INA सोलर ने इक्विटी शेयर से जमा किए 402 करोड़ रुपये, पूरी डिटेल देखें

भारत में सोलर उपकरणों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध आईएनए सोलर इक्विटी शेयर के माध्यम से 402 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। जिसके प्रयोग से राजस्थान में सोलर पैनल यूनिट लगाई जाएगी।

Published By News Desk

Published on

INA सोलर ने इक्विटी शेयर से जमा किए 402 करोड़ रुपये, पूरी डिटेल देखें
INA सोलर

भारत में सोलर एनर्जी से बिजली उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं, देश की नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई राज्यों में प्लांट लगाए गए हैं। भारत में सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली अनेक कंपनियां हैं, इनमें से INA सोलर (इन्सुलेशन एनर्जी लिमिटेड) एक प्रसिद्ध कंपनी है, जो आम नागरिकों को बिजली बिल से राहत प्रदान करने के लिए अच्छी क्वालिटी के सोलर पैनल प्रदान करती है।

INA सोलर ने इक्विटी शेयर से जमा किए 402 करोड़ रुपये

हाल ही में सोलर सेक्टर से जुड़ी इंसुलेशन एनर्जी लिमिटेड (INA Solar) कंपनी ने प्रीफेंसियल इक्विटी शेयर इश्यू के माध्यम से 402 करोड़ रुपये जमा किए हैं। इस राशि का प्रयोग कर कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर को मजबूत करने में कर सकती है, ऐसे में देश की नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाने में भी यह अधिक सहायक हो सकती है, और कंपनी की ऊर्जा उत्पादन की क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को भी बढ़िया लाभ प्राप्त हो सकता है।

INA सोलर के चेयरमैन का स्टेटमेंट

कंपनी के चैयरमैन मनीष गुप्ता और एमडी विकास जैन द्वारा इक्विटी इश्यू के माध्यम से जमा की गई राशि के लिए निवेशकों को आभार व्यक्त किया है। इनके द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार इस राशि का प्रयोग करके INA सोलर राजस्थान में सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माण इकाई की स्थापना करेगी, जिस से देश की नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। कंपनी द्वारा मेड इन इंडिया सोलर उत्पादों का निर्माण किया जाता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह सोलर कंपनी देश की टॉप सोलर कंपनियों में से एक है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों (BIS, IEC एवं ALMN) प्राप्त हैं। कंपनी द्वारा देश में चल रही सोलर योजनाओं जैसे पीएम सूर्य घर मफुट बिजली योजना, पीएम कुसुम योजना, जल जीवन मिशन एवं BSNL प्रोजेक्ट के लिए काम किया जाता है। इनके द्वारा बनाए गए उपकरण कुशलतापूर्वक कार्य करने के लिए जाने जाते हैं।

यह भी देखें:एक बार लगाएं सोलर पंप, बिजली के बिल आना हो जाएगा बंद

एक बार लगाएं सोलर पंप, बिजली के बिल आना हो जाएगा बंद

INA सोलर की सोलर एनर्जी से जुड़ी योजनाएं एवं शेयर की जानकारी

INA सोलर द्वारा देश में सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट स्थापित किए जा रहे हैं, इनमें से जयपुर (राजस्थान) में कंपनी द्वारा 3GW क्षमता का विस्तार करने का काम किया जा रहा है। इन प्रोजेक्ट के माध्यम से कंपनी 4GW से ज्यादा सोलर पैनल क्षमता के साथ देश में सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनियों में शामिल हो जाएगी। मार्च 2025 तक इनके द्वारा 12 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष एल्युमीनियम फ्रेम निर्माण इकाई को स्थापित करने का प्लान बनाया गया है।

कंपनी द्वारा इक्विटी इश्यू के माध्यम सोलर एनर्जी की क्षमता को बढ़ाने के लिए निर्माण इकाइयों की स्थापना एवं उन्हें विकसित किया जाएगा। मार्च 2026 तक कंपनी 1.5GW क्षमता के सोलर सेल के निर्माण की सुविधा को भी स्थापित कर सकती है। कंपनी का मार्केट कैप 7,895 करोड़ रुपये हैं, बीते 52 हफ्तों में शेयर की सबसे अधिक कीमत 3,979.85 रुपये एवं सबसे कम कीमत 425 रुपये रही है। 17 अक्टूबर को यह शेयर 3,833.65 रुपये पर ओपन हुआ है।

यह भी देखें:फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से डिजाइन करें घर को, पाएं फ्री बिजली

फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से डिजाइन करें घर को, पाएं फ्री बिजली

0 thoughts on “INA सोलर ने इक्विटी शेयर से जमा किए 402 करोड़ रुपये, पूरी डिटेल देखें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें