आ गया बाजार में UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4, घर का चलाएं पूरा लोड

सोलर सिस्टम में बैटरी को अलग से खरीदने का झंझट अब खत्म हो गया है, क्योंकि बाजार में इनबिल्ड बैटरी वाला PCU आ गया है।

Published By News Desk

Published on

आ गया बाजार में UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4,  घर का चलाएं पूरा लोड
UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4

UTL देश में सोलर उपकरणों की एक जानी मानी कंपनी है, अब इनका UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4 बाजार में उपलब्ध हो गया है। इसमें बैटरी इनबिल्ड है, जो एक आधुनिक लिथियम बैटरी है। इस PCU का प्रयोग कर के बिजली की सभी जरूरतों को आप आसानी से पूरा कर सकते हैं।

UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4

इस PCU में 100Ah 12.8V की LiFePO4 बैटरी लगी हुई है, इस बैटरी की लाइफ अन्य बैटरी से काफी ज्यादा होती है। इसे किसी प्रकार के मेंटनेट की जरूरत नहीं होती है। इसका डिस्चार्ज रेट 90% का है। यह PCU में MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा हुआ है। इस कंट्रोलर से 30% ज्यादा बिजली प्राप्त की जा सकती है।

PCU के फीचर्स

  • हल्का और आसान इंस्टॉलेशन– इसका वजन कम रहता है, इसलिए आप इसे अपने साथ ले जा सकते हैं। इसकी इंस्टालेशन प्रक्रिया भी आसान रहती है।
  • मल्टी-फ़ंक्शन स्मार्ट स्विच– इसमें अलग-अलग मोड दिए गए हैं, जिससे यूजर को सहायता मिलती है, इसमें स्मार्ट, PCU और हाइब्रिड मोड है, जिसे यूजर अपनी जरूरत के अनुसार यूज कर सकते हैं।
  • फ्लेक्सिबल सोलर पैनल सपोर्ट– इस PCU पर 1000-1100 वाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। उपभोक्ता इसमें 250 वाट के 4 पैनल या 450 वाट के 2 पैनल प्रयोग कर सकते हैं।

UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4 खरीदें

UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4 को यदि आप ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर करते हैं तो ऐसे में आपको 40 हजार रुपए का भुगतान करना होता है। यदि आप इस PCU के साथ में 225 वाट के 2 पैनल भी खरीदते हैं तो तब कुल कीमत 52,500 रुपये तक पड़ती है।

यह भी देखें:किफायती निवेश में करें सोलर पैनल से जुड़े बिजनेस, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

किफायती निवेश में करें सोलर पैनल से जुड़े बिजनेस, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

वारंटी की गारंटी

UTL द्वारा अपने इस PCU पर ग्राहक को 5 साल की वारंटी दी जाती है, इसमें लगी बैटरी की लाइफ 12 साल तक बताई गई है। जिससे आप सभी उपकरणों को चला सकते हैं।

इस प्रकार के आधुनिक उपकरणों का प्रयोग घर में कर के आप कुशल सिस्टम का लाभ उठा सकते हैं, ये सालों-साल चलने वाले उपकरण होते हैं, जो बिजली बिल में बचत करते हैं। इन्हें आप अपने नजदीकी बाजार से यूटीएल के डीलर से खरीद सकते हैं, या ऑनलाइन पोर्टल से ले सकते हैं।

यह भी देखें:अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

0 thoughts on “आ गया बाजार में UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4, घर का चलाएं पूरा लोड”

  1. First of all I want to say fantastic blog! I had a quick question which I’d like to ask if you do not mind. I was curious to find out how you center yourself and clear your mind before writing. I have had a difficult time clearing my mind in getting my thoughts out there. I truly do enjoy writing but it just seems like the first 10 to 15 minutes are usually lost simply just trying to figure out how to begin. Any ideas or tips? Kudos!

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें