
सोलर पैनल को लगाने के बाद सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, एवं बिजली बिल से राहत प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पैनल की कीमत (Solar Plate Rate) कई कारकों पर निर्भर करती है। ऐसे में सोलर पैनल की कीमत कम-ज्यादा रहती है। सोलर पैनल की स्थापना करने के बाद लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह पर्यावरण को भी स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने में सहयोग करता है।
Shark सीरीज के पावरफुल Solar Panel
Loom Solar देश में टॉप सोलर ब्रांड में से एक है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल कुशल प्रदर्शन करते हैं, एवं लंबे समय तक बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं। लूम सोलर द्वारा बनाए जाने वाले सबसे अधिक क्षमता एवं दक्षता के पैनल को Shark सीरीज में रखा गया है। इसमें 575W क्षमता के TOPCon तकनीक का सोलर पैनल है, इस पैनल की बिजली उत्पादन दक्षता 22.30% कर रहती है। इस सीरीज में निम्न क्षमता एवं तकनीक के सोलर पैनल रहते हैं:-
- TOPCon सोलर पैनल: 575 वाट क्षमता का सोलर पैनल रहता है, जिसके दक्षता सबसे ज्यादा 22.30% है।
- बाइफेशियल सोलर पैनल: इसमें 550 वाट एवं 455 वाट के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं, इनकी दक्षता क्रमशः 21.40% एवं 21% रहती है।
- मोनोफेशियल सोलर पैनल: शार्क सीरीज में 550 वाट एवं 455 वाट के पैनल उपलब्ध हैं, इनकी दखट क्रमशः 21.35% एवं 20.95% रहती है।
- मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल: 225 वाट क्षमता का मोनो PERC सोलर पैनल इस सीरीज में रहता है, इसकी दक्षता 20.405 है।
Shark सीरीज के पावरफुल Solar Panel की कीमत
लूम सोलर के शॉपिंग पोर्टल के माध्यम से आसानी से कम कीमत में सोलर पैनल को ऑर्डर कर सकते हैं, इस सीरीज में उपलब्ध पैनल की कीमत इस प्रकार है:-
- SHARK 575 N-Type TOPCon सोलर पैनल- 13,500 रुपये
- Shark 450W/24V Bifacial सोलर पैनल- 10,500 रुपये
- Shark 550W मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल- 13,000 रुपये
यदि आप ऑफलाइन माध्यम से सोलर पैनल का आवेदन करते हैं, तो ऐसे में पैनल महंगे मिल सकते हैं।
Shark सीरीज के पावरफुल Solar Panel पर वारंटी
लूम सोलर द्वारा बनाए गए सोलर पैनल पर उपभोक्ता को बढ़िया वारंटी प्रदान की जाती है। शार्क सीरीज के सोलर पैनल पर उपभोक्ता को 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी प्रदान की जाती है। उच्च दक्षता वाले ऐसे पैनल ज्यादा तेजी से बिजली का उत्पादन करते हैं।
सोलर पैनल की कीमत उनके ब्रांड, क्षमता, प्रकार आदि के अनुसार अलग-अलग रहती है। भारतीय सोलर बाजार में अनेक कंपनियों के पैनल देखे जा सकता है। इनमें मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC एवं बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल कम कीमत के पैनल होते हैं। जबकि मोनो PERC एवं बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल की की दक्षता उच्च रहती है। अपने बजट के अनुसार सही पैनल का चयन कर सकते हैं।