सबसे शक्तिशाली सोलर पैनल लगाएं, बिजली की नहीं होगी अब कमी

बाजार में कई प्रकार के आधुनिक तकनीक से बने सोलर पैनल उपलब्ध हैं, इनमें से पावरफुल क्षमता के सोलर पैनल का प्रयोग कर के मजबूत सिस्टम बनाया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

सबसे शक्तिशाली सोलर पैनल लगाएं, बिजली की नहीं होगी अब कमी
सबसे शक्तिशाली सोलर पैनल

सोलर एनर्जी के क्षेत्र में लगातार ही टेक्नोलॉजी को विकसित किया जा रहा है, ऐसे में सबसे शक्तिशाली सोलर पैनल (Powerful Solar Panel) बाजारों में उपलब्ध हो गए हैं। ऐसे सोलर पैनल की क्षमता उच्च रहती है और ये आधुनिक तकनीक से विकसित होते हैं। इन सोलर पैनल द्वारा ज्यादा बिजली बनाई जा सकती है। पावरफुल सोलर पैनल का प्रयोग करने से यूजर को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। सोलर पैनल के प्रयोग से ग्रीन एनर्जी को प्राप्त किया जाता है।

सबसे शक्तिशाली सोलर पैनल

भारत सोलर एनर्जी का एक बहुत बड़ा बाजार है, यहाँ कई प्रकार के सोलर पैनल अलग-अलग ब्रांड द्वारा बनाए जाते हैं, इस सोलर पैनल का प्रयोग कर के घर और अन्य स्थानों में बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। देश में मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन, बाइफेशियल और थिन फिल्म सोलर पैनल देखे जाते हैं। इन सोलर पैनल के प्रयोग से ऐसे स्थानों में भी बिजली प्राप्त की जा सकती है, जहां ग्रिड की बिजली उपलब्ध भी नहीं है।

WAAREE 715W Solar panel

आज के समय में यह देश में सबसे ज्यादा क्षमता का सोलर पैनल है, WAAREE 715W Solar panel बाइफेशियल प्रकार का पैनल है। इस प्रकार के सोलर पैनल दोनों ओर से बिजली बनाने का काम करते हैं। इस सोलर पैनल की दक्षता 22.88% है। ऐसे सोलर पैनल का प्रयोग करने के बाद ग्राहक कम स्थान में सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

WAAREE एनर्जीज द्वारा 685 वाट से 715 वाट तक की उच्च क्षमता के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, ये सोलर पैनल प्लेक्सस सीरीज के अंतर्गत रखे गए हैं। इन सोलर पैनल में 132 सोलर सेल होते हैं, ऐसे में ये दूसरे सोलर पैनल की तुलना में 30% ज्यादा बिजली प्रदान करते हैं। इस प्रकार के सोलर पैनल पर वारी द्वारा 30 साल की वारंटी दी गई है।

यह भी देखें:अब बैंक से पाएं सोलर लोन, और घर में सोलर पैनल इंस्टाल कर बिजली की जरूरतों को करें पूरा

अब बैंक से पाएं सोलर लोन, और घर में सोलर पैनल इंस्टाल कर बिजली की जरूरतों को करें पूरा

LOOM SOLAR 575W Solar Panel

लूम सोलर द्वारा बनाए गए 575 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग कर के सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है, यह एक बाइफेशियल तकनीक का सोलर पैनल है। इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता 22% तक रहती है। इस सोलर पैनल में 144 सोलर सेल हैं। ऐसे सोलर पैनल को लूम सोलर की SHARK सीरीज में रखा गया है। इन सोलर पैनल पर 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 25 साल की परफ़ॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।

शक्तिशाली सोलर पैनल से होने वाले लाभ

  • कम जगह में स्थापना: पावरफुल सोलर पैनल का प्रयोग कर के कम जगह में सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है।
  • ज्यादा क्षमता ज्यादा बिजली: ऐसे सोलर पैनल की क्षमता ज्यादा रहती है, ऐसे में ये पैनल ज्यादा बिजली का उत्पादन भी करते हैं।
  • हमेशा बनाएं बिजली: आधुनिक तकनीक से बने ये सोलर पैनल खराब मौसम, कम रोशनी में भी बिजली का उत्पादन करते हैं।

इस प्रकार के सोलर पैनल का उपयोग लंबे समय तक किया जा सकता है, और बिल को सीमित किया जा सकता है।

यह भी देखें:पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन, मिलेगी 78000 रुपये तक की सब्सिडी

पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन, मिलेगी 78000 रुपये तक की सब्सिडी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें