सबसे बेस्ट कीमत में खरीदने WAAREE Solar Panels, यहाँ देखें पूरी जानकारी

WAAREE RENEWABLBE ENERGIES देश की टॉप सोलर कंपनी है, इनके द्वारा उच्च गुणवत्ता एवं उच्च क्षमता के सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है।

Published By News Desk

Published on

सबसे बेस्ट कीमत में खरीदने WAAREE Solar Panels, यहाँ देखें पूरी जानकारी
WAAREE Solar Panels

भारत में अनेक कंपनियां सौर ऊर्जा से जुड़े उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करती है, सोलर उपकरण का प्रयोग कर यूजर आसानी से बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं तो आप WAAREE Solar Panels को खरीद सकते हैं। वारी देश में सोलर उपकरणों का एक प्रसिद्ध ब्रांड हैं। इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल लंबे समय तक प्रयोग किये जा सकते हैं।

WAAREE Solar Panels

घर में सोलर पैनल लगाने के पहले बिजली के लोड की जानकारी प्राप्त होनी चाहिए, ऐसे में सही क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। बिजली के लोड की जानकारी को ग्रिड बिजली के मीटर से या बिजली के बिल से प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए घर में प्रयोग किये जाने वाले विद्युत उपकरणों की रेटिंग एवं उनके प्रयोग किये जाने वाले समय को भी कैलकुलेट किया जा सकता है।

वारी द्वारा मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC एवं बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल विदेशों में भी निर्यात किये जाते हैं। सोलर पैनल की क्षमता अलग-अलग रहती है, जिसका चयन उपभोक्ता अपने सिस्टम के अनुसार कर सकते हैं। कंपनी द्वारा बनाए गए इन सोलर पैनल पर जबरदस्त वारंटी दी जाती है, ऐसे में यूजर कम से कम 25 साल तक तो सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

यह भी देखें:Solar Subsidy कब मिलती है? यहाँ जानें पूरी डिटेल

Solar Subsidy कब मिलती है? यहाँ जानें पूरी डिटेल

WAAREE Solar Panels खरीदें सस्ते में

सोलर पैनल की कीमत उनके प्रकार एवं क्षमता पर निर्भर करती है, वारी द्वारा बनाए गए सोलर पैनल निम्न प्रकार के रहते हैं, एवं 300 वाट से अधिक क्षमता के पैनल की कीमत भी इस प्रकार है:-

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: ये कम दक्षता वाले सोलर पैनल होते हैं, जिन्हें की सस्ते में आसानी से खरीदा जा सकता है। इन पैनल पर उपभोक्ताओं को 25 साल की कार्य प्रदर्शन वारंटी दी गई है।
    • WAAREE 335W– इस पैनल को कंपनी द्वारा आदित्य सीरीज के अंतर्गत रखा है, इस पैनल को आप 11,879 रुपये में खरीद सकते हैं।
    • WAAREE 380W पैनल की कीमत 12,999 है।
  • मोनो PERC सोलर पैनल: इस प्रकार के पैनल का प्रयोग कर बढ़िया सिस्टम बना सकते हैं। इन पर उपभोक्ता को 27 साल की वारंटी दी गई है।
    • वारी 450W 144 सेल के 2 पैनल के पैक को मात्र 19,999 रुपये ऑर्डर कर सकते हैं।
    • वारी 445W 24V के 2 पैनल के पैक को 39,829 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • बाइफेशियल सोलर पैनल: इस प्रकार के पैनल द्वारा दोनों साइड से बिजली जनरेट की जाती है, ये आधुनिकत तकनीक के पैनल होते हैं। इन पर 30 साल की परफॉर्मेंस वारंटी कंपनी द्वारा दी जाती है।
    • वारी 535W/144 सेल के 2 पैनल के पैक को 23,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।
    • वारी 525W/ 144 सेल को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

उपरोक्त सभी प्रकार के पैनलों को ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर कर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:1KW सोलर सिस्टम घर में लगाएं सस्ते में, लंबे समय तक फ्री बिजली

1KW सोलर सिस्टम घर में लगाएं सस्ते में, लंबे समय तक फ्री बिजली

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें