UTL सोलर पैनल की कीमत की जानें

Published By News Desk

Published on

किसी भी क्षमता के सोलर सिस्टम में सोल पैनल सबसे मुख्य एवं महत्वपूर्ण उपकरण होते हैं। सोलर पैनल के अंदर सोलर सेल लगे होते हैं, जिन्हें PV Cell (फोटोवोल्टिक सेल) भी कहा जाता है। PV सेल के द्वारा सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य किया जाता है। बाजार में वर्तमान में अनेक ब्रांड सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय कर रहे हैं। UTL सोलर पैनल की कीमत से जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते है। एवं अपने सोलर सिस्टम में उन्हें स्थापित कर सकते हैं।

UTL सोलर पैनल की कीमत की जानें
UTL सोलर पैनल की कीमत

UTL सोलर भारत की एक प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय विनिर्माता कंपनी है। वर्ष 1996 में UTL Solar की स्थापना हुई। यह सोलर क्षेत्र में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों जैसे- सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, सोलर बैटरी आदि का निर्माण करती है। इसके सोलर उपकरण अपनी विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध हैं। इनका प्रयोग घरों में, वाणिज्यिक कारखानों में एवं अन्य सभी प्रतिष्ठानों में किया जा सकता है। एवं ऐसे सोलर सिस्टम का प्रयोग कर उपयोगकर्ता लंबे समय तक सौर ऊर्जा से प्राप्त होने वाली बिजली का प्रयोग कर सकते हैं।

UTL सोलर पैनल की कीमत

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

UTL Solar द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। सभी सोलर पैनल की दक्षता अलग-अलग होती है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कम होती है। ये कम धूप में बिजली का उत्पादन नहीं करते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम धूप या खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं। इन सोलर पैनल की कीमत निम्नलिखित है:

40-Watt Solar Panel

यह एक सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल है। इस सोलर में उच्च गुणवत्ता के 36 PV सेल लगे होते हैं। यह सोलर पैनल कम तापमान गुणांक, उच्च भरण कारक एवं उत्कृष्ट कम रोशनी विकिरण प्रदर्शन के साथ 17% से अधिक कुशल होता है। UTL द्वारा इस सोलर पैनल पर 25 से 30 साल तक कार्य-प्रदर्शन करने की जानकारी दी गई है। 40 वाट का UTL में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल भी है, जिसकी दक्षता 16 % तक है। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 1527 रुपये है। 25 वर्ष की प्रदर्शन वारंटी इस सोलर पैनल पर UTL द्वारा दी जाती है।

60-Watt Solar Panel

60 वाट क्षमता का यह सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार का सोलर पैनल है। यह 12 V क्षमता में सबसे अधिक बिकने वाला सोलर पैनल है। इस सोलर पैनल में 36 सोलर सेल लगे होता हैं। इस सोलर पैनल की विशेषता में 5 बस बार, 25 साल की प्रदर्शन वारंटी के साथ 3% बिजली सहनशीलता क्षमता शामिल है। इस सोलर पैनल के द्वारा आप उत्कृष्ट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 2127 रुपये है।

100-Watt Solar Panel

UTL का यह 100 वाट का पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल है। इस सोलर पैनल में सिलिकॉन से निर्मित सोलर सेल का प्रयोग किया गया है। इस सोलर पैनल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें 2 mm. का मजबूत ग्लास लगा रहता है। यह सोलर सेल 36/72 सेल के साथ अलग-अलग पावर रेटिंग में उपलब्ध है। इस सोलर पैनल की दक्षता 18 % तक है। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 3341 रुपये है। UTL द्वारा 25 वर्ष की प्रदर्शन वारंटी इस सोलर पैनल पर दी जाती है।

160-Watt Solar Panel

यह पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार का सोलर पैनल है। इस सोलर पैनल की दक्षता 18% तक है। यह सोलर पैनल होम लाइटिंग, छोटे सोलर इन्वर्टर, वॉटर पंपिंग, ऑफ-ग्रिड एप्लिकेशन, नेविगेशन लाइट, ट्रैफिक सिग्नल एवं सिग्नल के लिए उपयुक्त है। इस पर सुरक्षा के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगा होता है। 160 वाट के इस सोलर पैनल का आउटपुट 24 वोल्ट DC के बराबर है। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 2621 रुपये है। इस सोलर पैनल पर 25 वर्ष की प्रदर्शन वारंटी यूटीएल द्वारा दी जाती है।

यह भी देखें:सोलर पैनल से चलाएं Solar AC, बिजली बिल को करें कम

सोलर पैनल से चलाएं Solar AC, बिजली बिल को करें कम

330-Watt Solar Panel

यह पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार का सोलर पैनल है। इस सोलर पैनल पर 72 फ़ोटोवोल्टिक सेल लगे होते हैं। इस सोलर पैनल का प्रयोग कर बड़े सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। इस सोलर पैनल की दक्षता 20% तक अंकित की गई है। यह सोलर पैनल खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन करने में सक्षम है। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 9,900 रुपये है। इस पर UTL द्वारा 25 साल की प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है।

335-Watt Solar Panel

यह पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार का सोलर पैनल है। इस सोलर पैनल की सहायता से 24 वोल्ट तक तक बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। इस सोलर पैनल का प्रयोग बड़े सोलर सिस्टम को स्थापित करने में किया जा सकता है। इस सोलर पैनल की VOC 47 वोल्ट तक है। यह सोलर पैनल 330 वाट के सोलर पैनल के समान ही है, लेकिन इस सोलर पैनल का आउटपुट अधिक प्राप्त होता है। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 10,050 रुपये है। इस सोलर पैनल पर 25 वर्ष की प्रदर्शन वारंटी निर्माता ब्रांड UTL द्वारा दी जाती है।

Mono Perc Solar Panel 165 Watt

ये मोनो PERC (Passivated Emitter and Rear Contact) प्रकार के सोलर पैनल होते हैं। इस प्रकार के सोलर पैनल उच्च दक्षता के साथ उपलब्ध रहते हैं। इस सोलर पैनल की दक्षता 21.2 % तक है। यह सोलर पैनल खराब मौसम या कम धूप में भी बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं। इस सोलर पैनल में 4% तक की सकारात्मक सहनशीलता के लिए उच्च आउटपुट विश्वसनीयता प्रदान की जाती है। इस सोलर पैनल की कीमत UTL की आधिकारिक वेबसाइट पर लगभग 6745 रुपये है। इस सोलर पैनल पर 10 वर्ष की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 साल की प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है।

Mono Perc Solar Panel 390 Watt

यह सबसे आधुनिक तकनीक में निर्मित मोनो पर्क सोलर पैनल है। इस प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग बड़े सोलर सिस्टम को स्थापित करने में किया जाता है। यह सोलर पैनल 21.2% की उच्च दक्षता के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस सोलर पैनल द्वारा खराब मौसम एवं कम धूप में भी बिजली का निर्माण किया जा सकता है। इस सोलर पैनल की कीमत UTL की कीमत लगभग 13,000 रुपये है। इस प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग कर आप कम स्थान पर बड़े सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं। इस सोलर पैनल पर 12 वर्ष की उत्पाद वारंटी एवं 25 वर्ष की प्रदर्शन वारंटी UTL द्वारा प्रदान की जाती है।

निष्कर्ष

UTL भारत में सोलर उपकरणों का एक प्रसिद्ध ब्रांड है। इस लेख के माध्यम से आप UTL सोलर पैनल की कीमत की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लेख में दी गई कीमतें समय एवं स्थान के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है। इन कीमतों में शिपिंग के शुल्क को सम्मिलित नहीं किया गया है। आप अपने सोलर सिस्टम की क्षमता एवं अपने बजट के अनुसार सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं। सोलर सिस्टम की स्थापना करने से उपयोगकर्ता को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। ऐसे सोलर सिस्टम की सहायता से नागरिक इलेक्ट्रिक ग्रिड बिजली के बिल में भारी छूट प्राप्त कर सकता है।

सोलर सिस्टम के प्रयोग से पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी नागरिक अपना सहयोग प्रदान करते हैं। सोलर सिस्टम का प्रयोग अधिक से अधिक कर पर्यावरण में उपस्थित कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है, एवं हरित भविष्य की कल्पना की जा सकती है।

यह भी देखें:Eastman 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत, अब बिजली बिल की होगी छुट्टी

Eastman 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत, अब बिजली बिल की होगी छुट्टी

0 thoughts on “UTL सोलर पैनल की कीमत की जानें”

  1. I loved up to you’ll obtain performed right here. The comic strip is tasteful, your authored subject matter stylish. nonetheless, you command get got an shakiness over that you wish be delivering the following. sick unquestionably come more previously once more as exactly the same just about very regularly within case you protect this increase.

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें