Microtek 1 Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा जानें

Published By News Desk

Published on

नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग वर्तमान समय में अधिक प्रचलन में है, सौर ऊर्जा के प्रयोग से बिजली का उत्पादन करने के लिए नागरिक सोलर सिस्टम को स्थापित कर रहे हैं, सोलर सिस्टम में सोलर पैनल के माध्यम से सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित किया जाता है। भारत के बाजारों में अनेक सोलर ब्रांड अपने-अपने उच्च क्षमता के सोलर उपकरण उपभोक्ताओं को उपलब्ध करते हैं। यदि आप Microtek 1 Kw सोलर सिस्टम (Microtek 1 KW Solar System Cost) लगाना चाहते हैं, तो लेख को अंत तक पढ़ें।

Microtek 1 Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
Microtek 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

Microtek सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करने वाली भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है। जो सोलर उपकरणों के अलावा Wire, Thermometer, Oximeter, BP Monitor आदि उपकरणों का भी निर्माण करती है। माइक्रोटेक के उपकरणों से सोलर सिस्टम लगवाने पर उपभोक्ता को कितना खर्चा आएगा, ये जानकारी हम आपको प्रदान करेंगे। सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए आप सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Microtek 1 Kw सोलर सिस्टम

यदि आप प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली का प्रयोग करते हैं, तो आप के लिए 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम उपयुक्त रहेगा। किसी भी सोलर सिस्टम को स्थापित करने में मुख्य उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है। इस सभी उपकरणों का निर्माण माइक्रोटेक करती है। कंपनी के उपकरण अपनी विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध हैं। जिनका प्रयोग कर आप अपने सोलर सिस्टम को मजबूत एवं सुरक्षित बना सकते हैं।

Microtek 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

माइक्रोटेक द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। दोनों प्रकार के सोलर पैनल अपने में अलग-अलग क्षमता के होते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को सामान्यतः नीले रंग से पहचाना जाता है, एवं मोनो PERC सोलर पैनल को काले रंग से पहचान सकते हैं। माइक्रोटेक अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल का निर्माण करता है। जिनकी कीमत प्रति वाट के अनुसार होती है।

Microtek Solar Panel ModelPrice (Rs)Per Watt (Rs)
50 Watt200040
75 Watt300040
100 Watt350035
150 Watt525035
260 Watt780030
315 Watt945030
320 Watt1024032
325 Watt1040032
  • 1 किलोवाट माइक्रोटेक पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत- 30,000 रुपये
  • 1 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत- 35,000 रुपये

Microtek सोलर इंवर्टर की कीमत

माइक्रोटेक द्वारा PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर इंवर्टर बनाए जाते हैं, PWM तकनीक के सोलर इंवर्टर सोलर पैनल से आने वाले करंट को नियंत्रित करने का कार्य करते हैं, जबकि MPPT तकनीक के सोलर इंवर्टर करंट के साथ-साथ वोल्टेज को भी नियंत्रित करते हैं। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता एवं बजट के अनुसार किसी भी सोलर इंवर्टर का चयन कर सकते हैं:-

  • Microtek 2035/24V Inverter– यह एक PWM तकनीक का सोलर इंवर्टर है, जिसमें लगे सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 50 एम्पियर होती है। यह इंवर्टर 1735 वोल्ट के लोड को संचालित कर सकता है। इस पर 1200 वाट तक के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। इस इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज रेटिंग 24 वोल्ट है। इस पर 2 सोलर बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। Microtek 2035/24V इंवर्टर की कीमत लगभग 10,000 रुपये है। Microtek 2035/24V Inverter price
  • Microtek 1Kva/24V Inverter– यह MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है, जो 1 KVA के लोड को आसानी से संचालित कर सकता है। इस पर 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। इस इंवर्टर पर लगे सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 20 एम्पियर होती है। इसका आउटपुट Pure Sine Wave होता है। इस इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज 24 वोल्ट है, इस पर 2 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। Microtek 1Kva/24V इंवर्टर की कीमत लगभग 12,000 रुपये है। Microtek 1Kva/24V Inverter price

Microtek सोलर बैटरी की कीमत

माइक्रोटेक द्वारा अलग-अलग साइज़ एवं सीरीज में सोलर बैटरियों का निर्माण किया जाता है। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगने वाले उपर्युक्त सोलर इंवर्टर में 2 सोलर बैटरियों का प्रयोग किया जा सकता है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार 100 Ah, 150 Ah एवं 200 Ah की सोलर बैटरियों का प्रयोग कर सकते हैं:-

यह भी देखें:Polycrystalline सोलर पैनल की क्या कीमत है, देखें

Polycrystalline सोलर पैनल की क्या कीमत है, देखें

  • 100 Ah की बैटरी की कीमत- 10,000 रुपये
  • 150 Ah की बैटरी की कीमत- 15,000 रुपये
  • 200 Ah की बैटरी की कीमत- 18,000 रुपये

सोलर सिस्टम की स्थापना में अन्य खर्च

सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अन्य छोटे उपकरणों जैसे पैनल स्टैन्ड, Wire आदि का प्रयोग भी किया जाता है। इसके साथ ही सोलर सिस्टम की स्थापना करने वाले कर्मियों का शुल्क भी अन्य खर्च में जोड़ा जाता है। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगभग 5,000 रुपये का अन्य खर्च हो सकता है।

Microtek 1 Kw सोलर सिस्टम कुल खर्चा

उपभोक्ता द्वारा चुने गए सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं बैटरी के अनुसार उसके सोलर सिस्टम का कुल खर्चा देखा जा सकता है, इस लेख में आपको सोलर सिस्टम में हुए औसतन खर्चे की जानकारी बताएंगे। यह खर्चा स्थान एवं समय के अनुसार अलग-अलग हो सकता है, निम्न सारणी के द्वारा आप सोलर सिस्टम में हुए कुल खर्चे को देख सकते हैं:-

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के साथ कुल कीमत:

1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत30,000 रुपये
Microtek 2035/24V PWM Inverter की कीमत10,000 रुपये
100 Ah x 2 (Solar Batteries)20,000 रुपये
अन्य खर्च5,000 रुपये
कुल खर्च 65,000 रुपये

मोनो PERC सोलर पैनल के साथ कुल कीमत:

1 किलोवाट मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत35,000 रुपये
Microtek 1Kva/24V MPPT Inverter की कीमत12,000 रुपये
150 Ah x 2 (Solar Batteries)30,000 रुपये
अन्य खर्च5,000 रुपये
कुल खर्च82,000 रुपये

1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सब्सिडी पाएं

भारत सरकार एवं राज्य की सरकारों द्वारा सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए नागरिकों को सब्सिडी दी जाती है, जिसके लिए अनेक योजनाओं को संचालित किया जा रहा है, 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप 40% की सब्सिडी दी जाती है, सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी को सोलर कैलकुलेटर द्वारा ज्ञात कर सकते हैं। सोलर कैलकुलेटर देखें

निष्कर्ष

उपर्युक्त आर्टिकल के द्वारा आप Microtek 1 Kw सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाले खर्चे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, सोलर सिस्टम को स्थापित करने से जहां एक ओर आपको बिजली के बिल में छूट प्राप्त होती है, वहीं दूसरी ओर आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग भी प्रदान करते हैं। सोलर सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करते हैं, ये किसी प्रकार के प्रदूषण को उत्पन्न नहीं करते हैं। जिससे वातावरण में बढ़े हुए कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है, और हरित भविष्य की कल्पना की जा सकती है।

यह भी देखें:Solar Panel: कौन सा सोलर पैनल अच्छा रहता है? कौन सा लगाएं

Solar Panel: कौन सा सोलर पैनल अच्छा रहता है? कौन सा लगाएं

1 thought on “Microtek 1 Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा जानें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें