हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा इतना खर्चा, पूरी जानकारी देखें

हैवल्स के सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के घर में बढ़िया सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है, और लंबे समय तक पैनल का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा इतना खर्चा, पूरी जानकारी देखें
हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम

Havells भारत में पावर और सोलर उपकरणों की एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरणों का प्रयोग करके घर में बिजली की जरूरतों को पूरा करने वाला हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम (Havells 3kW Solar System) स्थापित किया जा सकता है। सोलर सिस्टम को लगाने के बाद कई प्रकार के लाभ यूजर को प्राप्त होते हैं, जो लंबे समय तक प्राप्त होते हैं।

हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम

घर में सोलर पैनल इंस्टाल करने से पहले यह जानना जरूरी है कि घर में बिजली का लोड हर दिन कितना रहता है, ऐसे में बिजली बिल या इलेक्ट्रिक मीटर से आप जानकारी देख सकते हैं। अगर आपके घर में बिजली का प्रतिदिन 15 यूनिट और एक महीने में 450 यूनिट तक रहता है, तो आप हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम को घर में लगा सकते हैं। सोलर सिस्टम में हैवल्स द्वारा बनाए गए उच्च गुणवत्ता के सोलर उपकरणों का प्रयोग किया जाता है।

हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

सोलर सिस्टम को ऑनग्रिड और ऑफग्रिड प्रकार से घरों में लगाया जाता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है, जबकि ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी को लगाकर पावर बैकअप प्राप्त किया जा सकता है। सोलर सिस्टम में होने वाला खर्चा इस प्रकार हो सकता है।

  • हैवल्स 3kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम
    • 3kW सोलर पैनल: 1 लाख रुपये
    • Havells 3.5kVA सोलर इंवर्टर: 45 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 20 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 1.65 लाख रुपये
  • हैवल्स 3kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम
    • 3kW सोलर पैनल: 1 लाख रुपये
    • Havells 3.5kVA सोलर इंवर्टर: 45 हजार रुपये
    • 4 सोलर बैटरी (100Ah): 40 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 15 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 2 लाख रुपये

हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

हैवल्स द्वारा मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, इनमें पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल की कीमत कम रहती है, इस प्रकार के सोलर पैनल कम दक्षता के होते हैं, इन्हें नीले रंग से पहचाना जा सकता है। जबकि मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल महंगे होते हैं, इनके द्वारा ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जाता है, और ये खराब मौसम में भी बिजली बनाने में सक्षम होते हैं।

यह भी देखें:JSW एनर्जी और NTPC के बीच साइन हुई सोलर डील, दोनों के शेयर में आ सकता है उछाल

JSW एनर्जी और NTPC के बीच साइन हुई सोलर डील, दोनों के शेयर में आ सकता है उछाल

हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम में इंवर्टर

इस सोलर सिस्टम में Havells 3.5kVA/48V Solar Inverter का प्रयोग किया गया है, यह MPPT तकनीक का एक आधुनिक सोलर इंवर्टर हैं, इसमें लगे सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50Amp है। सोलर सिस्टम में डीसी को एसी करंट में बदलने का काम सोलर इंवर्टर द्वारा किया जाता है। इस इंवर्टर की VOC 150V तक रहती है।

हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करने में ही सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है, अपनी बिजली की जरूरत के अनुसार बैटरी की क्षमता का चयन कर सकते हैं। बैटरी में सोलर पैनल द्वारा बनाई गई DC बिजली को स्टोर किया जाता है। बैटरी वाले सिस्टम को ऐसे स्थानों के लिए बेस्ट कहा जाता है, जहां ज्यादा पावर कट होता है।

यह भी देखें:एक्साइड 2kW सोलर सिस्टम की कीमत देखें, होगा 25 साल तक फायदा

एक्साइड 2kW सोलर सिस्टम की कीमत देखें, होगा 25 साल तक फायदा

0 thoughts on “हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा इतना खर्चा, पूरी जानकारी देखें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें