Luminous सोलर हाइब्रिड कॉम्बो पैक करेगा बिजली की जरूरतों को पूरा

Luminous भारत की एक प्रसिद्ध सोलर कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरण उच्च दक्षता के लिए जाने जाते हैं।

Published By News Desk

Published on

Luminous सोलर हाइब्रिड कॉम्बो पैक करेगा बिजली की जरूरतों को पूरा
Luminous सोलर हाइब्रिड कॉम्बो पैक

Luminous सोलर हाइब्रिड कॉम्बो पैक (Luminous Solar Hybrid Combo Pack) का प्रयोग कर के बिजली की सभी जरूरतों को बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं, इस कॉम्बो पैक में यूजर को हाइब्रिड इंवर्टर, सोलर बैटरी और सोलर पैनल प्रदान किये गए हैं। कॉम्बो पैक में दिए गए सभी उपकरण आधुनिक तकनीक में बनाए गए हैं, इनका प्रयोग कर के बिल को कम करने में मदद मिलती है।

Luminous सोलर हाइब्रिड कॉम्बो पैक

ल्यूमिनस देश की एक जानी-मानी सोलर और पावर कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए कॉम्बो पैक का प्रयोग कर के कुशल सोलर सिस्टम का लाभ घर में प्राप्त कर सकते हैं। इस सोलर कॉम्बो पैक में 540 वाट के 4 सोलर पैनल, Luminous हाइब्रिड इंवर्टर 3.75 kVA और 150Ah की 4 सोलर बैटरियाँ प्रदान की गई है। इस हाइब्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 3.50 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है। यह एक आधुनिक प्रकार का सोलर सिस्टम होता है।

Luminous सोलर हाइब्रिड कॉम्बो पैक में सोलर पैनल

ल्यूमिनस द्वारा बनाए गए मोनो PERC हाफ-कट सोलर पैनल को इस सोलर पैक में दिया गया है, एक पैनल की क्षमता 540 वाट है। इन पैनल की वोल्टेज रेटिंग 24 वोल्ट रहती है। इस प्रकार के सोलर पैनल से अन्य पैनल की तुलना में ज्यादा बिजली बनाई जा सकती है। इनमें से एक पैनल की कीमत लगभग 42 हजार रुपये तक है, इन पैनल पर निर्माता ब्रांड द्वारा 25 साल की परफ़ॉर्मेंस वारंटी दी गई है।

Luminous सोलर हाइब्रिड कॉम्बो पैक में सोलर इंवर्टर

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Luminous TX 3.75kVA एक आधुनिक तकनीक का हाइब्रिड सोलर इंवर्टर हैं, इस इन्वर्टर में MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा होता है। MPPT तकनीक के इंवर्टर द्वारा PWM तकनीक के इंवर्टर की तुलना में 30% अधिक बिजली बनाई जाती है। इस इंवर्टर का प्रयोग कर के आसानी से 3 किलोवाट के लोड को चलाया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 82 हजार रुपये है। कंपनी द्वारा इस पर 2 साल की वारंटी दी गई है।

यह भी देखें:LIVGUARD 545 वाट का मोनो PERC सोलर पैनल खरीदें, चलाएं सभी उपकरण

LIVGUARD 545 वाट का मोनो PERC सोलर पैनल खरीदें, चलाएं सभी उपकरण

Luminous सोलर हाइब्रिड कॉम्बो पैक में सोलर बैटरी

सोलर सिस्टम में लगे इंवर्टर की रेटिंग के अनुसार 4 सोलर बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस कॉम्बो पैक में 150Ah की टॉल ट्यूबलर बैटरी दी गई है। इन बैटरियों को कम रखरखाव की जरूरत होती है। बैटरी का प्रयोग कर के बिजली को स्टोर किया जाता है, जिसका प्रयोग उपभोक्ता जरूरत पड़ने पर कभी भी कर सकता है। एक सोलर बैटरी की कीमत लगभग 24 रुपये तक रहती है, इन बैटरियों पर 6 साल की वारंटी कंपनी द्वारा दी गई है।

इस प्रकार आधुनिक तकनीक से लेस उपकरणों वाले हाइब्रिड सोलर पैक को स्थापित करने के बाद बिजली के बिल को बहुत कम किया जा सकता है, इस सिस्टम में नेट-मीटर भी जोड़ा जा सकता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम को लगाने के बाद यूजर को बिजली की कमी नहीं पड़ती है, यह सिस्टम 24 घंटे बिजली प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

यह भी देखें:सोलर पैनल कितने साल तक बिजली बनाते हैं? पूरी जानकारी देखें

सोलर पैनल कितने साल तक बिजली बनाते हैं? पूरी जानकारी देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें