वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर की कीमत क्या है । V-Guard Commercial Solar Water Heater

Published By SOLAR DUKAN

Published on

वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर एक क्रांतिकारी उत्पाद है। वी-गार्ड की यह सोलर वाटर हीटर श्रृंखला हमेशा गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी, प्रदर्शन और सेवा में सर्वश्रेष्ठ रही है। इन सोलर वाटर हीटर को सबसे उच्च गुणवत्ता वाले घटको से तैयार किया जाता है अंतर्राष्ट्रीय तकनीक के साथ आते है। इसके टैंक में PUF इंसुलेशन भी होता है जो जल में ऊष्मा हानि को रोकने का कार्य करता है, जिस वजह से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जल लम्बे समय तक गर्म रहता है।

तो चलिए इस लेख की सहायता से जानते है पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने वाले वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस। V-Guard SSL Commercial Solar Water Heater Price और SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर का पूर्ण विवरण :-

वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर की कीमत क्या है
V-Guard SSAL Commercial Solar Water Heater Price

वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस

वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर ईटीसी प्रणाली का सोलर वाटर हीटर है। इसकी इवैक्यूएटेड ट्यूब कलेक्टर सिस्टम न्यूनतम गर्मी हानि के साथ सौर ऊर्जा को अवशोषित करने और उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। यह सोलर वाटर हीटर जीवन भर के लिए योग्य निवेश है।

 SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर 4Kg/cmतक का दबाव झेल सकते है, जिस लिए वे ऊँची इमारतों के उपयोग के लिए उपयुक्त है। ये दबाव बूस्टर पम्पो के साथ संगत है और यह उनकी बहुमुखी प्रतिभा को भी बढ़ावा देते है।

इसकी प्रत्येक इवैक्यूएटेड ट्यूब बोरोसिलिकेट ग्लास की बनी होती है जो बेहद ही मजबूत होती है, ये सोलर वाटर हीटर में अवशोषक के रूप में कार्य करती है। जो सूर्य की ऊर्जा को अवशोषित करके इसे SWH में उपयोग के लिए ऊष्मा में परिवर्तित करती है।

तो आप भी अपने घरो, व्यावसायिक संस्थानों में वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर लगवा कर अपने बिजली बिल को कम कर सकते हो। इसमें आपको वैकल्पिक बैकअप आईएसआई इलेक्ट्रिक हीटर भी मिलता है जिसको आप अपनी इच्छानुसार लगवा सकते है।

वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस और विवरण :-

क्षमताआतंरिक टैंक मटेरियलप्रकार इवैक्यूएटेड ट्यूब कोटिंगइवैक्यूएटेड ट्यूब की संख्याइवैक्यूएटेड ट्यूब का आकारगैर-दबावयुक्त SWH प्राइस
५०० LPDSS304Lप्रेशराइज्ड, नॉन-प्रेशराइज्डAlN-SS-Cu४४58 x 1800 मिमी56,000/-
१००० LPDSS304Lप्रेशराइज्ड, नॉन-प्रेशराइज्डAlN-SS-Cu८७58 x 1800 मिमी1,12,000/-
१५०० LPDSS304Lनॉन- प्रेशराइज्डAlN-SS-Cu12558 x 1800 मिमी1,55,000/-
२००० LPDSS304Lनॉन- प्रेशराइज्डAlN-SS-Cu१६९58 x 1800 मिमी1,89,000/-

५०० LPD वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस कितना है ?

५०० LPD वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस ५६,०००/- रूपए है जो आपके क्षेत्र में थोड़ा भिन्न हो सकता है।

वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर के दबावयुक्त मॉडल कितने क्षमता के आते है ?

वी-गार्ड SSL कमर्शियल सोलर वाटर हीटर के दबावयुक्त मॉडल 500 और १००० LPD के आते है।

V-Guard SSAL Commercial Solar Water Heater का स्टैंड किस मटेरियल से बना होता है ?

V-Guard SSAL Commercial Solar Water Heater का स्टैंड माइल्ड स्टील से बना होता है जिसके ऊपर ब्लैक पाउडर की कोटिंग की जाती है।

टैंक के बाहरी आवरण पर किसकी शीट लगी होती है ?

टैंक के बाहरी आवरण पर एल्युमीनियम प्लास्टर शीट लगी होती है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें