सोलर वॉल लाइट को घर में लगाएं, यहाँ जानें कीमत

सोलर लाइट का प्रयोग कर के लाइट की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, इनकी कीमत कम होती है, एवं सोलर लाइट को आसानी से स्थापित कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

सोलर उपकरणों में सोलर लाइट आज के समय में प्रचलन में है, सोलर लाइट का प्रयोग कर के घर की सजावट करने के साथ ही सुरक्षा भी की जा सकती है। सोलर उपकरणों को चलाने के लिए ग्रिड बिजली पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होती है, ऐसे उपकरणों को सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली के माध्यम से आसानी से चलाया जा सकता है। आज के समय में अनेक ब्रांड की सोलर लाइट देखी जा सकती है। सोलर वॉल लाइट को घर के अंदर एवं आउटडोर में कहीं भी स्थापित किया जा सकता है। इस प्रकार की लाइट एक आधुनिक उपकरण के रूप में प्रयोग की जाती है।

सोलर वॉल लाइट को घर में लगाएं, यहाँ जानें कीमत
सोलर वॉल लाइट

सोलर वॉल लाइट

सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। अधिकांश सोलर लाइट में सोलर पैनल को अलग से प्रदान किया जाता है, इस प्रकार की लाइट में इनबिल्ड सोलर पैनल होता है, जिस से इन्हें स्थापित करना भी आसान हो जाता है। सोलर वॉल लाइट से घर के अंदर, गार्डन, आउटडोर एवं यात्राओं में लाइट की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इनका वजन बहुत कम होता है, इसलिए इन्हें अपने साथ भी ले जा सकते हैं। APTODEN सोलर वॉल लाइट्स को खरीद कर आप अपने घर की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।

APTODEN सोलर वॉल लाइट की जानकारी

APTODEN सोलर वॉल लाइट सौर ऊर्जा से चलने वाली एक सोलर लाइट है, इसमें 2 एलईडी बल्ब लगे रहते हैं, जिनके द्वारा उचित मात्रा में लाइट प्रदान की जाती है। इस सोलर लाइट की विशेषताएं इस प्रकार हैं:-

  • APTODEN सोलर वॉल लाइट कॉम्पैक्ट एवं लंबे समय तक प्रयोग किया जाने वाला उपकरण है, इसमें 2 छोटे एलईडी बल्ब लगे रहते हैं, जो उच्च गुणवत्ता के ABS प्लास्टिक से बने होते हैं, इस प्रकार की सोलर लाइट का प्रयोग सामान्य मौसम की स्थिति में सही से किया जा सकता है। इस लाइट का प्रयोग घर के अतिरिक्त बाहर भी किया जा सकता है।
  • APTODEN सोलर वॉल लाइट को स्थापित करना आसान है, इसमें माउंट करने के लिए एक बैग एवं 3M स्टिकर दिया गया है, जिनके द्वारा बिना किसी तार के सोलर लाइट को कहीं भी स्थापित कर के प्रयोग कर सकते हैं। इसमें लगे स्विच को ऑन रखना चाहिए, जिससे इनमें लगे सोलर पैनल सूर्य के प्रकाश में सही से बिजली का निर्माण कर सकते हैं।
  • APTODEN सोलर वॉल लाइट में लगे एलईडी बल्ब ऑटोमेटिक रूप से ऑन एवं ऑफ हो जाते हैं, ये सोलर लाइट 6 घंटे में सौर ऊर्जा के माध्यम से आसानी से चार्ज की जा सकती है, जिसका प्रयोग 8 घंटे तक किया जा सकता है। ऐसी सोलर लाइट को घर के अंदर, गार्डन, फुटपाथ, गेराज, आँगन, दरवाजे आदि पर लगाया जा सकता है।
  • इस सोलर वॉल लाइट में लगे बल्ब से दो प्रकार के रंग में प्रकाश को प्राप्त किया जा सकता है, इसमें सफेद एवं हल्के पीले रंग के प्रकाश को प्रदान किया गया है।

APTODEN सोलर वॉल लाइट का तकनीकी विवरण

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

APTODEN सोलर वॉल लाइट का तकनीकी विवरण निम्न सारणी के अनुसार रहता है:-

यह भी देखें:यूटीएल 40 वाट सोलर पैनल पैक खरीदें, घर में करें बिजली का निर्माण, पूरी जानकारी देखें

यूटीएल 40 वाट सोलर पैनल पैक खरीदें, घर में करें बिजली का निर्माण, पूरी जानकारी देखें

विशेषता विवरण
निर्माता ब्रांड APTODEN
प्रोडक्ट सोलर वॉल लाइट
पदार्थ ABS प्लास्टिक
उपयोगिता इनडोर/आउटडोर
पावर सोर्स सौर ऊर्जा
प्रकाश स्रोत एलईडी (2 बल्ब)
प्रोडक्ट की माप (L x B x H) 10 x 5 x 3 cm
स्थापना फ्लश माउंट
विशेष फीचर वाटरप्रूफ
मॉडल नंबर 2023
ASIN ‎B0CF29FBHL

यह भी देखें: UTL के 160 वाट के सोलर पैनल को खरीदें।

APTODEN सोलर वॉल लाइट को खरीदें

यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है, एवं APTODEN सोलर वॉल लाइट को खरीदना चाहते है, तो आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन में APTODEN सोलर वॉल लाइट्स स्मॉल फेंस लाइट्स सोलर पावर्ड अप डाउन एलईडी पोर्च लाइट ल्यूस सोलारेस फॉर एक्सटेरियर्स गार्डन लाइट्स आउटडोर सोलर लैंडस्केप लाइट्स वाटर (1 का पैक) पर क्लिक कर सकते हैं। अमेजन पर इस सोलर लाइट को 71% की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत मात्र 438 रुपये है।

यह भी देखें:PM सूर्यघर योजना में MNRE लाया वेंडर रेटिंग सिस्टम, जानें पूरी जानकारी

PM सूर्यघर योजना में MNRE लाया वेंडर रेटिंग सिस्टम, जानें पूरी जानकारी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें