सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा होगा, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

सोलर पैनल का प्रयोग कर सोलर एनर्जी से बिजली का उत्पादन किया जाता है, इस बिजली का प्रयोग कर घर के सभी उपकरणों को चला सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा होगा, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी
सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा होगा

सौर ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा भी कहा जाता है, क्योंकि इस ऊर्जा के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, और हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है। ऐसे में सरकार द्वारा भी नागरिकों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, अनेकों प्रकार की सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ प्राप्त कर कम खर्चे में बढ़िया सिस्टम लगाया जा सकता है।

सोलर सिस्टम की जानकारी

सोलर सिस्टम के प्रकार के अनुसार ही उसमें उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, सिस्टम मुख्य रूप में दो प्रकार के घरों में लगाएं जाते हैं, जो इस प्रकार रहते हैं:-

  • ऑफग्रिड सोलर सिस्टम: इस सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं बैटरी मुख्य उपकरण होते हैं, सोलर पैनल द्वारा बिजली को बनाया जाता है, बैटरी में उस बिजली को स्टोर किया जाता है, एवं इंवर्टर द्वारा बैटरी और पैनल से प्राप्त होने वाली डीसी बिजली को एसी में बदलने का काम किया जाता है। इस प्रकार का सिस्टम महंगा लगता है, लेकिन पावर कट जैसी समस्याओं का यह एक बढ़िया समाधान है।
  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: ऑनग्रिड सिस्टम में सोलर पैनल, इंवर्टर मुख्य उपकरण होते हैं, इस सिस्टम में पावर बैकअप नहीं रख सकते हैं, सिस्टम द्वारा जो बिजली बनाई जाती है, उसे सीधे ग्रिड को भेज दिया जाता है। इस सिस्टम को लगाकर बिजली के बिल को काफी कम किया जा सकता है। सिस्टम में सोलर पैनल बिजली का उत्पादन करते हैं, इंवर्टर द्वारा लोड को कंट्रोल किया जाता है, और नेट मीटर शेयर होने वाली बिजली की जानकारी प्रदान करता है।

कैसे सिस्टम पर कितनी मिलती है सोलर सब्सिडी?

केवल ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करने पर सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, इस योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी के साथ ही हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान की जाती है, सब्सिडी की राशि इस प्रकार रहती है:-

यह भी देखें:नेचर को सुरक्षित रख करें इन Solar Panels का प्रयोग, बिजली की जरूरतों को करें पूरा

नेचर को सुरक्षित रख करें इन Solar Panels का प्रयोग, बिजली की जरूरतों को करें पूरा

  • 1kW सिस्टम पर 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है।
  • 2kW सिस्टम पर 60,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।
  • 3kW से 10kW तक के सिस्टम पर 78,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

सोलर सिस्टम को लगाने पर कुल खर्चा

1kW से 10kW तक के ऑनग्रिड सिस्टम को बिना सब्सिडी के लगाने पर होने वाला अनुमानित खर्चा (रुपये में) इस प्रकार रहता है:-

  • 1kW सिस्टम की कुल कीमत: 60 हजार
  • 2kW सिस्टम की कुल कीमत: 1.20 लाख
  • 3kW सिस्टम की कुल कीमत: 1.80 लाख
  • 4kW सिस्टम की कुल कीमत: 2.40 लाख
  • 5kW सिस्टम की कुल कीमत: 3 लाख
  • 6kW सिस्टम की कुल कीमत: 3.60 लाख
  • 7kW सिस्टम की कुल कीमत: 4.20 लाख
  • 8kW सिस्टम की कुल कीमत: 4.80लाख
  • 9kW सिस्टम की कुल कीमत: 5.40 लाख
  • 10kW सोलर सिस्टम की कुल कीमत: 6 लाख

यह भी देखें:12V इंवर्टर पर लगाएं 12V और 24V का सोलर पैनल, UTL का शानदार इंवर्टर

12V इंवर्टर पर लगाएं 12V और 24V का सोलर पैनल, UTL का शानदार इंवर्टर

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें