पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा जानें

Published By News Desk

Published on

पतंजलि भारत सहित विश्व के अनेक देशों में अपने उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। यह घरों में उपयोग होने वाले लगभग सभी उत्पादों का निर्माण एवं विक्रय करती है। पतंजलि सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी उपकरणों का निर्माण करती है। यदि आप पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से आप उसमें होने वाले कुल खर्चे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर उपकरणों का प्रयोग करने के लिए सरकार भी नागरिकों को प्रोत्साहित कर रही है, जिसका मुख्य कारण यह है कि सोलर उपकरण पर्यावरण को प्रदूषित किया बिना बिजली का उत्पादन करते हैं। सोलर सिस्टम के प्रयोग से प्रदूषित हुए पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है। एवं इलेक्ट्रिक ग्रिड के बिजली बिल में छूट प्राप्त कर फ्री बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा जानें
पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा

पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यदि आपके घर में बिजली का लोड प्रतिदिन 3 यूनिट से 5 यूनिट तक रहता है तो आप ऐसे में पतंजलि के 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं, 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल सही धूप प्राप्त होने पर प्रतिदिन 3 यूनिट से 5 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। पतंजलि द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC (Passivation Emitter Rear Contact Cell) सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। पतंजलि सोलर पैनल की कीमत जानें

पतंजलि के 1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 30,000 रुपये है। पतंजलि द्वारा बनाए गए अलग-अलग क्षमता के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:-

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्य कीमत प्रति वाट
50 वाट 2,250 रुपये 45 रुपये
75 वाट 3,375 रुपये 45 रुपये
100 वाट 4,000 रुपये 40 रुपये
150 वाट 6,000 रुपये 40 रुपये
200 वाट 7,000 रुपये 35 रुपये
250 वाट 8,750 रुपये 35 रुपये
300 वाट 9,600 रुपये 32 रुपये
350 वाट 11,200 रुपये 32 रुपये
400 वाट 12,400 रुपये 31 रुपये
450 वाट 13,950 रुपये 31 रुपये

पतंजलि के 1 किलोवाट मोनो पर्क सोलर पैनल की कीमत लगभग 35,000 रुपये है। पतंजलि द्वारा निर्मित किए जाने वाले अलग-अलग क्षमता के मोनो पर्क सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:-

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्य कीमत प्रति वाट
350 वाट 13,300 रुपये 38 रुपये
355 वाट 13,490 रुपये 38 रुपये
360 वाट 13,320 रुपये 37 रुपये
365 वाट 13,505 रुपये 37 रुपये
370 वाट 13,690 रुपये 37 रुपये
375 वाट 13,875 रुपये 37 रुपये
380 वाट 14,060 रुपये 37 रुपये

1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर चार्ज कन्ट्रोलर

1 किलोवाट के सोलर पैनल से बनने वाली बिजली का प्रयोग उपयोगकर्ता सीधे नहीं कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले से इंवर्टर है तो आप सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की सहायता से सोलर पैनल को इंवर्टर से कनेक्ट कर सकते हैं। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में निम्न प्रकार के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर का प्रयोग किया जा सकता है।

  • Smarten Savior 12/24V 50 A– यह एक PWM (Pulse Width Modulation) तकनीक का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर है, जिनकी करंट रेटिंग 50 एम्पियर होती है। इस पर आप रेटिंग के अनुसार एक या दो सोलर बैटरियों को जोड़ सकते हैं। इस सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की कीमत लगभग 4,000 रुपये है।
  • Ashapower Neon 80– यदि आप उच्च क्षमता के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप Ashapower Neon 80 का प्रयोग कर सकते हैं। यह MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर होता है। इस सोलर चार्ज कन्ट्रोलर पर अधिकतम 4 सोलर बैटरियों को जोड़ा जा सकता है, इसकी कीमत वर्तमान में लगभग 18,000 रुपये है।

पतंजलि सोलर बैटरी की कीमत

पतंजलि द्वारा ट्यूबलर तकनीक की सोलर बैटरियों का निर्माण किया जाता है। जिन पर निर्माता द्वारा 3 साल की वारंटी प्रदान की जाती है, पतंजलि की सोलर बैटरी की कीमत इस प्रकार है:-

  • पतंजलि की 150 Ah/12 वोल्ट बैटरी की कीमत लगभग 11,500 रुपये है।
  • पतंजलि की 200 Ah/12V सोलर बैटरी की कीमत लगभग 13,500 रुपये है।

सोलर सिस्टम में होने वाले अन्य खर्चे

सोलर पैनल को स्थापित करने में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त पैनल स्टैन्ड, वायर, अरथीनग किट एवं लाइटिंग अरेस्टर का प्रयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम में इन उपकरणों का प्रयोग उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं। इन सभी उपकरणों की कुल कीमत लगभग 10,000 रुपये तक हो सकती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल की स्थापना में कुल खर्चा

कुल खर्चे को इस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है कि सोलर सिस्टम में किस प्रकार के सोलर पैनल एवं सोलर चार्ज कन्ट्रोलर का प्रयोग उपयोगकर्ता कर रहा है। निम्न प्रकार से सोलर सिस्टम के कुल खर्चे की जानकारी समझ सकते हैं:-

  • यदि उपभोक्ता पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, PWM सोलर चार्ज कन्ट्रोलर, 150 Ah की 1 बैटरी का प्रयोग करे तो ऐसे में कुल खर्चा लगभग 55,000 रुपये तक हो सकता है।
  • यदि उपभोक्ता मोनो पर्क सोलर पैनल, MPPT सोलर चार्ज कन्ट्रोलर, 200 Ah की 2 बैटरियों का प्रयोग करे तो ऐसे में कुल खर्चा लगभग 78,000 रुपये तक हो सकता है।

नोट: शिपिंग एवं इंस्टॉलेशन का खर्च अतिरिक्त होता है।

पतंजलि 1 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित करें

एक सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी मुख्य उपकरण होते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के साथ सोलर सिस्टम स्थापित करने पर कुल औसतन खर्चा निम्न सारणी के अनुसार हो सकता है:-

यह भी देखें:अदानी सोलर पैनल की कीमत की जानकारी देखें

अदानी सोलर पैनल की कीमत की जानकारी देखें

सोलर सिस्टम में प्रयुक्त उपकरण कीमत
1 किलोवाट पतंजलि सोलर पैनल 30,000 रुपये
PWM सोलर इंवर्टर 10,000 रुपये
Patanjali 100 Ah सोलर बैटरी 10,000 रुपये
अन्य खर्चा 10,000 रुपये
कुल खर्चा 60,000 रुपये

नोट: शिपिंग एवं इंस्टॉलेशन का खर्च अतिरिक्त होता है।

इस प्रकार उपर्युक्त लेख के माध्यम से आप भारत की पतंजलि कंपनी के सोलर पैनल को प्रयोग कर सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं। कंपनी द्वारा अपने सोलर पैनल पर 25 वर्ष की वारंटी प्रदान की जाती है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने का लाभ सिर्फ उपयोगकर्ता को ही नहीं बल्कि पर्यावरण को भी होता है।

सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है। अधिक जानकारी के लिए पतंजलि सोलर की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ

पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

पतंजलि द्वारा किस प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है?

पतंजलि द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC प्रकार के अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है।

1 किलोवाट के सोलर पैनल द्वारा कितनी बिजली बनाई जाती है?

1 किलोवाट के सोलर पैनल द्वारा प्रतिदिन उचित धूप होने पर 3 यूनिट से 5 यूनिट तक बिजली बनाई जाती है।

पतंजलि के 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

पतंजलि के 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये तक है।

Patanjali Solar की स्थापना कब हुई?

Patanjali Solar की स्थापना वर्ष 2015 में हुई।

यह भी देखें:सोलर पैनल से बिजली कैसे बनती है?

सोलर पैनल से बिजली कैसे बनती है?

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें

Hydrogen Solar Panel: अब बिना बैटरी चलेगा घर का सारा लोड Garden Wall Light मोशन सेंसर के साथ केवल 269 रुपये में मिल रही 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत देखें छत पर सोलर सिस्टम लगवाने से बिजली का बिल कैसे कम होता है? जानें बिजली के बिल कम करें: 2024 में सोलर पैनल कैसे आपकी बचत को बढ़ा सकते हैं