नार्मल इन्वर्टर को बना देंगे सोलर इन्वर्टर ये Solar Charge Controller

Published By SOLAR DUKAN

Published on

ग्रिड पावर से प्राप्त होने वाले बिजली पर निर्भर रहने वाले नागरिक भारी बिजली बिल से परेशान रहते हैं। एवं ग्रिड से उत्पादित बिजली कोयले की सहायता से बनाई की जाती है। जिस से पर्यावरण में भारी मात्रा में प्रदूषण उत्पन्न होता है। ऐसे में सोलर सिस्टम के महत्व को समझते हुए नागरिकों ने इसे स्थापित किया है, यदि आपके घर में नॉर्मल इंवर्टर है तो आप भी उसे Solar Charge Controller की सहायता से सोलर इंवर्टर में बदल सकते हैं।

बिजली बिल को कम करने के लिए सोलर सिस्टम का प्रयोग किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आपको सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की जानकारी प्रदान की जाएगी। जिसके प्रयोग से आप घर में प्रयोग होने वाले साधारण से इंवर्टर को भी सोलर सिस्टम में जोड़ सकते हैं। एवं सौर ऊर्जा से प्राप्त होने वाले बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

नार्मल इन्वर्टर को बना देंगे सोलर इन्वर्टर ये Solar Charge Controller
नार्मल इन्वर्टर को बना देंगे सोलर इन्वर्टर ये Solar Charge Controller

Solar Charge Controller

सोलर चार्ज कन्ट्रोलर किसी भी सोलर सिस्टम में बैटरी में सोलर पैनल से आने वाली बिजली का प्रबंधन करता है। यह बैटरी को ओवरचार्ज जैसी समस्याओं से बचाता है। सोलर चार्ज कन्ट्रोलर दो अलग-अलग तकनीकों में बनते हैं, जो PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक है। MPPT तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर PWM की तुलना में अधिक महंगे होते हैं एवं यह अपनी कीमत के अनुसार उच्च प्रदर्शन भी करते हैं। कुछ सोलर चार्ज कन्ट्रोलर इस प्रकार हैं:

ASHAPOWER NEON- 80 

ASHAPOWER कंपनी का NEON- 80 (HV) ver. 7.7 MPPT तकनीक को सोलर चार्ज कन्ट्रोलर है। इसका प्रयोग 12v, 24v, 36v, एवं 48v की बैटरी को चार्ज करने में किया जाता है। यह सोलर चार्ज कन्ट्रोलर सभी प्रकार के सोलर पैनल के साथ सपोर्ट करता है। यह लेड एसिड, जैल टाइप, लिथियम एवं VRLA जैसी सभी बैटरियों पर कार्य करता है। यह चार स्टेज में कार्य कर बैटरी को लंबे समय तक लाइफ प्रदान करता है। इस सोलर इंवर्टर की रेटिंग 80 एम्पियर है। ASHAPOWER की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 19,599 रुपये हैं। एवं ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर यह 18,999 रुपये में उपलब्ध है। ASHAPOWER NEON- 80 

UTL Solar Charge Controller Hybrid SMU

ULT का r-MPPT Solar Management Unit 12V/24V 40A यह 40 एम्पियर की रेटिंग देने वाला SMU (Solar Management Unit) है। UTL एक प्रसिद्ध सोलर ब्रांड है। जो MPPT तकनीक का सोलर चार्ज इंवर्टर है। यह घरों में प्रयोग होने वाले इंवर्टर को सोलर इंवर्टर में परिवर्तित करता है। पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने वाला यह चार्ज कन्ट्रोलर 12v एवं 24v में औटोमेटिक रूप से वोल्टेज का चयन करता है। यह बैटरी में होने वाले दोषों से उसकी सुरक्षा करता हैं। UTL की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 5,952 रुपये है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर इसकी कीमत 6,399 रुपये है। UTL Solar Charge Controller Hybrid SMU

Smarten Prime+ 12/24V 50 A

Smarten ब्रांड द्वारा निर्मित Prime + सीरीज का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर Smarten Prime+ 12/24V 50 A है। इस सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की रेटिंग 50 एम्पियर है। यह MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर है। इसका प्रयोग 12 वोल्ट एवं 24 वोल्ट के सिस्टम के साथ किया जा सकता है। यह SMU, इंवर्टर एवं घरेलू बिजली की आपूर्ति के साथ संगत रूप से कार्य करता है, इसकी सोलर पैनल की क्षमता 12 वोल्ट बैटरी के लिए 500 वाट एवं 24 वोल्ट बैटरी के साथ 1 किलोवाट है। इस सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर 6,300 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह 10,500 रुपये में उपलब्ध है। Smarten Prime+ 12/24V 50 A

Smarten Savior PWM 12/24V 50 A

Savior सीरीज में स्मार्टन कंपनी द्वारा Smarten Savior PWM 12/24V 50 A सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लांच किया गया है। यह सोलर चार्ज कन्ट्रोलर PWM तकनीक में बना है। इस सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की रेटिंग 50 एम्पियर है। यह अधिकतम 2 लेड एसिड बैटरियों को चार्ज करने में सहायक है, यह 24 वोल्ट के इंवर्टर पर 1500 वाट के सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन पर 3,999 रुपये हैं एवं फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3,330 रुपये है। Smarten Savior PWM 12/24V 50 A

निष्कर्ष

उपर्युक्त सोलर चार्ज कन्ट्रोलर का प्रयोग कर आप अपने सोलर सिस्टम में सामान्य इंवर्टर को भी सोलर इंवर्टर में बदल सकते हैं। ये सोलर चार्ज कन्ट्रोलर सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को मात्रा को नियंत्रित करते हैं एवं जोड़े गए उपकरणों को रेटिंग के अनुसार ही एक समान दर से प्रदान करते हैं।

ये सोलर सिस्टम को सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं, वर्तमान में आधुनिक सोलर इंवर्टर के भीतर ही सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगे हुए होते हैं। जिस सोलर इंवर्टर में MPPT तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगे होते हैं उसकी कीमत स्वतः ही अधिक होती है। वे उच्च प्रदर्शन भी उपभोक्ता को प्रदान करते हैं, सोलर सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं एवं इनसे उपभोक्ता ग्रिड की बिजली को निर्भरता को काम कर देता हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें