Waaree 4Kw सोलर पैनल सिस्टम की कीमत कैलकुलेशन करें

यदि आपके घर में बिजली का लोड 18 यूनिट तक है तो आप 4 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

Waaree 4Kw सोलर पैनल- टॉप सोलर कंपनी Waaree के 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत की कैलकुलेशन करें
Waaree 4Kw सोलर पैनल

आज के समय में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जीवाश्म ईंधन का प्रयोग अधिक होने से प्रदूषण बढ़ा है, जिस से वर्तमान में जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्याएं देखने को मिल रही हैं। सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। जिसके लिए आज के समय में बाजारों में अनेकों सोलर विनिर्माता ब्रांड के उपलब्ध हैं, भारत की अग्रणी सोलर कंपनी Waaree Energies Limited है, Waaree 4Kw सोलर पैनल (Waaree 4 KW Solar Panel) को लगाने का खर्चा यहाँ देखें।

Waaree 4Kw सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा

सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाले कुल खर्चे की गणना करने के लिए सिस्टम के प्रकार एवं उसमें प्रयोग होने वाले उपकरणों के प्रकार के आधार पर की जाती है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम एवं ऑफग्रिड सोलर सिस्टम दो प्रकार से सोलर सिस्टम को स्थापित किया जाता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर कर दिया जाता है। इसमें पैनल से बनने वाली बिजली को पावर बैकअप के लिए नहीं रखा जाता है। ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को सोलर बैटरियों में स्टोर किया जाता है, जिसका प्रयोग उपयोगकर्ता पावर बैकअप की आवश्यकता पड़ने पर कर सकता है।

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को कम बिजली कटौती वाले स्थान पर स्थापित किया जाता है, इस से बिजली के बिल को कम किया जाता है एवं बनने वाली बिजली को डिस्कॉम को बेच कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को अधिक बिजली कटौती वाले स्थान के लिए उपयुक्त कहा गया है। 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में होने वाले औसतन खर्चे इस प्रकार होते हैं:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

4 Kw Waaree ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर कुल खर्च :-

  • वारी 4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत- 1,02,00 रुपये
  • Waaree 4 Kw Solar On-Grid Three Phase Inverter की कीमत- 73,000 रुपये
  • अन्य खर्चे- 25,000 रुपये
  • कुल खर्च- 2,00,000 रुपये

4 Kw Waaree ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर कुल खर्च :-

  • वारी 4 किलोवाट मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत- 1,10,000 रुपये
  • Waaree 4 kw single phase inverter की कीमत- 45,000 रुपये
  • Lithium Battery-2000 watt-hour (2) की कीमत- 50,000 रुपये
  • अन्य खर्चे- 25,000 रुपये
  • कुल खर्च- 2,30,000 रुपये

नोट: हमारे द्वारा उपरोक्त दिया गया खर्चा औसतन है, यह उपभोक्ता के स्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। खर्चे की अधिक जानकारी के लिए Waaree Energies Limited की आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित करने में प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी लेख में आगे है।

यह भी देखें:UTL एलईडी रिचार्जेबल टॉर्च से पाएं दो तरफ प्रकाश, यहाँ जानें पूरी जानकारी

UTL एलईडी रिचार्जेबल टॉर्च से पाएं दो तरफ प्रकाश, यहाँ जानें पूरी जानकारी

Waaree 4Kw सोलर पैनल

वे प्रतिष्ठान जहां प्रतिदिन बिजली का लोड 18 से 20 यूनिट तक रहता है। ऐसे स्थानों पर 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। 4 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल प्रतिदिन 20 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। Waaree Energies Limited द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC, बाइफेशियल एवं फ्लेक्सिबल प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी प्रकार के, अलग-अलग क्षमता वाले वारी 4 किलोवाट सोलर पैनल को अपने सोलर सिस्टम में स्थापित कर सकते हैं। इसकी औसतन कीमत इस प्रकार हो सकती है:- Waaree के 5 Kw क्षमता के सोलर पैनल

  • Waaree 4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलWaaree 335 वाट क्षमता के 12 सोलर पैनल का प्रयोग इस सोलर सिस्टम में किया जा सकता है। इनकी कुल कीमत लगभग 1,02,000 रुपये हो सकती है। 335 वाट के एक सोलर पैनल की कीमत 8,543 रुपये है। वारी द्वारा उपभोक्ता को 10 वर्ष की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 वर्ष की कार्य प्रदर्शन वारंटी इस सोलर पैनल के साथ प्रदान की जाती है।
  • Waaree 4 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनलWaaree मोनो PERC 535 वाट के 8 सोलर पैनल का प्रयोग 4 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में किया जा सकता है। इनकी कुल कीमत लगभग 1,10,000 हजार रुपये हो सकती है। 535 वाट के एक सोलर पैनल की कीमत 12,799 रुपये है। इस प्रकार के सोलर पैनल पर निर्माता ब्रांड द्वारा उपभोक्ता को 12 वर्ष की प्रोडक्ट वारंटी एवं 27 वर्ष की कार्य प्रदर्शन वारंटी दी जाती है।

Waaree 4 kw Solar System में सोलर इंवर्टर

किसी भी सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल सौर ऊर्जा को DC (दिष्ट धारा) के रूप में परिवर्तित करते हैं, सोलर इंवर्टर द्वारा DC को AC में परिवर्तित किया जाता है। घरों में प्रयोग होने वाले ज्यादातर विद्युत उपकरण AC के द्वारा ही संचालित होते हैं। इंवर्टर को भी सोलर सिस्टम के प्रयकर के अनुसार लगाया जाता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में Waaree 4 Kw Solar On-Grid Three Phase Inverter का प्रयोग किया जाता है, जिसकी कीमत लगभग 73,000 रुपये तक है। ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में प्रयोगWaaree 4 kw single phase inverter का प्रयोग किया जाता है, जिसकी कीमत लगभग 45,000 रुपये है। आप अपने सोलर सिस्टम के अनुरूप सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Waaree 4 KW सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरियों को स्थापित किया जाता है, जिनका प्रयोग उपयोकर्ता अपनी पावर बैकअप की आवश्यकता के अनुसार कर सकता है। सामान्य सोलर सिस्टम (कम कीमत) में आप सोलर ट्यूबलर बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं, इनकि कीमत बाजारों एवं ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में 15 हजार रुपये से शुरू होती है। यदि आप एडवांस सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं, तो Waaree Lithium Battery-2000 watt-hour की 2 बैटरियों का प्रयोग कर सकते हैं, जिनकी कीमत लगभग 50,000 रुपये है। इस बैटरी की लाइफ साइकिल 5 साल तक होती है। अन्य बैटरियों से अधिक दक्षता वाली यह बैटरी कुशल होती है।

सोलर सिस्टम में अन्य अन्य खर्च

किसी सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले मुख्य उपकरणों की सुरक्षा के लिए अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों (Panel MC4 connectors pair, Wire In, Wire Out, Solar DC cable, solar panel stand) आदि का प्रयोग किया जा सकता है। 4 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में अन्य खर्च लगभग 25,000 रुपये तक होता है। इस अन्य खर्च में सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले एक्सपर्ट कर्मचारियों के भुगतान शुल्क को सम्मिलित नहीं किया गया है। सोलर उपकरणों का शिपिंग शुल्क एवं स्थापित करने वाले कर्मचारियों का भुगतान शुल्क उपभोक्ता के स्थान के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकता है।

निष्कर्ष

एक बार सोलर सिस्टम को स्थापित करने पर आने वाले 25 से 30 साल तक सोलर पैनल से निर्मित बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, भारत की टॉप सोलर कंपनी Waaree अपनी विश्वसनीयता एवं उच्च कार्य क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। सोलर सिस्टम में किया गया निवेश बुद्धिमानी का निवेश कहालाता है, सौर ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है, सोलर सिस्टम को स्थापित कर के पर्यावरण को सुरक्षित रखने में आप अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित कर के पर्यावरण में बढ़ रहे कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है। इस लेख से आप Waaree 4Kw सोलर पैनल को लगाने के औसतन खर्च की जानकारी देख सकते हैं।

यह भी देखें:भारत के सबसे पावरफुल सोलर पैनल, जानिए परफॉरमेंस और कीमत

भारत के सबसे पावरफुल सोलर पैनल देखें, परफॉरमेंस और कीमत

0 thoughts on “Waaree 4Kw सोलर पैनल सिस्टम की कीमत कैलकुलेशन करें”

  1. Woah! I’m really digging the template/theme of this blog. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s challenging to get that “perfect balance” between superb usability and visual appeal. I must say that you’ve done a excellent job with this. Additionally, the blog loads extremely quick for me on Chrome. Superb Blog!

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें