12 Kw सोलर सिस्टम लगाने में होगा बस इतना खर्चा, बिजली हो जाएगी फ्री

12 Kw सोलर सिस्टम की कीमत सोलर पैनल के प्रकार पर निर्भर करती है, यहाँ से आप देख सकते हैं की अलग-अलग कंपनियों के सोलर पैनल की क्या कीमत है।

Published By News Desk

Published on

12 Kw सोलर सिस्टम लगाने में होगा बस इतना खर्चा, बिजली हो जाएगी फ्री
12 Kw सोलर सिस्टम

आज के समय में सौर ऊर्जा का उपयोग काफी हद तक बढ़ चुका है। इसलिए हर कोई व्यक्ति अपने घर में सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों का उपयोग करना चाहते है। ताकि वह भी सौर ऊर्जा का लाभ उठा सकें और उसके साथ-साथ बचत भी कर सकें। इसलिए आजकल लोग अपने घरों में बड़े सोलर सिस्टम लगवाने की सोचते है। इसमें केवल शुरू में थोड़ा खर्चा करना होता है।

यह भी देखें: Solar Light System: सोलर लाइट सिस्टम, कार्यविधि और लागत

12 Kw सोलर सिस्टम की कीमत बैटरी के साथ

तो दोस्तों आप सभी यह तो जानते ही होंगे की आज कल बाजारों में ऐसी कई कंपनियां है जो की सोलर सिस्टम का बेचने का कार्य करती है। इसलिए हर किसी कंपनी के अलग-अलग प्राइस हो सकते है। इसलिए हम आप सभी को यहाँ पर कुछ कंपनियों के प्राइस और उनके कुछ फीचर्स के बारे में बताने वाले है। इसलिए यह जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

यह भी देखें:अब 0% Interest कि EMI पर लगाएं इस कंपनी का 3KW का on grid सोलर पैनल सिस्टम

अब 0% Interest कि EMI पर लगाएं इस कंपनी का 3KW का on grid सोलर पैनल सिस्टम

कंपनीसोलर पैनल का प्रकारसोलर पैनल की कीमत (प्रति वॉट)12 kW सोलर सिस्टम की कीमत (लगभग)
टाटा सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹31₹3,72,000
लुमिनस सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹32₹3,84,000
हैवेल्स सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹32₹3,84,000
पतंजलि सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹32₹3,84,000
सुकम सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹30₹3,60,000
विक्रम सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000
वारी सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000
अदानी सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000
जैक्सन सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000
लुबी सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000

12 Kw Solar System के लाभ क्या-क्या है?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

वैसे तो आप सभी यह जानते है की इसके बहुत से लाभ होते है। तो इसलिए 12 Kw Solar System से होने वाले लाभ के बारे में हम आपको यहाँ पर बताने वाले है। इसलिए यह जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़िए।

  • बिजली की बचत: आप सभी यह तो जानते है की सोलर सिस्टम पूर्ण रूप से सूर्य के प्रकाश पर निर्भर करता है। इसमें बिलकुल भी बिजली का उपयोग नहीं होता है। लेकिन इसकी मदद से बिजली जरूर उत्पन्न होती है। यानी के इससे बिजली की बचत होती है। जिसके कारण बिजली के बिल में काफी बचत होती है।
  • विश्वसनीय बिजली: आप सभी को यह भी बता दे की 12 Kw सोलर सिस्टम किसी भी घर के लिए काफी होता है और यह बिजली के कटौती के समय में घर को पर्याप्त बिजली प्रदान करता है। जिसकी मदद से आपके घर में हमेशा बिजली का श्रोत बना रहता है।
  • पर्यावरण अनुकूल: आप सभी यह जानते है की सोलर सिस्टम पूर्ण रूप से सूर्य के प्रकाश पर निर्भर करता है और इसको चलाने के लिए किसी भी अन्य ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए यह पर्यावरण को किसी भी प्रकार से पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचा सकता है।
  • अधिक मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं है – सोलर सिस्टम का अन्य लाभ यह भी है की आपको इसकी अधिक रखरखाव करने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दे की इसको अधिक मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं होती है।

सोलर से संबंधित अन्य लेख:

यह भी देखें:Havells 2 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, 10 यूनिट बिजली हर दिन बचाएं

Havells 2 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, 10 यूनिट बिजली हर दिन बचाएं

3 thoughts on “12 Kw सोलर सिस्टम लगाने में होगा बस इतना खर्चा, बिजली हो जाएगी फ्री”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें