एक्साइड 2kW सोलर सिस्टम की कीमत देखें, होगा 25 साल तक फायदा

Exide सोलर एवं पावर उपकरणों की एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा निर्मित उपकरणों का प्रयोग करके बढ़िया सोलर पैनल लगाया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

एक्साइड 2kW सोलर सिस्टम की कीमत देखें, होगा 25 साल तक फायदा
एक्साइड 2kW सोलर सिस्टम

अगर आपके घर या किसी अन्य स्थान में हर दिन बिजली का लोड 10 यूनिट तक रहता है तो ऐसे स्थान में आप एक्साइड 2kW सोलर सिस्टम (Exide 2kW Solar System) को स्थापित कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में एक्साइड के उच्च गुणवत्ता के सोलर उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, जिन्हें उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

एक्साइड 2kW सोलर सिस्टम

EXIDE भारत में सोलर उपकरणों का निर्माण और विक्रय करने वाला फेमस ब्रांड है, इनके द्वारा बनाए गए उपकरणों से एक अच्छा सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के प्रकार के अनुसार ही उसमें उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। इन उपकरणों को रजिस्टर्ड वेंडर से खरीदने पर सब्सिडी भी प्राप्त की जा सकती है। 2kW क्षमता के सोलर पैनल से एक महीने में 300 यूनिट तक बिजली का निर्माण किया जा सकता है।

एक्साइड 2kW सोलर सिस्टम की कीमत

सोलर सिस्टम को घरों में सामान्यतः ऑनग्रिड और ऑफग्रिड प्रकार से लगाया जाता है, इसमें ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को कम कीमत में लगा सकते हैं, इसमें बैटरी का उपयोग नहीं किया जाता है, जबकि पावर बैकअप के लिए ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। इसमें होने वाला कुल खर्चा:-

यह भी देखें:सोलर panel लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए होती है? यहाँ जानें

सोलर panel लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए होती है? यहाँ जानें

  • एक्साइड 2kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम
    • 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 60 हजार रुपये
    • Exide 2kVA/24V Solar Inverter- 15 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा- 10 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 85 हजार रुपये
  • एक्साइड 2kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम
    • 2kW मोनो PERC सोलर पैनल- 70 हजार रुपये
    • Exide 2.5kVA/48V- 20 हजार रुपये
    • सोलर बैटरी (4x150Ah)- 60 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा- 10 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 1.60 लाख रुपये

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

अपने राज्य के डिस्कॉम में पंजीकृत सोलर वेंडर से सोलर उपकरणों को खरीदने पर आप सोलर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको केंद्र की पीएम सूर्यघर योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए। योजना के माध्यम से 2kW के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 60 हजार रुपये की सबसीड प्राप्त की जा सकती है, ऐसे में इस सिस्टम को सस्ते में लगाया जा सकता है।

एक्साइड के सोलर उपकरण

  • एक्साइड सोलर पैनल: इनके द्वारा मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। सस्ता सोलर सिस्टम लगाने के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को सिस्टम में जोड़ा जा सकता है, और यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप मोनो PERC सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।
  • एक्साइड सॉयर इंवर्टर: सोलर इंवर्टर घर के लोड को उठाने में सहायक होता है, इसके प्रयोग से डीसी को एसी में बदला जाता है।
  • एक्साइड सोलर बैटरी: ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी को जोड़ा जाता है, आप अपनी पावर बैकअप की क्षमता के अनुसार बैटरी को जोड़ सकते हैं। इनके द्वारा 100Ah, 150Ah एवं 200Ah की बैटरियों का निर्माण किया जाता है।

एक्साइड सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के बाद आने वाले 25 साल तक यूजर फ्री बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:Solar Fan घर में लगाएं, सोलर एनर्जी से करें बिजली बिल में बचत

Solar Fan घर में लगाएं, सोलर एनर्जी से करें बिजली बिल में बचत

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें