पतंजलि 2kW सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ लगाएं सस्ते में

पतंजलि के सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के आप अपने घर में सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं। सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

पतंजलि 2kW सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ लगाएं सस्ते में
पतंजलि 2kW सोलर सिस्टम

पतंजलि 2kW सोलर सिस्टम (Patanjali 2kW Solar System) में लगे सोलर पैनल से प्रतिदिन 10 यूनिट तक बिजली जनरेट की जा सकती है। अगर आपके घर में हर दिन बिजली की खपत 10 यूनिट तक रहती है तो आप इस सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं। सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के बाद यूजर को कई प्रकार से लाभ प्राप्त होते हैं।

पतंजलि 2kW सोलर सिस्टम लगाने में खर्चा

एक सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, सोलर बैटरी और अन्य उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में सोलर पैनल के प्रकार के आधार पर कुल खर्चा निर्धारित होता है। पतंजलि द्वारा मुख्यतः दो प्रकार के पैनल बनाए जाते हैं, जिनके आधार पर होने वाला खर्चा इस प्रकार रहता है:-

  • 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 60 हजार रुपये
  • Patanjali PRE 2500 Inverter- 8,500 रुपये
  • 2 सोलर बैटरी (150Ah)- 24 हजार रुपये
  • अन्य खर्च- 10 हजार रुपये
  • कुल खर्च-1.025 लाख रुपये

यदि आपके द्वारा उच्च दक्षता के मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग सिस्टम में किया जाए तो ऐसे में कुल खर्चा 1.20 लाख रुपये तक हो सकता है।

पतंजलि 2kW सोलर सिस्टम में इंवर्टर

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

पतंजलि द्वारा PWM एवं MPPT तकनीक के इंवर्टर का निर्माण किया जाता है, इनमें MPPT तकनीक एडवांस है, इसलिए यह महंगी रहती है। Patanjali PRE 2500 Inverter एक PWM तकनीक का इंवर्टर है, इस पर कंपनी ने यूजर को 2 साल की वारंटी प्रदान की है।

पतंजलि 2kW सोलर सिस्टम में बैटरी

बिजली का बैकअप रखने के लिए बैटरी को सिस्टम में जोड़ सकते हैं, बैटरी वाले सिस्टम को ऑफग्रिड सोलर सिस्टम कहा जाता है। बिजली की जरूरत के अनुसार बैटरी का चयन कर सकते हैं। पतंजलि द्वारा बनाई गई बैटरी लेड एसिड प्रकार की होती है, जो अलग-अलग क्षमता में उपलब्ध रहती है। इन बैटरियों पर 5 साल की वारंटी दी गई है।

यह भी देखें:TATA सोलर पैनल की कीमत 2024, पूरी डिटेल देखें

TATA सोलर पैनल की कीमत 2024, पूरी डिटेल देखें

पतंजलि के सोलर पैनल

पतंजलि द्वारा 50 वाट से 450 वाट क्षमता के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है, जबकि आधुनिक तकनीक के मोनो PERC सोलर पैनल में 350 वाट से 380 वाट क्षमता के पैनल उपलब्ध रहते हैं। पैनल का चयन यूजर अपने हिसाब से कर सकते हैं। सोलर पैनल ही बिजली बनाने का काम करते हैं।

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

केंद्र एवं राज्य सरकार अपने-अपने हिसाब से सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती है, केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का आवेदन कर आप सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक की क्षमता के ऑनग्रिड सिस्टम को लगाने पर नागरिकों को सब्सिडी दी जाती है। 2kW के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 60 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

सरकार नागरिकों को सोलर एनर्जी के उपयोग को करने के लिए सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रेरित कर रही है, सोलर पैनल पर्यावरण को बचाने में सहायक होते हैं, ये कोई प्रदूषण नहीं करते जिससे कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने में मदद मिलती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:4kW का बिना बैटरी वाला सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, देखें पूरी जानकारी

4kW का बिना बैटरी वाला सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, देखें पूरी जानकारी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें