मो लिमिटेड
वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
रेड्रेन एनर्जी प्रा० लिमिटेड
अनु सोलर पावर प्रा० लिमिटेड
बॉश सोलर वॉटर हीटर
सोलराइज़र स्प्रिंग सोलर वॉटर हीटर
सुप्रीम सोलर वॉटर हीटर
एम्मीवी सोलर सिस्टम प्रा० लिमिटेड
उजस एनर्जी लिमिटेड
सुदर्शन सौर शक्ति प्रा० लिमिटेड
वीनस सोलर वॉटर हीटर
हनीवेल इंटरनेशनल इंडिया प्रा० लिमिटेड
सनटेक सोलर एनर्जी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड

सोलर वाटर हीटर से संबंधित प्रश्न

सोलर वॉटर हीटर की कीमत क्या है?

सोलर वॉटर हीटर की कीमत लगभग 15 हजार से लेकर 1 लाख 30 हजार के बीच में है। वाटर हीटर की कीमत आपके ब्रांड तथा कैपेसिटी पर निर्भर करती है।

क्या में रात को सोलर वाटर हीटर पर पानी गर्म कर सकता हूँ?

नहीं, सोलर वाटर हीटर में पानी गर्म करने के लिए सूरज की रौशनी की आवश्यकता होती है जिस वजह से आप रात में इसका पानी गर्म नहीं कर सकते। लेकिन हाँ सोलर वाटर टैंक में पहले से ही गर्म पानी मौजूद होता है, उसका इस्तेमाल आप रात को कर सकते हैं।

सोलर वॉटर हीटर में पानी कितने देर तक गर्म रहता है?

सोलर वॉटर हीटर में पानी लगभग 48 घंटे तक गर्म रहता है।

बारिश वाले दिन सोलर वाटर हीटर कैसे काम करता है?

बारिश वाले दिन सोलर वॉटर हीटर में बैकअप के लिए एक इनबिल्ट इलेक्ट्रिक हीटिंग एलिमेंट लगा होता है, जिससे की आप आराम से पानी गर्म कर सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें