200 वाट सोलर पैनल खरीदने की कीमत देखें, जानें पूरी जानकारी

भारत में सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय करने वाले आग-अलग ब्रांड हैं, इन पैनल का प्रयोग कर के घर में एक कुशल सोलर सिस्टम को जोड़ा जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

200 वाट सोलर पैनल खरीदने की कीमत देखें, जानें पूरी जानकारी
200 वाट सोलर पैनल

भारत में सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने की प्रचुर संभावनाएं हैं, सोलर पैनल का प्रयोग कर सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन किया जाता है। सोलर एनर्जी का प्रयोग कर बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 200 वाट सोलर पैनल (200Watt Solar Panel) का प्रयोग कर घर के लिए एक बढ़िया सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम किया जा सकता है।

200 वाट सोलर पैनल

200 वाट सोलर पैनल के द्वारा हर दिन 1 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है। यदि सिर्फ एक पैनल का प्रयोग किया जाए तो ऐसे में बिजली की सामान्य जरूरतों को ही पूरा कर सकते हैं। और यदि कई सारे पैनल का प्रयोग कर एक बड़ा सोलर सिस्टम स्थापित करें तो आसानी से पूरे घर के लोड को चला सकते हैं। भारत में सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय करने वाली कई कंपनियां हैं, इनमें से कुछ कंपनियों के पैनल की कीमत की जानकारी आगे दी गई है।

लूम सोलर 200W सोलर पैनल

लूम सोलर देश में पैनल का एक प्रसिद्ध ब्रांड है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल को ऑनलाइन माध्यम से 6,960 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक मोनोक्रिस्टलाइन तकनीक में बना पावरफुल पैनल है, इस पैनल में A+ ग्रेड वाले सोलर सेल लगे होते हैं। इस पैनल पर 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी प्रदान की जाती है। इस पैनल के द्वारा 9.50 एम्पियर करंट प्राप्त की जा सकती है।

सोलर यूनिवर्स इंडिया 200W सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर यूनिवर्स द्वारा बनाए गए 200 वाट क्षमता के सोलर पैनल को ऑनलाइन माध्यम से 8,139 रुपये में खरीद सकते हैं। यह पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक में बना पैनल है, जो कि पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। इस पर निर्मातर को 5 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

यह भी देखें:Green Earth के तहत Indian Railway ने पहली बार इंस्टॉल किया फ्लोटिंग सोलर प्लांट

Green Earth के तहत Indian Railway ने पहली बार इंस्टॉल किया फ्लोटिंग सोलर प्लांट

स्मार्टन 200W सोलर पैनल

Smarten एक विश्वसनीय सोलर ब्रांड है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल को 8,334 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस पैनल में लगे सोलर सेल की दखट 20.20% से अधिक रहती है। यह मोनो PERC तकनीक का सोलर पैनल है, जो कुशल प्रदर्शन करने में सक्षम रहता है।

विक्रम 200 वाट सोलर पैनल

विक्रम सोलर द्वारा बनाएं गए 200 वाट सोलर पैनल को 13,8500 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक में बना हुआ है। इस पैनल पर निर्माता द्वारा ग्राहक को 25 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

इस प्रकार खरीदें सोलर पैनल

सोलर पैनल को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं, यदि ऑर्डर करने के बाद पैनल में किसी प्रकार की खराबी हो तो उसे तुरंत ही रिटर्न कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से पैनल खरीदने पर ग्राहक को बढ़िया डिस्काउंट प्राप्त होता है। ऐसे में आसानी से सोलर पैनल को खरीदकर बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:इस सोलर एनर्जी स्टॉक ने 4 महीने में दिया 965 पर्सेंट का रिटर्न, अब बोनस शेयर की मंजूरी

इस सोलर एनर्जी स्टॉक ने 4 महीने में दिया 965 पर्सेंट का रिटर्न, अब बोनस शेयर की मंजूरी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें