बाइफेशियल सोलर पैनल खरीदने से पहले जानें ये बातें

बाइफेशियल सोलर पैनल आज के समय में सोलर पैनल की एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है, इसके द्वारा ज्यादा बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

बाइफेशियल सोलर पैनल खरीदने से पहले जानें ये बातें
बाइफेशियल सोलर पैनल

सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी को लगातार ही विकसित किया जा रहा है, आज के समय में बाइफेशियल सोलर पैनल (Bifacial Solar Panel) आधुनिक तकनीक के पैनल है। इन पैनल का प्रयोग करने पर अन्य सोलर पैनल की तुलना में अधिक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। ये सोलर पैनल उच्च दक्षता के होते हैं, इनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इनके द्वारा दोनों ओर से ही बिजली का उत्पादन किया जाता है।

बाइफेशियल सोलर पैनल

बाइफेशियल सोलर पैनल का प्रयोग करके सामने की ओर से सूर्य के डायरेक्ट प्रकाश से और पीछे की ओर से Albedo लाइट (सूर्य का परावर्तित प्रकाश) से बिजली का उत्पादन किया जाता है। इस प्रकार के सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए कम जगह की जरूरत पड़ती है। इन सोलर पैनल को अगर सही से स्थापित किया जाए तो ये पैनल अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

बाइफेशियल पैनल का प्रयोग वे यूजर कर सकते हैं, जिनके पास सोलर पैनल की स्थापना के लिए वह स्थान हो जहां अच्छे से परावर्तित प्रकाश प्राप्त हो सके। अगर आपके छत पर ऐसा स्थान है तो आप इस प्रकार के पैनल को लगा सकते हैं।

Bifacial Solar Panel की विशेषताएँ

  • ड्यूल-साइड जेनरेशन: इस प्रकार के पैनल में यूज होने वाले सेल नॉन-जंक्शन होते हैं, ऐसे में ये दोनों तरह से बिजली बनाते हैं।
  • Albedo Effect: पीछे की ओर से ये सोलर पैनल बिजली बनाने में सक्षम होते हैं, ऐसे में जरूरी है कि बैकग्राउन्ड में सफेद रंग हो, तो ये बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
  • पैनल में विकल्प: ये पैनल मोनो और पॉली द्वारा प्रकार के उपलब्ध होते हैं, बाइफेशियल सोलर पैनल में फुल सेल और हाफ कट सेल वाले विकल्प भी उपलब्ध हैं।
  • पारदर्शी बैकशीट: इस प्रकार के पैनल में पारदर्शी बैकशीट का प्रयोग होता है, ऐसे में रोशनी सेल तक पहुँच जाती है।

बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल की की कीमत अन्य सोलर पैनल से थोड़ी ज्यादा होती है। यदि पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार का सोलर पैनल 30-32 रुपये प्रति वाट में मिल रहा हो, तो बाइफेशियल प्रकार के पैनल की कीमत 35-36 रुपये तक हो सकती है। सोलर पैनल की कीमत ब्रांड और ग्राहक के स्थान पर भी निर्भर करती है।

यह भी देखें:ये हैं सबसे सस्ते Solar Energy Stocks, प्राइस लिस्ट देखें, क्या आपने किया इन्वेस्ट?

ये हैं सबसे सस्ते Solar Energy Stocks, प्राइस लिस्ट देखें, क्या आपने किया इन्वेस्ट?

बाइफेशियल पैनल लगाने की प्रक्रिया

इस प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग करने से ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। सोलर पैनल को सही से लगाने के लिए इसे सही से स्थापित करना चाहिए। ऐसे में पैनल और सतह से उचित दूरी पर स्थापित करना चाहिए, जिससे सही से रोशनी पैनल को प्राप्त हो सकती है। सोलर सिस्टम को मजबूती से लगाने के लिए माउंटिंग स्ट्रक्चर का प्रयोग करना चाहिए।

इस प्रकार के आधुनिक सोलर पैनल का प्रयोग करने से कुशल सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। ऐसे पैनल पर निर्माता ब्रांड द्वारा ज्यादा समय की वारंटी प्रदान की जाती है, इस प्रकार के पैनल में किया गया निवेश समझदारी का निवेश कहा जाता है।

यह भी देखें:अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें