सोलर panel लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए होती है? यहाँ जानें

सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने के लिए स्थापित किये जाते हैं, इनका प्रयोग करने के लिए सही दिशा एवं सही कोण में इन्हें स्थापित किया जाता है।

Published By News Desk

Published on

सोलर panel लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए होती है? यहाँ जानें
सोलर panel

आज के समय में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हो रहा है, घरों में प्रयोग किये जाने वाले कई उपकरण आधुनिक तकनीक के होते हैं। इन उपकरणों के प्रयोग से जीवनयापन में आसानी आती है। ऐसे ही बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर Panel (Solar Panel) का प्रयोग किया जाता है। ये घर की छत में स्थापित किये जाते हैं साथ ही अन्य समतल स्थानों में भी इन्हें लगाया जा सकता है। सोलर पैनल एक लोकप्रिय चमत्कारिक उपकरण हैं।

सोलर Panel क्या काम करते हैं?

सोलर पैनल का प्रयोग सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने के लिए किया जाता है। सोलर पैनल में सोलर सेल इनबिल्ड रहते हैं, ये सूर्य के प्रकाश की मौजूदगी में मुक्त इलेक्ट्रॉन को प्रवाहित करना शुरू कर देते हैं। मुक्त इलेक्ट्रॉन के प्रवाह से ही बिजली का उत्पादन होता है। सोलर पैनल DC के रूप में बिजली का उत्पादन करते हैं। सोलर पैनल को लगाने के लिए आवश्यक स्थान की जरूरतों होती है। एक बार सही से इंस्टाल करने के बाद लंबे समय तक इनसे फ्री बिजली प्राप्त की जा सकती है।

सोलर panel लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए होती है?

सोलर पैनल को लगाने के लिए कितनी जगह की जरूरत होती है, यह सोलर पैनल की क्षमता एवं संख्या पर निर्भर करता है, सामान्यतः घर की छत के आकार के अनुसार भी सोलर पैनल लगाए जाते हैं। घर में सोलर पैनल स्थापित करने से पहले ही छत की माप ली जा सकती है। यदि आप 2kW क्षमता के सोलर पैनल को लगाते हैं तो इन्हें स्थापित करने के लिए लगभग 100 स्क्वायर फीट स्थान की आवश्यकता होती है। इस आधार पर अन्य पैनल को भी लगाने के स्थान की गणना कर सकते हैं।

बिजली की खपत की जानकारी है जरूरी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

घर में या अन्य किसी भी स्थान में सोलर पैनल लगवाने से पहले बिजली की खपत की जानकारी का होना बहुत आवश्यक होता है, क्योंकि इसी आधार पर सही सोलर पैनल का चयन किया जा सकता है। घर में बिजली की खपत की जानकारी को ग्रिड बिजली के मीटर से एवं बिजली के बिल के माध्यम से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसे मानक रूप से इस प्रकार ज्ञात कर सकते हैं।

यह भी देखें:इन Solar Inverter का करें अपने सोलर सिस्टम में प्रयोग, आधुनिक फीचर्स के साथ है लेस

इन Solar Inverter का करें अपने सोलर सिस्टम में प्रयोग, आधुनिक फीचर्स के साथ है लेस

यदि आपके घर में हर दिन बिजली की खपत 5 यूनिट तक रहती है तो आप 1kW क्षमता के सोलर Panel को लगा सकते हैं। यदि आपके घर में मासिक रूप से बिजली की खपत 150 यूनिट तक रहती है तो आप 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं। और बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा के माध्यम से कर सकते हैं।

1kW क्षमता के पैनल से बनने वाली बिजली

1kW क्षमता के सोलर Panel से हर दिन उचित धूप प्राप्त करने पर 4 से 5 यूनिट तक बिजली प्राप्त की जा सकती है। कम जगह होने पर उच्च क्षमता एवं तकनीक के सोलर पैनलों को लगाया जा सकता है। क्षमता के अनुसार बिजली बनाने के लिए दक्षिण की ओर सोलर पैनल लगाएं।

यह भी देखें:ऐसे खरीदें सस्ते और बढ़िया सोलर चार्ज कंट्रोलर, सिस्टम बनेगा पावरफुल

ऐसे खरीदें सस्ते और बढ़िया सोलर चार्ज कंट्रोलर, सिस्टम बनेगा पावरफुल

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें