आसमान छू रहे सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों के शेयर 

शेयर बाजार में सोलर पैनल ब्रांड के शेयर में निवेश करने से पहले रिसर्च की आवश्यकता होती है, भारत में सोलर पैनल कंपनियों के शेयर प्राइस जानें।

Published By News Desk

Published on

आज के समय में नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग को अधिक से अधिक महत्व दिया जा रहा है। नवीकरणीय ऊर्जा को प्रयोग करने वाले उपकरण पर्यावरण के अनुकूल ही बिना किसी प्रदूषण के कार्य करते हैं। ऐसे ही सोलर सिस्टम द्वारा सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। सोलर पैनल, सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाला सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है, इनके द्वारा ही Solar Energy को विद्युत ऊर्जा में बदलने का कार्य किया जाता है। सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price की जानकारी इस लेख के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं।

आसमान छू रहे सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों के शेयर 
आसमान छू रहे सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों के शेयर 

यह भी देखें: सोलर पैनल से चलाएं पूरे घर की बिजली, जानें कितना होगा खर्चा

सोलर पैनल में भविष्य के लिए आर्थिक निवेश करने को समझदारी कहा जा सकता है। क्योंकि आने वाले समय में अधिकांश विद्युत उपकरणों को सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जिसके लिए सोलर पैनल का प्रयोग अधिक से अधिक होगा। सोलर पैनल के महत्व को समझते हुए ही सरकार द्वारा नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रकार की सब्सिडी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर नागरिक सोलर पैनल स्थापित कर लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price

किसी भी प्रकार के निवेश करने से पूर्व यह आवश्यक है कि नागरिक को संबंधित वस्तु या ब्रांड की पूरी जानकारी हो। सोलर पैनल का निर्माण करने वाले आज के समय में अनेक ब्रांड बाजार में उपलब्ध हैं। सोलर पैनल के शेयर रेट में जब भी वृद्धि होती है, तो सोलर पैनल में प्रयोग होने वाले प्रत्येक घटक के मूल्य में भी वृद्धि होती है। सोलर पैनल के निर्माण में EVA, Solar Glass, Back Sheet, Aluminum Frame, Interconnector, Junction Box, Silicon Glue आदि का प्रयोग होता है। सोलर पैनल के शेयर में वृद्धि होने पर इन सभी के शेयर में भी वृद्धि होती है।

सोलर पैनल बनाने वाले कुछ प्रमुख ब्रांड

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

आज के समय में सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाले बाजार में अनेक ब्रांड मौजूद हैं। इन सोलर ब्रांड के शेयर की कीमत की जानकारी के द्वारा आप इनमें निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। यह लेख शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी ब्रांड में निवेश करने से पूर्व नागरिक अधिक से अधिक रिसर्च करें, जिस से भविष्य में उन्हें अपने द्वारा किए गए निवेश पर लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही आप नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर निवेश कर के अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

Waaree Renewables Technologies

Waaree Renewables Technologies भारत की प्रसिद्ध सोलर विनिर्माता कंपनी है। इस ब्रांड के सोलर पैनल के शेयर की कीमत में कुछ वर्षों में भारी उछाल आया है। यह ब्रांड सोलर सिस्टम के लगभग सभी उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करती है। इस सोलर ब्रांड के शेयर में लगातार वृद्धि देखी जा सकती है। इस सोलर ब्रांड के उपकरण भारत सहित विश्व के अनेक देशों में निर्यात किए जाते हैं।

  • Share Price: 2,038.00 रुपये (जून 2024)
  • मूल संगठन: Sangam Renewables Limited
  • स्थापना वर्ष: 1999
  • प्रबंध निदेशक (MD): श्री पूजन दोशी
  • BSE सिंबल: 534618

Adani Green Energy Limited

Adani Green Energy Limited भारत की एक बड़ी एवं प्रसिद्ध सोलर उपकरण विनिर्माता कंपनी है। यह नवीकरणीय ऊर्जा के सभी स्रोतों के क्षेत्र में कार्य कर रही है। यह ब्रांड सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, हाइब्रिड परियोजनाओं और सौर पार्कों का विकास, निर्माण, संचालन स्वामित्व एवं रखरखाव कर रही है। भारत के अनेक राज्यों में इस कंपनी की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं संचालित की जा रही है। आने वाले समय में यह ब्रांड बाजार में और अधिक उछाल कर सकता है।

  • Share Price: 1,793.25 रुपये (जून 2024)
  • मूल संगठन: Adani Green Energy Limited
  • स्थापना वर्ष: 2015
  • प्रबंध निदेशक (MD): श्री विनीत जैन
  • NSE Symbol: ADANIGREEN

Websol Energy System Limited

Websol Energy System Limited भारत में सोलर पैनल एवं सोलर सेल का निर्माण करने वाली कंपनी है। यह सोलर ब्रांड मुख्य रूप से 10 वाट से 350 वाट तक के सोलर पैनल का निर्माण करता है। इस ब्रांड द्वारा मल्टी क्रिस्टलाइन PV सोलर सेल, मोनो क्रिस्टलाइन PV सोलर सेल, मल्टी मोनो क्रिस्टलाइन SPV मॉड्यूल, W2900M मल्टी क्रिस्टलाइन SPV मॉड्यूल, W2300M मल्टी क्रिस्टलाइन SPV मॉड्यूल का निर्माण किया जाता है। इस सोलर ब्रांड के सोलर उपकरणों का प्रयोग मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों एवं सोलर प्लांटों में किया जाता है।

  • Share Price: 627.45 रुपये (जून 2024)
  • मूल संगठन: Websol Energy Limited
  • स्थापना वर्ष: 1990
  • प्रबंध निदेशक (MD): श्री सोहन अग्रवाल
  • NSE Symbol: WEBELSOLAR

Synergy Green Industries Ltd

Synergy Green Industries Ltd भारत की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी है। यह ब्रांड पवन टरबाइन कास्टिंग में मुख्यतः कार्यरत है। यह ब्रांड गोलाकार ग्रेफाइट आयरन, स्टील कास्टिंग, मशीनीकृत स्थिति में ग्रेडेड ग्रे आयरन आदि का निर्माण भी करती है। इस ब्रांड के द्वारा DV- Casing, Pump Casing, Main Axle, Hollow Shaft, Diffuser, Cone Head, Eccentric23, Upper Frame, Main Frame, Base Frame, Pump Casing, Rear Wheel, Valve Body, Wedge, Wall Body, Main Bearing Housing, Cannon Tube, Hub, Gear Box Housing, Main Foundation, Front Wheel आदि का निर्माण किया जाता है।

यह भी देखें:अब 0% Interest कि EMI पर लगाएं इस कंपनी का 3KW का on grid सोलर पैनल सिस्टम

अब 0% Interest कि EMI पर लगाएं इस कंपनी का 3KW का on grid सोलर पैनल सिस्टम

  • Share Price: 334.00 रुपये (जून 2024)
  • मूल संगठन: Synergy Green Industries Ltd
  • स्थापना वर्ष: 2010
  • प्रबंध निदेशक (MD): श्री सोहन शिरगावकर
  • NSE Symbol: SGIL

Urja Global Limited

यह ब्रांड नवीकरणीय ऊर्जा के निर्माता एवं संचालक के रूप में कार्य करता है। इसके द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े संयंत्रों में सभी प्रकार के कार्य किए जाते हैं। Urja Global Limited द्वारा पीवी मॉड्यूल, ई-रिक्शा, सोलर इनवर्टर, बैटरी, एलईडी लाइट्स, वॉटर हीटर, सोलर लालटेन, सोलर चार्ज कंट्रोलर, होम लाइटिंग एवं पावर पैक आदि का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। यह EV (इलेक्ट्रिक वाहन) के क्षेत्र में मुख्य रूप में कार्य करने वाला ब्रांड है। जो अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल का निर्माण करता है।

  • Share Price: 21.96 रुपये (जून 2024)
  • मूल संगठन: Urja Global Limited
  • स्थापना वर्ष: 1992
  • प्रबंध निदेशक (MD): श्री मोहन अग्रवाल
  • NSE Symbol: URJA

The Tata Power Company Limited

यह भारत का सबसे पुराना एवं भरोसेमंद ब्रांड है। भारत में टाटा पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नाम लगभग सभी ने सुना होगा। टाटा पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक प्रसिद्ध एवं बहुत बड़ा ब्रांड है। यह नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा के उपकरणों का निर्माण भी करने वाला ब्रांड है। इसके सोलर पैनल भारत में अपनी विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध हैं। यह सभी प्रकार से नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अपना योगदान प्रदान करने वाला ब्रांड है।

  • Share Price: 444.95 रुपये (मई 2024)
  • मूल संगठन: The Tata Power Company Limited
  • स्थापना वर्ष: 1911
  • प्रबंध निदेशक (MD): Dr. Praveer Sinha
  • NSE Symbol: TATAPOWER

Sterling and Wilson Renewable Energy Limited

नवीकरणीय ऊर्जा की प्रोजेक्ट डिजाइनिंग एवं इंजिनीयरिंग में मुख्य रूप से कार्य करने वाला ब्रांड Sterling and Wilson Renewable Energy Ltd. है। यह परियोजनाओं में EPC एवं समाधान प्रदान करने वाला ब्रांड है। इस ब्रांड का EPC पोर्टफोलियो लगभग 14.7 G Wp है। यह भारत सहित अफ्रीकां आस्ट्रेलिया, अमेरिका महाद्वीप में भी कार्यरत ब्रांड है। वर्तमान में यह 29 देशों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

  • Share Price: 757.50 रुपये (जून 2024)
  • मूल संगठन: Sterling and Wilson Renewable Energy Limited
  • स्थापना वर्ष: 2017
  • CEO: श्री अमित जैन
  • NSE Symbol: SWSOLAR

Borosil Renewables Limited

नवीकरणीय ऊर्जा के उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी Borosil Renewables Limited भारत का ब्रांड है। यह ब्रांड फोटोवोल्टिक सेल, फ्लैट प्लेट कलेक्टरों एवं ग्रीन हाउसों में उपयोग के लिए कम लोहे की बनावट वाले सोलर ग्लास के निर्माण के लिए जाना जाता है। इसके उपकरणों का प्रयोग हवाई अड्डों में भी किया जा रहा है। यह अनेक प्रकार के आधुनिक एवं मजबूत सोलर ग्लास का निर्माण एवं विक्रय करने वाला ब्रांड है।

  • Share Price: 496.05 रुपये (जून 2024)
  • मूल संगठन: Borosil Renewables Limited
  • स्थापना वर्ष: 1962
  • प्रबंध निदेशक (MD): Mr. Shreevar Kheruka
  • NSE Symbol: BORORENEW

Gita Renewable Energy Limited

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने Gita Renewable Energy Limited भारत की कंपनी है। यह विद्युत डिस्कॉम का कार्य भी करती है। इस कंपनी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा की परियोजनाओं का विद्युत उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। यह कंपनी तमिलनाडु के गुम्मीडिपोंडी में स्थित है। यह कंपनी सौर ऊर्जा के साथ ही पवन ऊर्जा एवं जल ऊर्जा की परियोजनाओं को भी संचालित करती है।

  • Share Price: 185.05 रुपये (जून 2024)
  • मूल संगठन: Gita Renewable Energy Limited
  • स्थापना वर्ष: 2010
  • प्रबंध निदेशक (MD): Mr. Ramamoorthy Natarajan
  • BSE Symbol: 539013

WAA Solar Limited

WAA Solar Limited भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उपकरणों का निर्माण करने वाला प्रसिद्ध ब्रांड है। इस ब्रांड द्वारा देश में अनेक परियोजनाओं को संचालित किया जा रहा है, जिनमें राजा भोज हवाई अड्डे, भोपाल में 100 केडब्ल्यूपी का सौर ऊर्जा संयंत्र, नायका, तालुका-सामी, जिला पाटन में 10 मेगावाट का सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) ग्रिड इंटरएक्टिव पावर प्लांट, कोप्पल में 10.42 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट प्रसिद्ध हैं। इस सोलर ब्रांड के सहेत ब्रांड एस्पायर इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड, माधव इंफ्राकॉन (वडोदरा रूफटॉप)/(विदिशा कुरवाई कॉरिडोर) हैं।

  • Share Price: 187.00 रुपये (जून 2024)
  • मूल संगठन: WAA Solar Limited
  • स्थापना वर्ष: 2009
  • प्रबंध निदेशक (MD): श्री अमित खुराना
  • BSE Symbol: 541445

सावधानी के साथ करें निवेश

उपर्युक्त किसी भी ब्रांड के शेयर में निवेश करने से पूर्व आप अधिक से अधिक जानकारी पर रिसर्च करें, उपरोक्त शेयर के रेट कम या ज्यादा होते रहते हैं। कंपनी की परियोजनाओं, पिछले वर्षों के डाटा-रिकॉर्ड आदि सभी की जानकारी प्राप्त कर आप निवेश कर सकते हैं। नवीकरणीय ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है। इसके उपकरणों का प्रयोग एवं निर्माण निरन्तरता से बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में यह और अधिक वृद्धि करेगा।

निष्कर्ष

उपर्युक्त जानकारी के द्वारा आप सोलर ब्रांड की जानकारी देख सकते हैं। सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले किसी भी उपकरण का प्रयोग कर आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान करते हैं। सोलर सिस्टम के अधिक से अधिक प्रयोग से ही हरित भविष्य की कल्पना की जा सकती है। साथ ही इनके उपकरणों के निर्माता ब्रांड में निवेश कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।

यह भी देखें:कूलर, पंखा, ए.सी सब चलेगा रात -दिन, बस ये डिवाइस करें इंस्टाल

कूलर, पंखा, ए.सी सब चलेगा रात -दिन, बस ये डिवाइस करें इंस्टाल

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें