लो आ गया Luminous का 550w का सबसे बड़ा सोलर पैनल

भारत में आ गया है Luminous का 550w का सबसे बड़ा सोलर पैनल, सोलर पैनल खरीदने वालों के लिए शानदार मौका, कीमतें जानकार हो जाओगे खुश। तो चलिए इस पैनल की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आगे लेख में बने रहें।

Published By News Desk

Published on

लो आ गया Luminous का 550w का सबसे बड़ा सोलर पैनल
लो आ गया Luminous का 550w का सबसे बड़ा सोलर पैनल

Luminous 550w Solar Panel: Luminous कंपनी ने भारत में उच्च दक्षता, बेहतर प्रदर्शन एवं नवनीतम तकनीक का उपयोग करके 550w क्षमता का मोनो PERC हाफ-कट सोलर पैनल लॉन्च कर दिया है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि यह कंपनी कई सालों से ऊर्जा क्षेत्र में बेहतरीन तरीके से कार्य कर रही है। कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को विकसित और समय समय पर बेहतर बनाने के लिए जानी जाती है।

Luminous सोलर उत्पादों जैसे कि सोलर बैटरी, सोलर पैनल एवं सोलर इन्वर्टर जैसे कई उपकरणों को बनाती है ताकि लोग नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग कर सकें। 550w के लुमिनोस सोलर पैनल अन्य सोलर पैनल की तुलना में अधिक शक्तिशाली हैं ये किसी भी मौसम बरसात एवं सर्दियों के दिनों में भी बिजली का अच्छा उत्पादन करता है। जिन क्षेत्रों में अधिकतर बदल ही रहते हैं वहाँ पर इन सोलर पैनल को लगाकर बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- घर की छत पर सोलर पैनल लगाएं, खुद की बिजली बनाएं, बैंक खाते में सोलर सब्सिडी पाएं

Luminous 550w/24v Mono Perc Half cut Solar Panel Price

बाजार में Mono Perc Half cut Solar Panel की कीमत की जानकारी बताएं तो यह सोलर पैनल 40 रूपए प्रति वाट से मिल रहें हैं। इसके आधार पर आपको 550w का सोलर पैनल करीबन 22,000 रूपए की कीमत में मिलेगा। आपको बता दें इसकी कीमत कहीं अधिक भी हो सकती है, आप किस जगह से इसे खरीद रहें हैं वह इस पर निर्भर करेगा।

अगर आप इस सोलर पैनल को ऑनलाइन मंगाने की सोच रहें हैं तो आपको यह 30,000 रूपए की कीमत तक मिल सकता है। अतः आप कोशिश करें कि आप इसे बाजार ही जाकर खरीदें। बाजार में आपको या 22000 रूपए की कीमत में आसानी से प्राप्त ही जाएगा।

Luminous 550w सोलर पैनल पैनल की विशेषताएं

  • आयाम – 22.79*113.4*3.5 सेमी
  • बॉक्स में – एक N सोलर पैनल, एक N वारंटी कार्ड
  • वारंटी – 144 महीने
  • शुद्ध वजन – 29 किलोग्राम
  • अधिकतम पावर करंट इम्प – 13.12A
  • ओपन सर्किट वोल्टेज वोक – 49.80V
  • वाट क्षमता – 550 W
  • अधिकतम पावर वोल्टेज वीएमपी – 41.95V
  • अनुप्रयोग क्षेत्र – व्यवसायिक अनुप्रयोग, घर और छोटी दुकानें
  • शार्ट सर्किट करंट आईएससी – 13.98A
  • पैनल प्रकार – मोनो पीईआरसी हाफ कट

Luminous 550w सोलर पैनल पैनल फीचर्स

लुमिनोस 550W सोलर पैनल फीचर्स की जानकारी नीचे निम्न प्रकार से देने जा रहें हैं।

यह भी देखें:सरकार ने 3 किलोवाट के सोलर पर सब्सिडी बढ़ाई, किसानों के बड़ी खबर

सरकार ने 3 किलोवाट के सोलर पर सब्सिडी बढ़ाई, किसानों के बड़ी खबर

  • कैपेसिटी – 550W, 26V
  • करंट: अधिकतम पावर (IMAX) पर करंट – 13.2A
  • 25 साल की वारंटी
  • वोल्टेज: मैक्स पावर पर वोल्टेज (Vmax) – 41.95V
  • ओपन सर्किट वोल्टेज (Voc) – 49.80V
  • शॉर्ट सर्किट करंट (ISC) – 13.98A
  • हाफ कट के साथ सेल टेक्नोलॉजी
  • IES / IEC मानकों के अनुसार BIS सर्टिफाइड
  • कम रोशनी एवं अन्य परेशानी में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या सोलर पैनल की वारंटी 25 साल होती है, जानें

550w मोनो Perc हाफ कट सोलर पैनल के लाभ

यदि आप एक बार सोलर पैनल में निवेश करके इसे अपने घर पर लगवा लेते हैं तो आपको इसके लाभ कई सालों तक प्राप्त होते हैं। सोलर पैनल को आप अपनी घर की छत पर लगा सकते हैं आप इन्हें अपनी छत के अनुसार लगा सकते हैं।

अगर आप 10 किलोवाट का पोली क्रिस्टललाइन टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो इसके लिए करीबन 30 सोलर पैनल की जरुरत पड़ती है।

550w mono perc half cut technology के सोलर पैनल कम धूप एवं सर्दियों में बेहतर बिजली निर्माण करने में माहिर होते हैं। अतः अन्य सोलर पैनल की तुलना में यह सोलर पैनल अधिक बिजली जनरेट करते हैं।

कुछ ही समय पहले लुमिनोस कंपनी ने 550w का सोलर पैनल लॉन्च कर दिया है जो भी इच्छुक नागरिक इस कंपनी का सोलर पैनल लेना चाहता है उसके पास एक अच्छा मौका है।

यह भी देखें:तूफान में उड़ जाए छत पर लगी सोलर प्लेट तो क्या मुआवजा मिलेगा?

तूफान में उड़ जाए छत पर लगी सोलर प्लेट तो क्या मुआवजा मिलेगा?

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें