नया सोलर सिस्टम लगवाने पर कितनी मिलती है सब्सिडी? अभी जानें

सोलर पैनल को लगवाने के लिए सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर सब्सिडी के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, ऐसे में आसानी से सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

नया सोलर सिस्टम लगवाने पर कितनी मिलती है सब्सिडी? अभी जानें
नया सोलर सिस्टम

सोलर एनर्जी का प्रयोग आज के समय में लोकप्रिय बन गया है, सोलर एनर्जी का प्रयोग घर में करने के लिए घरों में सोलर पैनल लगाए जाते हैं। नया सोलर सिस्टम (New Solar System) को स्थापित करने के बाद यूजर लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम का रखरखाव सही से करने के बाद उचित मात्रा में फ्री बिजली का प्रयोग यूजर द्वारा किया जाता है। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर मुख्य उपकरण के रूप में प्रयोग किये जाते हैं।

नया सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है, सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा कर कम खर्चे में आसानी से सोलर पैनल को लगाया जा सकता है। मुख्यतः सोलर सब्सिडी का लाभ केवल ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगवाने पर ही प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन कुछ राज्यों में हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर भी अब सब्सिडी दी जाने लगी है।

सोलर उपकरणों का प्रयोग आज के समय लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है, बिजली की आवश्यकताओं को सौर ऊर्जा से पूरा करने के लिए सोलर पैनल बेस्ट रहते हैं। इनके प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण भी उत्पन्न नहीं होता है, साथ ही सोलर सिस्टम से प्राप्त होने वाली बिजली का प्रयोग करने के बाद बिजली बिल से भी राहत प्राप्त की जा सकती है। सोलर उपकरणों के इन्हीं महत्व के कारण ही सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।

केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

केंद्र सरकार द्वारा इस साल नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से सब्सिडी प्रदान की जा रही है। शुरुआत में इस योजना के माध्यम से देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना को संचालित करने के लिए सरकार द्वारा 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

यह भी देखें:माइक्रोटेक 8kW सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, देखें खर्चा

माइक्रोटेक 8kW सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, देखें खर्चा

इस योजना के माध्यम से 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने पर 60 हजार रुपये की सब्सिडी एवं 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर सिस्टम को लगवाने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस सब्सिडी के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भी अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है।

नया सोलर सिस्टम लगाने में खर्चा

यदि आप 3kW क्षमता का नया ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं, एवं ऐसे सिस्टम को कम खर्चे में लगाना चाहते हैं तो पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट में सब्सिडी का आवेदन कर सकते हैं। 3kW सोलर सिस्टम को बिना सब्सिडी के लगवाने पर 1.80 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है। जबकि सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर इस सिस्टम को 1 लाख रुपये के खर्चे में लगाया जा सकता है।

यह भी देखें:मात्र 1000 रुपये में सोलर फ्रैंचाइजी, आसानी से करें सोलर बिजनेस की शुरुआत

मात्र 1000 रुपये में सोलर फ्रैंचाइजी, आसानी से करें सोलर बिजनेस की शुरुआत

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें