सोलर वॉटर हीटर ख़राब होने के मिलते है ये 6 संकेत, जानें अभी

सोलर वाटर हीटर भी एक खराब होने वाला उपकरण है, लेकिन कोई भी उपकरण एक दिन अचानक खराब नहीं होता, धीरे-धीरे उसमें खराबी आती हैं तो चलिए जानते हैं सोलर वाटर हीटर खराब होने से पहले क्या-क्या संकेत देता है।

Published By News Desk

Published on

अगर भी अपने घरों में गर्म पानी की सुविधा के लिए सोलर वॉटर हीटर का उपयोग कर रहे है। तो इस्तेमाल करने के साथ-साथ आपका घरेलू सोलर वॉटर हीटर ख़राब होने वाला है। इस बात का भी आपको ध्यान रखना होगा। इसलिए आपको पता होना जरूरी है कि ऐसे कौन-कौन से संकेत हैं जो यह बताते हैं, कि आपका घरेलू सोलर वॉटर हीटर ख़राब होने वाला है। तो चलिए जानते हैं की जब सोलर वॉटर हीटर खराब होने लगता है तो क्या-क्या संकेत मिलते हैं।

घरेलू सोलर वॉटर हीटर ख़राब होने के 6 संकेत

यहाँ हमने आपको ऐसे 6 संकेत बताये हैं। जिनके द्वारा आपको पता चल जाता है की आपका घरेलू सोलर वॉटर हीटर ख़राब होने है। जिसके लिए आपको फिर कुछ जल्द रखरखाव की जरूरत होगी

ये 6 संकेत जो बताते हैं कि आपका घरेलू सोलर वॉटर हीटर ख़राब होने वाला है, देखें और अभी अपने सोलर हीटर की जांच करें

पानी को देर से गर्म करना

अगर आपका घरेलू सोलर वॉटर हीटर ठंडे अपनी को पहले के हिसाब से अब गर्म करने में अधिक समय लगा रहा है। या फिर पानी ज्यादा गर्म नहीं हो रहा है। तो सोलर वॉटर हीटर ख़राब होने का यह सबसे आम संकेत हैं। जिससे आपको पता चल जाता है। कि आपके वॉटर हीटर में कुछ खराबी हो सकती है।

पानी अधिक गर्म नहीं कर रहा है

जिस घरेलू सोलर वॉटर हीटर का आप उपयोग कर रहे है। यदि वह ठंडे पानी को सिर्फ गुनगुना कर हो रहा है। लेकिन ज्यादा गर्म नहीं कर पा रहा है। तो यह भी वॉटर हीटर में गड़बड़ी आने का संकेत है। इसलिए आपको अपने सोलर सिस्टम में लगे हुए ट्यूबों की जाँच करवानी होगी।

जल का बहाव कम हो जाए

सोलर वॉटर हीटर चाहे पानी सामान्य समय के भीतर अच्छी तरह से गर्म कर रहा है। लेकिन उसमें जल प्रवाह पहले जैसी तेज गति से नहीं हो रहा है। तो आपको समझ जाना चाहिए ,की वॉटर हीटर के पानी के बहाव में कुछ खराबी हो सकती है। यह समस्या ज्यादातर क में जमा तलछट ,रिसाव की वजह से हो जाती है जो गर्म पानी के प्रवाह को धीमा कर देता है।

यदि पानी में जंग का रंग आ रहा है

जब आपके सोलर वॉटर हीटर  के टैंक से जो पानी निकल रहा है। उसका रंग लाल या नारंगी है और पानी से धातु जैसी गंध आ रही है तो आप सर्विसमैन को बोलकर अपने सोलर वॉटर हीटर को चेक करवा सकते हैं। क्योंकि यह मुख्य रूप से जंग लगने का संकेत है जो आपके सौर वॉटर हीटर नष्ट कर लेता है।

सोलर वॉटर हीटर के आसपास पानी का जमा होना

सोलर वॉटर हीटर के आसपास यदि पानी जमा हो रहा है। तो यह संकेत आपके लिए टैंक में रिसाव का हो सकता है। जैसा की आप जानते है होंगे जब कोई धातु सौर ऊर्जा के तापमान से गर्म होती है। तो यह अधिक फ़ैल जाती है। जिस कारण भरे हुए टैंक से पानी गिरने लगता है जिसे ठीक करने के लिए आपको जल्द टंकी की मरम्मत करवानी पड़ेगी।

यह भी देखें:Solar Water Heater की वारंटी के बारे में जानें

Solar Water Heater की वारंटी के बारे में जानें

सोलर वाटर हीटर से आवाजे आना

यदि आपके सोलर वाटर हीटर से हीटर धात्विक की आवाजें सुनाई पड़ी रही है। तो यह संकेत भी वॉटर हीटर ख़राब होने का हो सकता है। जिसके लिए आपको सर्विसमैन को बोलकर जाँच करवाने की आवश्यकता होगी। सोलर वाटर हीटर से निकलने वाली यह ध्वनि हीटिंग तत्व पर तलछट बनाने के की वजह से भी हो सकती है।

सोलर वाटर हीटर से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

सोलर वॉटर हीटर का जीवनकाल कितना होता है?

यदि आप एक सोलर वॉटर हीटर का रखरखाव अच्छे से करते हैं। तो इनकी लाइफ लगभग 20 साल तक आराम से चल जाती है।

 क्या घरेलू सोलर वॉटर हीटर से पानी पीना सुरक्षित है?

सोलर वॉटर हीटर से गर्म किये गए पानी का उपयोग नहाने धोने के लिए करना सुरक्षित है। लेकिन इस पानी को पीने के लिए नहीं इस्तेमाल करना चाहिए।

सोलर वॉटर हीटर कैसे काम करता है?

एक सोलर वॉटर हीटर के अंदर पानी की एक टंकी लगी होती है। जिसका पानी सूर्य की मिलने वाली ऊर्जा के तापमान से गर्म होता है जिसे आप जरुरत पढ़ने पर उपयोग कर सकते हैं।

सोलर वाटर हीटर कितने का आता है?

एक घरेलू सोलर वाटर हीटर की कीमत 15,000 रूपए से शुरू और लगभग 55,000 रुपय तक होती है।

यह भी देखें:सोलर वाटर हीटर और गीजर में अंतर देखें, जानें क्यों बेहतर है Solar Water Heater लगवाना

सोलर वाटर हीटर और गीजर में अंतर देखें, जानें क्यों बेहतर है Solar Water Heater लगवाना

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें