Exide 1 Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा जानें

सौर ऊर्जा का प्रयोग कर बिजली के बिल से राहत प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही यह पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी सहायक होता है।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

सौर ऊर्जा का प्रयोग आज के समय में अधिक से अधिक किया जा रहा है, जिसके लिए बाजार में अनको ब्रांड के सोलर उपकरण उपलब्ध हैं, सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। यदि आप Exide 1 Kw सोलर सिस्टम को स्थापित करना चाहते हैं यहाँ देखें।

यदि आप जिस स्थान पर सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं वहाँ बिजली का लोड प्रतिदिन 5 यूनिट तक रहता है, तो आप 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं, क्योंकि 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के द्वारा 3 से 5 यूनिट बिजली का उत्पादन प्रतिदिन किया जा सकता है। जिससे आप अपने उपकरणों को संचालित कर सकते हैं।

Exide 1 Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा
Exide 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

Exide 1 Kw सोलर सिस्टम

मुख्य रूप से बैटरियों के लिए प्रसिद्ध Exide द्वारा सोलर उपकरणों का निर्माण भी किया जाता है। एक्साइड पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण करती है। जो 12 वोल्ट एवं 24 वोल्ट की रेटिंग में उपलब्ध रहते हैं। एक्साइड के उपयुक्त सोलर इंवर्टर एवं बैटरी का प्रयोग कर अपने सोलर सिस्टम को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

Exide 1 Kw सोलर सिस्टम लगाने में होने वाला कुल खर्चा

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर सिस्टम की स्थापना का कुल खर्चा उसमें प्रयोग होने वाले सोलर पैनल के प्रकार एवं बैटरी के प्रकार पर मुख्यतः निर्भर करता है, एक्साइड के 1 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाले खर्च निम्न सारणियों में औसतन दिया गया है। यह स्थान या समय के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए Exide की आधिकारिक वेबसाइट में जाए:-

1 किलोवाट Exide पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाने पर:

Exide सोलर सिस्टम कीमत
1 KW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 30,000 रुपये
Exide Aditya 2Kva/24V सोलर इंवर्टर 15,000 रुपये
100 Ah (2 बैटरियाँ) 20,000 रुपये
अन्य खर्च 10,000 रुपये
कुल खर्च 75,000 रुपये

1 किलोवाट Exide मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाने पर:

Exide सोलर सिस्टमकीमत
1 KW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल35,000 रुपये
Exide Aditya 2Kva/24V सोलर इंवर्टर15,000 रुपये
150 Ah (2 बैटरियाँ)30,000 रुपये
अन्य खर्च10,000 रुपये
कुल खर्च90,000 रुपये

इस प्रकार उपर्युक्त सारणियों के द्वारा आप Exide के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में होने वाले कुल खर्चे की गणना कर सकते हैं, यदि आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं, तो आप सोलर सब्सिडी का आवेदन भी कर सकते हैं। जिस से आप इस सोलर सिस्टम को 40 से 50 हजार रुपये में स्थापित कर सकते हैं।

Exide 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

1 किलोवाट के सोलर पैनल पर उपभोक्ता एक्साइड के पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग कर सकता है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम दक्षता के सोलर पैनल होते हैं, इसलिए इनकी कीमत भी कम होती है, जबकि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल उच्च दक्षता के सोलर पैनल होते हैं, इनकी कीमत इस प्रकार है:-

  • 1 किलोवाट के Exide पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 30,000 रुपये है।
  • Exide के 1 किलोवाट के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 35,000 रुपये तक हो सकती है।
Exide पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (मॉडल)सेल्लिंग प्राइस (रु.)प्राइस/वाट (रु.)
40 वाट 1,800 45
50 वाट 2,250 45
75 वाट 3,000 40
100 वाट 3,80038
125 वाट 4,62537
160 वाट 5,76036
325 वाट 10,075 31
330 वाट 10,230 31
335 वाट 10,38531
Exide मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (मॉडल)सेल्लिंग प्राइस (रु.)प्राइस/वाट (रु.)
375 वाट 13,87537
400 वाट 13,60034

Exide के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर

आज के समय में यदि आप 1 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित करने का विचार करते हैं तो आपको अधिकांशतः 1 KVA के सोलर इंवर्टर का प्रयोग करने की सलाह देते हैं, ऐसे इंवर्टर के द्वारा 700 वाट तक के ही लोड को संचालित किया जा सकता है, इसलिए आपको सोलर सिस्टम की क्षमता से थोड़ा बाद सोलर इंवर्टर प्रयोग करना चाहिए। Exide सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में Exide Aditya 2Kva/24V सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर पर 2000 वाट तक सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। यह MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक का सोलर इंवर्टर होता है। इस इंवर्टर की VOC 60-80 वोल्ट तक होती है। इसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये तक है। Exide इस पर 2 साल की वारंटी प्रदान करती है।

यह भी देखें:सोलर पैनल लगाना आखिर क्यों है जरूरी? पूरी डिटेल देखें

सोलर पैनल लगाना आखिर क्यों है जरूरी? पूरी डिटेल देखें

1 किलोवाट सोलर सिस्टम में एक्साइड सोलर बैटरी

Exide द्वारा सोलर बैटरियों में ट्यूबलर Flooded एवं Gel प्रकार सोलर बैटरियाँ निर्मित की जाती हैं, उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयुक्त क्षमता की सोलर बैटरियों का प्रयोग कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में लगाए गए सोलर इंवर्टर पर 2 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इन सोलर बैटरियों की कीमत इस प्रकार हो सकती है:- इन्वर्टर के लिए सबसे बढ़िया बैटरी कौन सी है

  • Exide 100 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये तक है।
  • Exide 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये तक है।
  • यदि आप अधिक बैकअप प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 200 Ah की बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये तक है।

1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में अतिरक्त खर्च

सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल को पैनल स्टैन्ड की सहायता से स्थापित किया जाता है, सोलर सिस्टम में कनेक्शन जोड़ने के लिए अलग-अलग प्रकार के वायर का प्रयोग होता है। ऐसे ही अन्य उपकरणों का प्रयोग भी सोलर सिस्टम की स्थापना में किया जाता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने में अन्य खर्च लगभग 10,000 रुपये तक हो सकता है। जिसमें कर्मचारियों का चार्ज शुल्क भी सम्मिलित है।

इस प्रकार उपर्युक्त लेख के माध्यम से आप Exide 1 Kw सोलर सिस्टम की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। एवं उसमें होने वाले औसतन खर्चे की गणना आप कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित कर आप लंबे समय तक फ्री बिजली प्राप्त कर सकते हैं, एवं इलेक्ट्रिक ग्रिड के बिजली बिल में भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Exide 1 Kw सोलर सिस्टम से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Exide 1 Kw सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा कितना होगा?

Exide के 1 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा 75,000 से 90,000 रुपये तक हो सकता है। यह ऑफग्रिड सोलर सिस्टम के खर्चे की जानकारी है।

1 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम कहाँ स्थापित किया जा सकता है?

1 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम ऐसे स्थान पर स्थापित किया जा सकता है, जहां प्रतिदिन बिजली का लोड 3 यूनिट से 5 यूनिट तक रह सकता है।

सब्सिडी प्राप्त कर के 1 किलोवाट का Exide सोलर सिस्टम कितने में लगेगा?

सब्सिडी प्राप्त कर के 1 किलोवाट का Exide सोलर सिस्टम 40 हजार से 50 हजार रुपये में लगाया जा सकता है।

यह भी देखें:Solar Panel Price: प्रमुख भारतीय कंपनियों के 1 kW से 10 kW तक की कीमतें

Solar Panel Price: प्रमुख भारतीय कंपनियों के 1 kW से 10 kW तक की कीमतें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें