सोलर पैनल की लाइफ कितनी होती है? सर्विसिंग में होता है कितना खर्चा? अभी जानें

सोलर पैनल का प्रयोग घरों में कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके प्रयोग से बिजली के बिल को कम किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

सोलर पैनल की लाइफ कितनी होती है? सर्विसिंग में होता है कितना खर्चा? अभी जानें
सोलर पैनल की लाइफ और सर्विसिंग

ज्यादातर घरों में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल देखे जा सकते हैं, सोलर सिस्टम का प्रयोग कर बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। सोलर पैनल की लाइफ (Life of Solar Panel) की जानकारी समझ कर इससे होने वाले फायदों को प्राप्त किया जा सकता है। सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली का निर्माण करते हैं। इनका प्रयोग कर बिजली के भारी बिल से यूजर को राहत प्राप्त होती है।

सोलर पैनल की लाइफ कितनी होती है?

सोलर पैनल को लंबे समय तक प्रयोग करने के लिए जाना जाता है, इसके लिए आवश्यक है कि इनकी स्थापना और रखरखाव सही से किया जाए। सोलर पैनल का निर्माण करने वाले अधिकांश ब्रांड अपने पैनल पर कम से कम 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी उपभोक्ता को प्रदान करते हैं। सोलर पैनल द्वारा कार्य करने की क्षमता में हर साल 0.5% की गिरावट आती है, ऐसे में ये 25वें साल में लगभग 80% कैपिसिटी के साथ बिजली का निर्माण करते हैं। अतः ये इस से भी अधिक समय तक बिजली बनाने का काम करते हैं।

सोलर पैनल सर्विसिंग में खर्चा

सोलर पैनल को सही दिशा एवं कोण पर स्थापित करने के बाद इनके द्वारा अपनी क्षमता के अनुसार बिजली प्राप्त की जा सकती है, सोलर पैनल का सही से रखरखाव करना आवश्यक होता है, यदि किसी कारण से सोलर पैनल खराब हो जाते हैं, तो ऐसे में सोलर पैनल को इंस्टाल करने वाली कंपनियों द्वारा AMC (Annual Maintenance Contract) किया जाता है। ऐसे में कुछ सर्विसिंग फ्री में प्रदान की जाती है। एवं कम खर्चे में सर्विसिंग की जाती है। सोलर पैनल की सर्विसिंग में यह प्रक्रिया होती है:-

  • सोलर पैनल की क्षमता और उनके द्वारा बिजली उत्पादन की दक्षता की जांच की जाती है।
  • सोलर सिस्टम पर लगे उपकरणों की जांच की जाती है। पैनल पर जमा हुई गंदगी को साफ किया जाता है, जंक्शन बॉक्स की जांच की जाती है।
  • सोलर सिस्टम की वायरिंग की जांच की जाती है, अगर उसमें किसी प्रकार की खराबी होती है तो उसे बदला जाता है।

सोलर पैनल रखरखाव

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर पैनल का लाभ लंबे समय तक प्राप्त करने के लिए यूजर खुद से भी रखरखाव कर सकते हैं, सोलर पैनल की सफाई समय-समय पर करते रहनी चाहिए, उन पर किसी भी प्रकार की धूल-मिट्टी या किसी अन्य गंदगी को जमा नहीं होने देना चाहिए, गंदगी के कारण सोलर पैनल की दक्षता में गिरावट आती है। किसी बड़ी समस्या के होने पर टेक्नीशियन से सहायता प्राप्त करनी चाहिए।

यह भी देखें:अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

सोलर पैनल की सर्विसिंग सही से प्राप्त करने के लिए विश्वसनीय ब्रांड के ही उपकरणों को खरीदना चाहिए। आधुनिक तकनीक के सोलर पैनलों पर निर्माता ब्रांड द्वारा 30 साल की वारंटी भी प्रदान की जाती है। सोलर पैनल पर होने वाले खर्चे को समझदारी का निवेश कहा जाता है, क्योंकि इनके द्वारा लंबे समय तक फ्री बिजली प्राप्त की जा सकती है। इसलिए ही सरकार द्वारा भी इनके प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

यह भी देखें:Microtek 5kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने का खर्चा, बिजली बिल हो जाएगा निल

Microtek 5kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने का खर्चा, बिजली बिल हो जाएगा निल

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें