BOI STAR रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन लेकर लगाएं सस्ते में सोलर सिस्टम

Published By News Desk

Published on

सोलर पैनल द्वारा सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा को बिजली में बदला जाता है। जिसके लिए सोलर पैनल के अंदर फोटोवोल्टिक सेल (PV Cell- सोलर सेल) लगे होते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित करने से उपयोगकर्ता को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। इसके द्वारा एलक्टरिक ग्रिड बिजली के बिल को कम किया जा सकता है। एवं लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ लिया जा सकता है। यदि आप सोलर पैनल लगाने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल से BOI STAR रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन (BOI STAR ROOFTOP SOLAR PANEL FINANCE LOAN) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

BOI STAR रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन की पूरी जानकारी जानें
BOI STAR रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन

सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निरतंर ही प्रयास किए जा रहे हैं। जिसका मुख्य कारण है सोलर पैनल द्वारा पर्यावरण के अनुकूल कार्य कर के बिजली का उत्पादन करना। ऐसे में सोलर पैनल की स्थापना आवश्यक भी है, जलवायु परिवर्तन की समस्या आज पूरे विश्व के लिए समस्या बनी हुई है। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के द्वारा ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है।

यह भी देखें: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करें। जानें क्या होंगे लाभ

BOI STAR रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन

Bank of India (BOI) भारत के जाने माने बैंकों में से के है। BOI द्वारा रुफटॉप सोलर पैनल स्थापित करने के लिए फाइनेंस लोन प्रदान किया जा रहा है। जिस से नागरिक सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए कुल लागत का 90% से 95% तक लोन प्राप्त कर सकता है। बैंक द्वारा यह लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। जिसका आवेदन आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही कर सकते हैं। ऐसे में आप सोलर सिस्टम को स्थापित कर प्राथमिक निवेश को लोन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। एवं किस्तों में लोन को 10 साल में जमा कर सकते हैं।

BOI स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन की विशेषताएं एवं लाभ

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

रुफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन की विशेषताएं एवं लाभ इस प्रकार हैं:-

  • उपभोक्ता को सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए पूरे सिस्टम की परियोजना लागत का अधिकतम 90% से 95% तक लोड प्रदान किया जाता है।
  • नागरिक द्वारा लिए गए ऋण को जमा अधिकतम 120 महीने (10 साल) की समयावधि में किया जा सकता है।
  • नागरिक ऋण का आवेदन कर आसानी से बहुत कम समय में उसे प्राप्त कर सकता है।
  • सोलर पैनल लगाने के लिए लोन प्राप्त करने में दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया आसान है।

फाइनेंस लोन के लाभ

  • इस लोन को प्राप्त करने में शून्य प्रोसेसिंग शुल्क होता है।
  • लोन को जमा करने में कम ब्याज दर @ 10.75% प्रति वर्ष है।
  • BOI में सोलर पैनल लोन लेने की अधिकतम सीमा 100 लाख रुपये तक है।
  • लोन को प्राप्त करने में किसी भी प्रकार का कोई अप्रत्यक्ष शुल्क (hidden charges) नहीं लिया जाता है।
  • सोलर पैनल के लिए लिए गए इस ऋण को जमा करने में कोई पूर्वभुगतान जुर्माना (No prepayment penalty) नहीं लिया जाता है।

बीओआई स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस ऋण में ब्याज दर एवं शुल्क

बैंक ऑफ इंडिया से रुफटॉप सोलर पाने के लिए फाइनेंस लोन प्राप्त करने के लिए ब्याज दर एवं शुल्क इस प्रकार निर्धारित है:-

यह भी देखें:सोलर पैनल खरीदने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी का प्राप्त करें।

सोलर पैनल खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान और नुकसान से बचें

  • ऋण जमा करने पर कम ROI (Rate of Interest) 10.75 % है। इसमें ROI की गणना दैनिक घटते शेष पर की जाती है।
  • इस लोन पर चार्ज में PPC (Pay Per Click) शून्य होता है।

BOI STAR ROOFTOP SOLAR PANEL FINANCE LOAN की पात्रताएं

लोन को प्राप्त करने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित की गई लाभार्थी की पात्रताएं इस प्रकार हैं:-

  • सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए दिए जाने वाले इस लोन को व्यक्तिगत/पंजीकृत समूह आवास समितियां/आवासीय कल्याण संघ रूप से लिया जा सकता है।
  • इस लोन को प्राप्त करने वाला नागरिक घर का मालिक होना चाहिए।
  • इस लोन के अंतिम पुनर्भुगतान के समय अधिकतम आयु 70 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

बीओआई स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

किसी भी प्रकार से आवेदन करने के लिए दस्तावेजों की अनिवार्यता जरूरी होती है। बीओआई स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित है:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
  • पहचान प्रमाण पत्र में से कोई एक (वोटर आईडी, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
  • पता प्रमाण परत में से कोई एक (आधार कार्ड, पासपोर्ट, DL, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पाइप्ड गैस बिल)
  • आय प्रमाण पत्र में से कोई एक (नवीनतम 6 महीने का वेतन या वेतन पर्ची, एक वर्ष का ITR/ Form 16)

बीओआई स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन की आवेदन प्रक्रिया

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से इस लोन का आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया के सभी स्टेप्स का पालन करें:-

  1. सोलर रुफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन लेने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में अब आपको PERSONAL में जाना है, एवं Personal Loan पर क्लिक करना है। बीओआई स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन आवेदन प्रक्रिया
  3. अब नए पेज में आपको BOI STAR ROOFTOP SOLAR PANEL FINANCE LOAN के नीचे Learn More पर क्लिक करना है।
  4. BOI STAR रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन के लिए Apply Now पर क्लिक करें। रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन की आवेदन प्रक्रिया
  5. नए पेज में अब Apply Online पर क्लिक करें।
  6. अब आप आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी (नाम, मोबाइल नंबर, प्रोडक्ट कैटेगरी, प्रोडक्ट, राज्य, जिला एवं शहर) दर्ज करें। बीओआई स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन की आवेदन प्रक्रिया
  7. पेज में प्राप्त वेरीफ़ीकेशन कोड को दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।
  8. अब आप नए पेज में लोन से संबंधित मांगी जाने वाली पूरी जानकारी दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप उपरोक्त प्रक्रिया के माध्यम से सोलर पैनल के लिए फाइनेंस लोन का आवेदन कर सकते हैं। अपने द्वारा किए गए आवेदन को ट्रैक करने के लिए आपको रेफरेंस नंबर एवं वेरीफ़ीकेशन कोड दर्ज कर सबमिट करना होता है, आप अधिक जानकारी के लिए नजदीकी BOI की शाखा में संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन

BOI STAR रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बैंक ऑफ इंडिया के हेल्पलाइन नंबर 18001031906 पर कॉल कर सकते हैं। या अपने नजदीकी BOI की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी देखें:चाहे जितनी बिजली फूको अब नहीं आएगा बिजली बिल, बस ये लगवाना है

चाहे जितनी बिजली फूँको अब नहीं आएगा बिजली बिल, बस ये लगवाना है

0 thoughts on “BOI STAR रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन लेकर लगाएं सस्ते में सोलर सिस्टम”

  1. excellent put up, very informative. I’m wondering why the other specialists of this sector don’t notice this. You must proceed your writing. I’m sure, you’ve a great readers’ base already!

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें