आज के समय में अधिकांश ऐसे प्रतिष्ठान होते हैं, जहां सिर्फ दिन के समय बिजली की आवश्यकता होती है, ऐसे में बिना बैटरी के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। ऐसे सोलर सिस्टम ऑनग्रिड सोलर सिस्टम (On-grid Solar System) कहे जाते हैं। यदि ऐसे प्रतिष्ठानों पर अधिक लोड लेने वाले उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, तो ऐसे में बिना बैटरी के 5 kw सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। जिस से उचित मात्रा में बिजली का निर्माण कर अधिक लोड लेने वाले उपकरणों को चलाया जा सकता है।
5 किलोवाट के सोलर सिस्टम द्वारा मौसम के अनुकूल होने पर प्रतिदिन लगभग 25 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ साझा किया जाता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम ऐसे स्थानों पर स्थापित करना चाहिए, जहां बिजली की कटौती बहुत कम होती है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में पावर बैकअप नहीं किया जा सकता है, इसलिए ऐसे सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं होता है।

इस लेख में देखें
बिना बैटरी का 5 kw सोलर सिस्टम
5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम द्वारा निर्मित होने वाली 25 यूनिट बिजली से सभी उपकरणों को संचालित कर सकते हैं। ऐसे में आवश्यक है, कि उचित रेटिंग के उपकरणों का प्रयोग कर सोलर सिस्टम को स्थापित करें। एक ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, सोलर चार्ज कन्ट्रोलर एवं नेट मीटर का प्रयोग मुख्यतः किया जाता है। इस सोलर सिस्टम से उपभोक्ता को सबसे बड़ा लाभ यह प्राप्त होता है कि उसे इलेक्ट्रिक ग्रिड बिजली के बिल में छूट प्राप्त होती है। 5 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करने में लगभग 2 लाख से 3 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।
बिना बैटरी के 5 kw सोलर सिस्टम की कुल कीमत
5 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करने में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त नेट-मीटर, वायरिंग, लाइटनिंग अरेस्टर, अर्थिंग आदि का अन्य खर्चा भी सम्मिलित होता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम में सुरक्षा एवं दक्षता को सुनिश्चित किया जाता है। 5 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाले खर्चा निम्न प्रकार से हो सकता है:-
यदि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करें तो-
- 5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत- 1,50,000 रुपये
- सोलर इंवर्टर की कीमत- 40,000 रुपये
- अतिरिक्त खर्चा- 30,000 रुपये
- कुल खर्चा- 2,20,000 रुपये
यदि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करें तो-
- 5 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत-1,75,000 रुपये
- सोलर इंवर्टर की कीमत- 50,000 रुपये
- अतिरिक्त खर्चा- 30,000 रुपये
- कुल खर्चा- 2,55,000 रुपये
ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी
केंद्र सरकार द्वारा ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ऐसे में ऑनग्रिड सोलर सिस्टम की स्थापना करने पर सरकारी सब्सिडी का आवेदन कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकता है। केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना को शुरू किया गया है, इस योजना के अंतर्गत देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम पर 78,000 रुपये की सब्सिडी नागरिक को प्रदान की जाती है।
5 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत
सोलर पैनल सभी प्रकार के सोलर सिस्टम में सबसे महत्वपूर्ण उपकरण होता है, सोलर पैनल के द्वारा ही सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को बिजली के रूप में परिवर्तित किया जाता है। सोलर पैनल मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं, जिन्हें पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के नाम से जाना जाता है। जिनका प्रयोग उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुरूप कर सकते हैं। बाजार में सोलर पैनल का निर्माण करने वाले अनेक ब्रांड उपलब्ध हैं। जो उच्च दक्षता के सोलर पैनल निर्मित करते हैं। इन सोलर पैनल की औसतन कीमत इस प्रकार हो सकती है:-
- 5 किलोवाट क्षमता के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये हो सकती है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खराब मौसम या कम धूप में बिजली का उत्पादन नहीं करते हैं। इन्हें स्थापित करने के लिए अधिक स्थान की आवश्यकता होती है, इस प्रकार के सोलर पैनल की कीमत कम होती है, इसलिए इनका प्रयोग सबसे अधिक सोलर प्लांटों में किया जाता है।
- 5 किलोवाट क्षमता के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये हो सकती है। ये उच्च दक्षता के सोलर पैनल होते हैं। इनका प्रयोग कर कम धूप में भी बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इसलिए इन सोलर पैनल की कीमत अन्य सोलर पैनल की तुलना में अधिक होती है।
बिना बैटरी के 5 kw सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर
किसी भी प्रकार के सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर का कार्य सोलर पैनल से निर्मित होने वाली DC दिष्ट धारा को AC प्रत्यावर्ती धारा बदलना है। सोलर पैनल मुख्य रूप से PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक में बाजार में उपलब्ध रहते हैं। PWM तकनीक के द्वारा सोलर पैनल से निर्मित बिजली की करंट को नियंत्रित किया जाता है। MPPT एक आधुनिक तकनीक है, जिसके माध्यम से सोलर पैनल से निर्मित बिजली की करंट एवं वोल्टेज दोनों को नियंत्रित किया जा सकता है।
5 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में ग्रिड टाई सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है। अपनी आवश्यकता एवं बजट के अनुसार इस प्रकार के सोलर इंवर्टर का चयन कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले सोलर इंवर्टर द्वारा 5 Kw तक के लोड को आसानी से चलाया जा सकता है। बाजार में उपलब्ध Luminous के 5 kw Single Phase Solar on Grid Inverter का प्रयोग अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 45,000 रुपये है। आप अन्य ब्रांड के 5 किलोवाट क्षमता के सोलर इंवर्टर भी खरीद सकते हैं, इनकी कीमत 50,000 रुपये तक हो सकती है।
इस प्रकार उपर्युक्त लेख के माध्यम से आप बिना बैटरी के 5 kw सोलर सिस्टम की कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके द्वारा पर्यावरण के अनुकूल रहकर बिजली का उत्पादन किया जाता है। जिस से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। यह पर्यावरण को सुरक्षित रखने का कार्य करता है, जिससे हरित भविष्य की कल्पना की जा सकती है। सोलर सिस्टम को स्थापित कर आने वाले 20 से 25 सालों तक सोलर पैनल से निर्मित बिजली का लाभ प्राप्त कर सकता है। और बिजली बिल में छूट प्राप्त कर सकता है।
Mujhe solar panel lagana hai
I am interested in solar system please send me detailed.
I want to install 3kw Solar panel system.
We should give relaxation to schools universities because they have huge rooftops.government must plan for it.
I constantly emailed this blog post page to all my friends,
as if like to read it then my friends will too.
I m interested in solar panel
Want 6kv on grid solar system
Full knowledge about 5kva solar system. You have given avairness about the solar system.