सोलर पैनल करें इंस्टाल सस्ते में, पाएं सब्सिडी शानदार, बिजली बिल जाएँ भूल

सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा नागरिकों को सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं ऐसे में नागरिक कम खर्चे में बढ़िया सोलर पैनल लगा सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

सोलर पैनल करें इंस्टाल सस्ते में, पाएं सब्सिडी शानदार, बिजली बिल जाएँ भूल
सोलर पैनल करें इंस्टाल सस्ते में

सोलर एनर्जी को भविष्य की ऊर्जा कहा जाता है, क्योंकि इस ऊर्जा के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है। साथ ही सोलर एनर्जी से बिजली बनाने के लिए घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) का प्रयोग भी किया जाता है। ऐसे में सोलर एनर्जी के महत्व को समझते हुए सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए सब्सिडी योजना (Solar Subsidy Scheme) के माध्यम से सहायता की जाती है। सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त कर कम खर्चे में सोलर एनर्जी का लाभ यूजर प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर पैनल सस्ते में कैसे लगाएं?

बिजली की जरूरत आज के समय की एक आम जरूरत है, लेकिन बिजली के बढ़ते बिल और पावर कट जैसी समस्याओं के कारण नागरिकों को ध्यान सोलर एनर्जी की ओर गया है। ऐसे में सोलर पैनल को स्थापित करने के बाद वे आसानी से सोलर एनर्जी से बनने वाली बिजली का प्रयोग अपने घर में कर सकते हैं। और बिजली बिल को जीरो कर सकते हैं। पैनल को लगाने में होने वाला प्राथमिक खर्चा ज्यादा रहता है, जिसे कम करने के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर पैनल की जानकारी

सोलर पैनल के अंदर सोलर सेल लगे होते हैं, जिन्हें सिलिकॉन जैसे अर्द्धचालक पदार्थ से बनाया जाता है। पैनल को धूप में रखने पर ये सेल इलेक्ट्रॉन को फ्री करने लगते हैं, एवं इन फ्री इलेक्ट्रॉन का एक फ़्लो बन जाता है। इस प्रकार बिजली का निर्माण होता है। सोलर पैनल मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के होते हैं।

यह भी देखें:बिना बैटरी का 1KW सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, देखें कितना होगा खर्चा

बिना बैटरी का 1KW सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, देखें कितना होगा खर्चा

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: ये पारंपरिक तकनीक के पैनल होते हैं, इनका रंग नीला होता है। ऐसे पैनल को कम कीमत में खरीद सकते हैं।
  • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: ये पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल से महंगे होते हैं, इन पैनल का प्रयोग कम रोशनी में भी बिजली प्राप्त की जा सकती है। ये पैनल काले रंग के होते हैं।

देखें कैसे सिस्टम पर मिलेगी सब्सिडी

घरों में मुख्य रूप से ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड प्रकार के सोलर सिस्टम लगाए जाते हैं, इनमें से ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने के बाद ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है, ऐसे सिस्टम में यूजर ग्रिड की बिजली का ही प्रयोग करते हैं। और सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर करते हैं। शेयर बिजली की जानकारी नेट मीटर से प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रकार करें सब्सिडी का आवेदन

केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के द्वारा नागरिकों को सोल सब्सिडी प्रदान की जाती है, सब्सिडी का आवेदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं। या आप अपने पोस्ट ऑफिस से भी संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से 1kW सिस्टम पर 30 हजार रुपये, 2kW सोलर सिस्टम पर 60 हजार रुपये और 3kW से 10kW तक की क्षमता के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी नागरिकों को प्रदान की जाती है।

यह भी देखें:माइक्रोटेक 8kW सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, देखें खर्चा

माइक्रोटेक 8kW सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, देखें खर्चा

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें