एक्साइड 3kW सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, जानकारी देखें

सही दिशा और सही कोण पर सोलर पैनल लगाने के बाद लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

एक्साइड 3kW सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, जानकारी देखें
एक्साइड 3kW सोलर सिस्टम

सोलर पैनल की बढ़ती लोकप्रियता के कारण आज के समय ये घर-घर में देखे जा सकते हैं, सोलर पैनल को इंस्टाल करने के बाद घर में बिजली की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। एक्साइड 3kW सोलर सिस्टम (EXIDE 3kW Solar System) का को घर में स्थापित कर के बिजली के बिल को काफी कम किया जा सकता है, और सभी प्रकार के उपकरणों को चलाया जा सकता है।

एक्साइड 3kW सोलर सिस्टम

अगर आपके घर में बिजली की खपत हर दिन 15 यूनिट तक रहती है तो ऐसे में आप एक्साइड 3kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर सकते हैं। एक्साइड भारत में सोलर पैनल की एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके सोलर उपकरणों का प्रयोग करके एक बढ़िया सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है। ऐसे में एक्साइड 3kW सोलर पैनल को लगाकर हर दिन 15 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जाता है, यह सिस्टम एक महीने में 450 यूनिट तक बिजली बना सकता है।

एक्साइड 3kW सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा

एक सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर और सोलर बैटरी मुख्य उपकरणों के रूप में प्रयोग किये जाते हैं, सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों के प्रकार पर भी कुल खर्चा निर्भर करता है।

  • एक्साइड 3kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा: 1.50 लाख रुपये
  • एक्साइड 3kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा: 2.40 लाख रुपये

एक्साइड 3kW सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

एक्साइड द्वारा मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इनमें से पॉली सोलर पैनल की कीमत कम होती है, जबकि मोनो सोलर पैनल अधिक कीमत में उपलब्ध रहते हैं, इन पैनल का चयन अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं।

यह भी देखें:WAAREE 1kW सोलर पैनल लगाएं घर में, देखें कितना होगा खर्चा

WAAREE 1kW सोलर पैनल लगाएं घर में, देखें कितना होगा खर्चा

  • एक्साइड 3kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (335Wx9)
  • एक्साइड 3kW मोनो PERC सोलर पैनल (375Wx8)

एक्साइड 3500VA सोलर इंवर्टर

इस सोलर पैनल पर अधिकतम 4kW के सोलर पैनल को जोड़ा जा सकता है, इंवर्टर का प्रयोग कर के डीसी करंट को एसी करंट में बदला जा सकता है, इस पर LCD डिस्प्ले प्रदान की गई है, ऐसे में इस इंवर्टर का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। इंवर्टर के प्रयोग से आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, और सभी प्रकार के उपकरणों को चला सकते हैं।

एक्साइड सोलर बैटरी

Exide द्वारा बताई जाने वाली C10 रेटिंग वाली सोलर बैटरियाँ ट्यूलबर जेल और फ्लडेड प्रकार की होती है। इन बैटरियों का चयन ग्राहक बिजली बिजली की जरूरत के अनुसार कर सकते हैं। इनके द्वारा मुख्यतः 100Ah, 150Ah एवं 200Ah की बैटरियों का निर्माण और विक्रय किया जाता है। बैटरी की कीमत बैटरी की क्षमता के अनुसार निर्धारित की जा सकती है।

इनके द्वारा सोलर पैनल पर 25 साल की प्रदर्शन वारंटी दी जाती है, सोलर सिस्टम में लगे उपकरणों का रखरखाव सही से करने के बाद फ्री बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। एक्साइड द्वारा बनाए गए उपकरण उच्च कार्य प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:नया सोलर सिस्टम लगवाने पर कितनी मिलती है सब्सिडी? अभी जानें

नया सोलर सिस्टम लगवाने पर कितनी मिलती है सब्सिडी? अभी जानें

0 thoughts on “एक्साइड 3kW सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, जानकारी देखें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें