सोलर रुफटॉप स्कीम: सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने पर सरकार दे रही भारी सब्सिडी, ऐसे लें योजना का लाभ

Published By SOLAR DUKAN

Published on

भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MINISTRY OF NEW AND RENEWABLE ENERGY) द्वारा सोलर रूफटॉप स्कीम की शुरुआत की गयी है. सोलर रुफटॉप स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिससे ना सिर्फ उपभोक्ताओं को बिजली के बिल से राहत मिलेगी बल्कि इससे पैदा हुई बिजली को वे सरकारी और निजी कंपनियों को बेचकर वे अच्छा-ख़ासा मुनाफा भी कमा सकेंगे।

इस सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Scheme) को लगाने की लागत भी बहुत कम है और सिर्फ 5-6 वर्षो में ही इसकी लागत वसूल हो जाती है जिसके बाद उपभोक्ताओ को बिजली की दरों से राहत मिल जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की सुविधा भी दी गयी है।

सोलर रुफटॉप स्कीम: सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने पर सरकार दे रही भारी सब्सिडी, ऐसे लें योजना का लाभ
Solar Rooftop Scheme

सोलर रुफटॉप स्कीम फायदे का सौदा

आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि ना सिर्फ सस्ती दरों पर बिजली पायी जा सके बल्कि इसके लिए जीवाश्म ईंधन का उपयोग भी सीमित किया जा सके. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा Solar Rooftop Scheme शुरू की गयी है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर कोई भी नागरिक अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है जिससे उसे सस्ती बिजली मिल सके।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस योजना में छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है. 3 kW (किलोवाट) तक के सोलर पैनल लगवाने के लिए 40 फ़ीसदी की सब्सिडी प्रदान की जा रही है जबकि 3 kW से 10 kW तक के सोलर पैनल पर केंद्र द्वारा 20 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाएगी. 1 kW के सोलर पैनल लगवाने के लिए सिर्फ 10 वर्ग मीटर जगह की जरुरत पड़ती है।

मिलेगी फ्री बिजली, पर्यावरण को होगा फायदा

सोलर रुफटॉप स्कीम के तहत छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है जिससे की इसको लगाने की लागत बहुत कम हो जाती है. इस सोलर पैनल की औसत कार्यक्षमता 25 वर्ष है जो की सिर्फ 5 से 6 वर्षों में ही अपनी लागत के बराबर बिजली पैदा कर लेता है. इसके बाद लगभग 20 सालो तक उपभोक्ता को मुफ्त बिजली मिलती है. साथ ही वह चाहे तो इस बिजली को सरकारी और निजी कंपनियों को बेचकर पैसा भी कमा सकता है. सोलर एनर्जी से पैदा होने वाली बिजली स्वच्छ है इसलिए इससे पर्यावरण भी सरंक्षित रहता है.

यह भी देखें:5 किलोवाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं? जानें

5 किलोवाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं? जानें

सोलर रुफटॉप स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन

सोलर रुफटॉप स्कीम (Solar Rooftop Scheme) में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना में आवेदन कर सकते है.

  • होमपेज पर Apply For Rooftop Solar लिंक पर क्लिक कर ले.
  • नेक्स्ट विंडो पर आप अपने स्टेट का चयन कर ले.
  • इसके बाद आप Apply Online / Login के ऑप्शन पर क्लिक कर ले.
  • अगले पेज पर आपको New User Registration पर क्लिक करके Applicant Category को चयन करना होगा.
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
  • लॉगिन करके सभी फॉर्मलिटीज पूरी करके आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

इन सिंपल स्टेप्स से इस योजना में रजिस्ट्रेशन करके आप भी अपनी बिजली का बिल जीरो कर सकते है साथ ही आप बिजली को बेचकर पैसे भी कमा सकते है।

सोलर से संबंधित अन्य लेख देखें:

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:लो आ गया Luminous 550w सबसे बड़ा सोलर पैनल, बिजली की नहीं होगी कमी

लो आ गया Luminous 550w सबसे बड़ा सोलर पैनल, बिजली की नहीं होगी कमी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें