Solar Light Price: सोलर लाइट की कीमत

Published By SOLAR DUKAN

Published on

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की आज के समय में लगभग सभी लोगों के घरों में बिजली का उपयोग किया जाता है। जिसके कारण लोगों का बिजली का बिल काफी अधिक आता है। अधिक बिजली बिल आना सभी के लिए समस्या है। तो इसी को ध्यान में रखते हुए आजकल लोगों ने अपने घरों में सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट का उपयोग करने लगे है। जिससे उनको बहुत से लाभ मिलते है। आजकल बाजारों में कई प्रकार की सोलर लाइट उपलब्ध होती है। जिनके अलग-अलग प्राइस होते है। अगर आप भी अपने घर में सोलर लाइट लगवाने की सोच रहे है और अगर आप Solar Light Price के बारे में जानना चाहते है? तो उसके लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

Solar Light Price
Solar Light Price : सोलर लाइट की कीमत

क्योंकि इस लेख में हमने Solar Light के बारे में कई अन्य जानकारी प्रदान की हुई है। जैसे की – Solar Light क्या होती है ?, Solar Light Price क्या है?, इसके लाभ एवं यह कैसे काम करती है? आदि जैसी कई अन्य जानकारियां। इसलिए अगर आप भी इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़िए।

यह भी पढ़िए: Best Solar Light for Home: घरों के लिए सबसे अच्छी सोलर लाइट

Solar Light क्या होती है ?

आप सभी को यह बता दे की सोलर लाइट उसको कहा जाता है। जो लाइट ऊर्जा से चलती है। उसी को सोलर लाइट कहा जाता है। आज के समय में इस प्रकार की लाइट्स काफी ट्रेंडिंग है। क्योंकि इससे लोगों को बहुत से लाभ प्राप्त होते है। क्योंकि यह पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालित होती है। यह लाइट काफी सुरक्षित, लाभदायक एवं प्रदूषण मुक्त है। इस प्रकार की लाइट दिन के समय में सूर्य के प्रकाश की मदद से चार्ज होती है। उसके बाद अँधेरा होने पर यह लाइट खुद से जलने लग जाती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

अगर आप अपने घर में सोलर लाइट लगवाने की सोच रहे है। तो आपका यह निर्णय बिलकुल सही है। क्योंकि इससे आपको बहुत से लाभ होंगे। लेकिन इससे पहले आप सभी का यह जान लेना आवश्यक है की कौन सी Solar light का प्राइस कितना है ? इसके बारे में हमने यहाँ पर जानकारी प्रदान की गयी है। इसलिए यह जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

Solar Light के प्रकार

दोस्तों सोलर लाइट लगवाने से पहले आप यह जान ले की आखिर सोलर लाइट कितने प्रकार की होती है। जिसकी मदद से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लाइट का चयन कर सकते है। इसलिए यह जानने के लिए दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

आप सभी को यह बतादे की सोलर कई प्रकार की होती है। जिनके नाम कुछ निम्न प्रकार है :-

यह भी देखें:Electrower 1KVA Lithium PCU: बिना बैटरी बिना बिजली बिना मेंटेनेंस चलाए घर का पूरा लोड

Electrower 1KVA Lithium PCU: बिना बैटरी बिना बिजली बिना मेंटेनेंस चलाए घर का पूरा लोड

  • स्ट्रीट लाइट्स
  • होम लाइट्स
  • गार्डन लाइट्स
  • ओटोमेटेड सोलर लाइट्स
  • मोशन सेंसर सोलर लाइट
  • स्ट्रीट लाइट्स – आप सभी को यह बता दे की स्ट्रीट लाइट उन्हें कहा जाता है। जिनका उपयोग अधिक सड़कों पर किया जाता है। ताकि रात के समय सड़कों अँधेरा न हो। इस प्रकार की लाइट का उपयोग अधिकतर सरकारों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर किया जाता है। जैसे की – स्ट्रीट्स पर, गार्डन में, पार्क में आदि जैसे कई अन्य सार्वजनिक स्थानों पर।
  • होम लाइट्स – होम लाइट्स का उपयोग घरेलू तौर पर किया जाता है। इस प्रकार की लाइट घरों के अंदर लगी हुई होती है। परन्तु उनका सोलर पैनल ऐसे स्थान पर लगा हुआ होता है। जहाँ पर सूर्य का प्रकाश पहुंच पाटा है। क्योंकि सूर्य के प्रकाश की मदद से ही वह सभी लाइट्स चार्ज होंगी और फिर आवश्यकता पड़ने पर जलेंगी।
  • गार्डन लाइट्स – आप सभी इस लाइट के नाम से ही समझ चुके होंगे की इस प्रकार की लाइट्स का उपयोग गार्डन के हिस्से में किया जाता है। आपको यह भी बतादे की इस प्रकार की लाइट्स बहुत अधिक प्रकाश नहीं करती है। क्योंकि यह लाइट्स गार्डन में लगाने के लिए है। इसलिए इनमें कम प्रकाश होता है। जो की गार्डन के अनुसार ही प्रकाश करता है।
  • ओटोमेटेड सोलर लाइट्स – आप सभी को यह बता दे की ओटोमेटेड सोलर लाइट्स उनको कहाँ जाता है। जिनको ऑन करने की आवश्यकता नहीं होती है। दिन के समय में यह खुद ही ऑफ हो जाती है और सूर्य के प्रकाश से चार्ज होने लगती है और जैसे ही शाम का समय होने लगता है वह लाइट खुद से जलने लगती है। इसलिए ही इनको ओटोमेटेड सोलर लाइट्स कहा जाता है।
  • मोशन सेंसर सोलर लाइट – मोशन सेंसर सोलर लाइट पूरे समय नहीं जलती है। यह केवल उस समय में प्रकाश देती है। जिस समय इसे अपने आसपास किसी भी प्रकार का मोशन फील होता है। अगर इसको कोई भी मोशन फील नहीं होता है। तो यह खुद से बंद हो जाती है। इसलिए ही इसको मोशन सेंसर सोलर लाइट कहा जाता है।

Solar Light Price: सोलर लाइट की कीमत

आप सभी को यह बता दे की सोलर लाइट कई प्रकार की होती है। इसलिए उनकी कीमत भी एक दूसरे से भिन्न होती है। सोलर लाइट के प्राइस लाइट के वाट एवं लाइट्स के ब्रांड पर भी निर्भर करता है। क्योंकि जितने अधिक वाट की लाइट होगी उतनी ही महंगी लाइट भी होगी।

सोलर स्ट्रीट लाइट मॉडल (वाट)सेल्लिंग प्राइस 
9 वाट सोलर स्ट्रीट लाइटरु. 12,000
12 वाट सोलर स्ट्रीट लाइटरु. 14,000
15 वाट सोलर स्ट्रीट लाइटरु. 17,000
18 वाट सोलर स्ट्रीट लाइटरु. 18,000
24 वाट सोलर स्ट्रीट लाइटरु. 21,000
होम सोलर लाइट मॉडल (वाट)सेल्लिंग प्राइस 
18 वाट सोलर होम लाइटरु. 5,990
20 वाट सोलर होम लाइटरु. 7,990
30 वाट सोलर होम लाइटरु. 9,990
75 वाट सोलर होम लाइटरु. 19,990
गार्डन लाइट सेल्लिंग प्राइस
18w गार्डन लाइट रु. 7500
30watt गार्डन लाइट रु. 12000
10 Watt गार्डन लाइट रु. 1500

सोलर लाइट की कीमत से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर

Solar Light क्या होती है ?

सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट्स को ही सोलर लाइट कहा जाता है। यह पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा पर भी चलती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
सोलर लाइट कैसे काम करती है ?

सोलर लाइट में एक सोलर पैनल दिया होता है। जो की सूर्य के प्रकाश को अब्सॉर्ब करता है। उसके बाद उस एनर्जी को बिजली में परवर्तित कर उसको बैटरी में स्टोर किया जाता है। फिर जब उन लाइट की आवश्यकता होती है तब वह उसी बिजली के जरिये जलती है।

Solar Light के कितने प्रकार होते है ?

आप सभी को यह बतादे की सोलर कई प्रकार की होती है। जिनके नाम कुछ निम्न प्रकार है :-
स्ट्रीट लाइट्स
होम लाइट्स
गार्डन लाइट्स
ओटोमेटेड सोलर लाइट्स
मोशन सेंसर सोलर लाइट

ओटोमेटेड सोलर लाइट्स क्या होता है ?

आप सभी को यह बतादे की ओटोमेटेड सोलर लाइट्स उनको कहाँ जाता है। जिनको ऑन करने की आवश्यकता नहीं होती है। दिन के समय में यह खुद ही ऑफ हो जाती है और सूर्य के प्रकाश से चार्ज होने लगती है और जैसे ही शाम का समय होने लगता है वह लाइट खुद से जलने लगती है। इसलिए ही इनको ओटोमेटेड सोलर लाइट्स कहा जाता है।

स्ट्रीट सोलर लाइट्स क्या होती है ?

आप सभी को यह बतादे की स्ट्रीट लाइट उन्हें कहा जाता है। जिनका उपयोग अधिक सड़कों पर किय जाता है। ताकि रात के समय सड़कों अँधेरा न हो। इस प्रकार की लाइट का उपयोग अधिकतर सरकारों के द्वारा सार्वजानिक स्थानों पर किया जाता है। जैसे की – स्ट्रीट्स पर, गार्डन में, पार्क में आदि जैसे कई अन्य सार्वजानिक स्थानों पर।

यह भी देखें:Solar Street Light 20W से 120W तक की सोलर स्ट्रीट लाइट की कीमत देखें

Solar Street Light 20W से 120W तक की सोलर स्ट्रीट लाइट की कीमत देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें