बिजली बिल को करें जीरो, घर में लगाएं ये वाला 1kW सोलर सिस्टम

सोलर एनर्जी से बनने वाली बिजली का प्रयोग करके बिजली बिल से राहत प्राप्त कर सकते हैं, और अपनी बिजली जरूरतों को भी आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

बिजली बिल को करें जीरो, घर में लगाएं ये वाला 1kW सोलर सिस्टम
1kW सोलर सिस्टम

अगर आपको हर महीने आने वाला बिजली का बिल परेशान करता है, और आप बिल से राहत चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने घर में सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं। सोलर पैनल सोलर एनर्जी से बिजली का उत्पादन करते हैं, ऐसे में आप अपनी बिजली की जरूरतों को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। 1kW सोलर सिस्टम (1kW Solar System) को घर में स्थापित कर बिजली की सामान्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

1kW सोलर सिस्टम की जानकारी

सोलर सिस्टम को घर में लगाने से पहले बिजली के लोड की जानकारी देख लेनी चाहिए। यदि आपके घर में हर दिन बिजली का लोड 5 यूनिट तक रहता है, तो ऐसे में आप 1kW सोलर सिस्टम को घर पर इंस्टाल कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम के द्वारा महीने में 150 यूनिट बिजली बनाई जाती है। इस सोलर सिस्टम को लगाने के बाद आप आसानी से बल्ब, टीवी, फैन आदि चला सकते हैं।

1kW सोलर सिस्टम को लगाने में खर्चा

सोलर सिस्टम को घर में आमतौर पर ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड प्रकार से स्थापित किया जाता है, सिस्टम के प्रकार के अनुसार ही खर्चे को निर्धारित किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के प्रकार एवं उनमें प्रयोग होने वाले उपकरण इस प्रकार रहते हैं:-

यह भी देखें:क्या Flexible Solar Panel सही रहते हैं? यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

क्या Flexible Solar Panel सही रहते हैं? यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

  • 1kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर मुख्य उपकरण होते हैं, इस प्रकार के सोलर सिस्टम को कम बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए सही कहा जाता है। ऐसे सिस्टम में सोलर पैनल से जनरेट होने वाली बिजली ग्रिड को ट्रांसफर की जाती है एवं ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही घर में किया जाता है। शेयर बिजली की जानकारी के लिए नेट मिटरिंग की जाती है।
    • 1kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला खर्चा लगभग 50 हजार से 60 हजार रुपये तक होता है।
  • 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम: ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को अधिक बिजली कटौती वाले स्थान या जहां ग्रिड बिजली उपलब्ध ही नहीं है, ऐसे स्थानों के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर के साथ में बैटरी को कनेक्ट किया जाता है। बैटरी में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली स्टोर की जाती है, जिसका प्रयोग बैकअप के रूप में करते हैं।
    • 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला खर्चा लगभग 80 हजार से 1 लाख रुपये तक होता है।

1kW सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

यदि आप घर में लगाए जाने वाले सोलर पैनल को कम खर्चे में इंस्टाल करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप केंद्र सरकार की सोलर सब्सिडी योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस योजना के माध्यम से 1kW क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम को एक बार स्थापित करने के बाद लंबे समय तक फ्री बिजली प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम के माध्यम से पर्यावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

यह भी देखें:किस वेंडर से सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगा सोलर सब्सिडी का लाभ, पूरी डिटेल देखें

किस वेंडर से सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगा सोलर सब्सिडी का लाभ, पूरी डिटेल देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें