पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा देखें

Published By News Desk

Published on

किसी भी क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित करने से पहले आपको आपके घर या उस स्थान पर जहां आप सोलर सिस्टम स्थापित करने का विचार कर रहे हैं, वहाँ के बिजली के लोड की जानकारी का होना आवश्यक होता है, जिसके बाद ही आप एक सही क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं, यदि आपके स्थान पर बिजली का लोड प्रतिदिन 18 यूनिट से 20 यूनिट तक रहता हैं तो आप पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम के द्वारा प्रतिदिन अनुकूल मौसम होने पर 18 से 20 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

सोलर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन करते हैं, जिसका अर्थ यह होता है कि ये बिना किसी प्रदूषण को उत्पन्न किए बिजली का निर्माण करते हैं। सोलर सिस्टम के इसी महत्व को समझते हुए सरकार इन्हें स्थापित करने के लिए अपने नागरिकों को सोलर सब्सिडी प्रदान कर रही है। जिसकी सहायता से आप कुल खर्च में कुछ छूट प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम स्थापित करने के बाद आप इलेक्ट्रिक ग्रिड बिजली के बिल में भी छूट प्राप्त करते हैं। एवं लंबे समय तक फ्री बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाएं। खर्चा देखें
पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम

पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

पतंजलि द्वारा घरेलू उत्पादों के अतिरिक्त सोलर उपकरणों का निर्माण भी किया जाता है, एवं इसके उपकरण बहुत कम समय में ही अधिक विश्वसनीयता प्राप्त कर चुके हैं। यह सोलर पैनल में पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो पर्क सोलर पैनल का निर्माण करने वाला ब्रांड है। आप अपने 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में इसके उपकरणों का प्रयोग कर सकते हैं। पतंजलि द्वारा दोनों ही प्रकार के सोलर पैनल में अलग-अलग क्षमता के पैनल लांच किए जाते हैं, जिनकी कीमत प्रतिवाट के अनुसार होती है। पतंजलि द्वारा निर्मित सोलर पैनल पर 25 वर्ष की बिजली निर्माण करने की वारंटी प्रदान की जाती है। पतंजलि सोलर पैनल की कीमत जानें

पतंजलि के 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 400 वाट क्षमता के 10 पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। पतंजलि के 4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,20,000 रुपये तक है। पतंजलि के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत सारणी के अनुसार इस प्रकार है:-

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्यकीमत प्रति वाट
50 वाट2,250 रुपये45 रुपये
75 वाट3,375 रुपये45 रुपये
100 वाट4,000 रुपये40 रुपये
150 वाट6,000 रुपये40 रुपये
200 वाट7,000 रुपये35 रुपये
250 वाट8,750 रुपये35 रुपये
300 वाट9,600 रुपये32 रुपये
350 वाट11,200 रुपये32 रुपये
400 वाट12,400 रुपये31 रुपये
450 वाट13,950 रुपये31 रुपये

पतंजलि के 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 380 वाट क्षमता के 11 मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। पतंजलि के 4 किलोवाट मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,50,000 रुपये तक है। पतंजलि के मोनो पर्क सोलर पैनल की कीमत सारणी के अनुसार इस प्रकार है:-

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्यकीमत प्रति वाट
350 वाट13,300 रुपये38 रुपये
355 वाट13,490 रुपये38 रुपये
360 वाट13,320 रुपये37 रुपये
365 वाट13,505 रुपये37 रुपये
370 वाट13,690 रुपये37 रुपये
375 वाट13,875 रुपये37 रुपये
380 वाट14,060 रुपये37 रुपये

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सब्सिडी

MNRE (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा नागरिकों को अपने घर या कार्यालयों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है, ऐसे में उपभोक्ता को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करना होता है, इस सोलर सिस्टम में पावर बैकअप नहीं किया जाता है। इसमें सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ साझा किया जाता है, जिसके लिए सरकार द्वारा नागरिक को 1 से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल को लगाने के लिए 40% एवं उस से ऊपर 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 20% सब्सिडी प्रदान की जाती है।

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में यह सब्सिडी पहले 3 किलोवाट पर 40% एवं उसके बाद के 1 किलोवाट पर 20% प्रदान की जाती है, जिस से आप यह समझ सकते हैं कि 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले सोलर पैनल की कीमत में 50 हजार से 70 हजार रुपये तक की छूट प्राप्त हो सकती है। एवं ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी न होने से आप वैसे ही इसे कम कीमत पर स्थापित कर सकते हैं। घर की छत के क्षेत्रफल के या अपने बजट के अनुसार सोलर सब्सिडी की गणना करने के लिए सोलर सब्सिडी कैलकुलेटर पर क्लिक करें।

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर इंवर्टर

पतंजलि द्वारा निर्मित सोलर इंवर्टर PWM एवं MPPT तकनीक के बने होते हैं। 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में उपभोक्ता 5 Kva Patanjali 48 Volt Solar Inverter का प्रयोग कर सकते हैं, यह PWM (Pulse Width Modulation) तकनीक का सोलर इंवर्टर है। इस इंवर्टर के द्वारा 5 KVA तक का लोड संचालित किया जा सकता है। यह इंवर्टर 48 वोल्ट की DC बैटरी वोल्टेज को सपोर्ट करता है। इस इंवर्टर पर 4 सोलर बैटरियाँ लगाई जा सकती है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 25 हजार रुपये है। निर्माता पतंजलि द्वारा इन इंवर्टर पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर इंवर्टर

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यदि आप पतंजलि के MPPT तकनीक के सोलर इंवर्टर का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप Patanjali 5 KVA 48/96Volt Solar Inverter का प्रयोग कर सकते हैं। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 45,000 रुपये तक है।

पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

पतंजलि द्वारा ट्यूबलर तकनीक की सोलर बैटरी का निर्माण किया जाता है, यह अलग-अलग क्षमता की सोलर बैटरियाँ बनाती है। सोलर बैटरियों का प्रयोग उपभोक्ता पावर बैकअप की आवश्यकता के अनुसार करते हैं, सोलर बैटरी का प्रयोग ऑफग्रिड एवं हाइब्रिड सोलर सिस्टम में किया जाता है। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में निम्न बैटरियों का प्रयोग आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं:-

यह भी देखें:3kW या 10kW सोलर पैनल System की जानकारी, क्या खुद से लगाने पर मिलेगी सब्सिडी?

3kW या 10kW सोलर पैनल System की जानकारी, क्या खुद से लगाने पर मिलेगी सब्सिडी?

  • पतंजलि की 150 Ah की सोलर बैटरी की औसतन कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • पतंजलि की 200 Ah की सोलर बैटरी की औसतन कीमत लगभग 20,000 रुपये है।

सोलर सिस्टम में होने वाला अन्य खर्च

किसी भी सोलर सिस्टम को स्थापित करने में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त अन्य छोटे उपकरणों का प्रयोग भी किया जाता है, जो सोलर सिस्टम को सुरक्षा एवं मजबूती प्रदान करते हैं। इनमें पैनल स्टैन्ड, लाइटिंग अरेस्टर आदि सम्मिलित होते हैं।

सोलर सिस्टम में कनेक्शन स्थापित करने के लिए अलग-अलग प्रकार की वायर का प्रयोग किया जाता है, इन सभी उपकरणों की कीमत एवं सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले कर्मियों के भुगतान शुल्क को सोलर सिस्टम के अन्य खर्चे में जोड़ा जाता है। इस सोलर सिस्टम में लगभग 20,000 रुपये तक का अन्य खर्च हो सकता है।

पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा

सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरणों के आधार पर कुल खर्चे की गणना की जाती है, यदि आप ऑफग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं तो निम्न सारणी में औसतन खर्चे को बताया गया है। ऑनग्रिड की गणना करने के लिए कुल खर्चे में से बैटरी की कीमत को घटा सकते हैं।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करने पर:-

पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्यकीमत
4 किलोवाट सोलर पैनल1,20,000 रुपये
5 Kva Patanjali 48 Volt Solar Inverter25,000 रुपये
4 x 150 Ah सोलर बैटरी60,000 रुपये
अन्य खर्च20,000 रुपये
कुल खर्चा2,25,000 रुपये

मोनो PERC सोलर पैनल का प्रयोग करने पर:-

पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्यकीमत
4 किलोवाट सोलर पैनल1,50,000 रुपये
Patanjali 5 KVA 48/96Volt Solar Inverter45,000 रुपये
4 x 200 Ah सोलर बैटरी80,000 रुपये
अन्य खर्च20,000 रुपये
कुल खर्चा2,95,000 रुपये

नोट: शिपिंग एवं इंस्टॉलेशन का खर्च अतिरिक्त होता है।

इस प्रकार उपर्युक्त आर्टिकल के माध्यम से आप पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित करने में प्राथमिक निवेश उपभोक्ता को महंगा लगता है, लेकिन एक बार स्थापित करने के बाद आप लंबे समय तक इस सोलर पैनल से बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

पतंजलि के 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में कौन से इंवर्टर का प्रयोग किया जा सकता है?

पतंजलि के 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 5 Kva Patanjali 48 Volt Solar Inverter (PWM) एवं Patanjali 5 KVA 48/96Volt Solar Inverter (MPPT) सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं।

पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में कुल कितना खर्चा होगा?

पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा यदि आप ऑफग्रिड सिस्टम लगाते हैं तो 2.25 लाख से 3 लाख रुपये तक हो सकता है, एवं ऑनग्रिड में बिना बैटरी के यह सस्ता लगता है।

पतंजलि सोलर ब्रांड की स्थापना किस वर्ष हुई?

पतंजलि सोलर ब्रांड की स्थापना वर्ष 2015 में हुई।

यह भी देखें:Solar Panel कैसे काम करता है? जानें

Solar Panel कैसे काम करता है? जानें

0 thoughts on “पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा देखें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें