अब 0% Interest कि EMI पर लगाएं इस कंपनी का 3KW का on grid सोलर पैनल सिस्टम

इस कंपनी द्वारा निकाला गया है यह ख़ास ऑफर! अब ज़ीरो इंटरेस्ट की EMI पर लगवा सकते हैं 3KW का on grid सोलर पैनल सिस्टम, आइए इस पूरी जानकारी को जानते हैं।

Published By News Desk

Published on

अब 0% Interest कि EMI पर लगाएं इस कंपनी का 3KW का on grid सोलर पैनल सिस्टम
अब 0% Interest कि EMI पर लगाएं इस कंपनी का 3KW का on grid सोलर पैनल सिस्टम

Loom Solar 3KW On Grid Solar System: क्या आप बिजली के बढ़ते बिलों और बार-बार बिजली कटौती की समस्या से परेशान हैं तो चिंता ना करें आपके लिए सोलर सिस्टम एक बेहतरीन समाधान है। बाजार में विभिन्न प्रकार की सोलर पैनल कंपनियां हैं, ये कंपनियां समय समय पर बेहतरीन ऑफर निकालती रहती है। अब आप सोलर पैनल खरीदने के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं। ये सुविधा कई बैंक एवं वित्तीय कंपनियां उपलब्ध करा रही है। इसके अतिरिक्त कई सोलर पैनल कंपनियां EMI सुविधा भी दे रही हैं।

सोलर सिस्टम खरीदने के लिए यदि आपके पास इतनी राशि नहीं है तो आप EMI के माध्यम से आसानी से बिना किसी इंटरेस्ट को जमा किए सोलर पैनल खरीद सकते हैं। हम आपको इस लेख में 3KW का on grid लूम सोलर पैनल सिस्टम के बारे में बताने जा रहें हैं जिसका ऑफर कुछ सीमित समय के लिए निकाला गया है। आप इस ऑफर का लाभ लेकर अपने घर सोलर सिस्टम लगाकर बिजली आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- वारी 1 किलोवाट सोलर पैनल- भारत की टॉप सोलर कंपनी Waaree के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने होगा इतना खर्चा

3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम

लूम सोलर कंपनी द्वारा कई प्रकार सोलर पैनल बनाए जाते हैं जिनमे 3kw का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम भी आता है। इस सिस्टम की कीमत 1,80,000 रूपए है। लेकिन कई लोगों के पास इतनी राशि नहीं होती है जिससे वे इस सोलर सिस्टम को खरीद सके। लेकिन यदि आप इस समय सोलर सिस्टम लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर ऑफर है है आप अभी कंपनी के इस तीन किलोवाट के सिस्टम को जीरो इंटरेस्ट पर प्राप्त कर सकते हैं।

आप लूम सोलर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.loomsolar.com के माध्यम से विभिन्न बैंकों एवं फाइनेंशियल कंपनियों के तहत सोलर पैनल ले सकते हैं। लूम सोलर की वेबसाइट पर बजाज फिनसर्व का विकल्प दिया गया है। आप EMI में भुगतान करके तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम खरीद सकते हैं /

यह भी देखें:सोलर पैनल से मोबाइल कैसे चार्ज करें: सोलर पैनल मोबाइल चार्जर की कीमत देखें

सोलर पैनल से मोबाइल कैसे चार्ज करें: सोलर पैनल मोबाइल चार्जर की कीमत देखें

सोलर पैनल की राशि जमा करने के लिए EMI

खास बात तो यह है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार EMI करवा सकते हैं आपको इसमें किसी भी प्रकार के ब्याज देने की आवश्यकता नहीं है।

अगर आप 3 EMI कराते हैं तो आपको महीने में 60,000 रूपए राशि जमा करनी है। वही आप 6 EMI करवाकर सोलर पैनल खरीदते हैं तो आपको महीने में 30,000 रूपए जमा करने होंगे। इसके साथ ही आप 9 EMI करवाकर महीने में 20,000 रूपए जमा कर सकते हैं तथा 12 EMI करके 15000 महीने में जमा करके आसानी से सोलर पैनल खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मात्र ₹1,230 में पूरा सोलर पैकेज, आज ही लगवाएं सोलर पैनल

3kw के ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम की कीमत क्या है?

बाजार में इस सोलर पैनल की कुल कीमत लगभग 1,80,000 रूपए है। आप EMI के माध्यम से इसे कम कीमत पर लगवा सकते हैं। इस प्रकार से आप आसानी से 3kw का सोलर सिस्टम लगाकर अपने घर के सभी उपकरण मुफ्त में चला सकते हैं और बिजली बिल के खर्चे को कम कर सकते हैं। सोलर पैनल से जुड़ी और जानकारी जानने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

यह भी देखें:छत पर फ्री में लगेंगे सोलर पैनल, 15 साल कंपनी करेगी रखरखाव, जानें कहाँ होगा लाभ

छत पर फ्री में लगेंगे सोलर पैनल, 15 साल कंपनी करेगी रखरखाव, जानें कहाँ होगा लाभ

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें