Luminous Solar Panel लंबे समय तक पाएं फ्री बिजली का लाभ, यहाँ देखें कीमत

सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने एक लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। Luminous द्वारा बनाए गए पैनल से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

Luminous Solar Panel लंबे समय तक पाएं फ्री बिजली का लाभ, यहाँ देखें कीमत
Luminous Solar Panel

Luminous देश में सोलर एवं पॉवर उपकरणों के निर्माण एवं विक्रय के लिए एक फेमस ब्रांड है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल का प्रयोग कर घर में एक कुशल सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है। Luminous Solar Panel का प्रयोग कर बिजली की सभी आवश्यकताओं को सौर ऊर्जा से माध्यम से पूरा किया जा सकता है। विश्वसनीय ब्रांड के सोलर उपकरणों का प्रयोग करने से उपभोक्ता को लंबे समय तक लाभ प्राप्त हो सकता है।

सोलर पैनल क्या काम करते हैं?

सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, सोलर पैनल के अंदर पीवी सेल होते हैं, जिन्हें फोटोवोल्टिक सेल (सोलर सेल) भी कहा जाता है, इन्हें अर्द्धचालक पदार्थों की सहायता से निर्मित किया जाता है। जब सोलर सेल सूर्य के प्रकाश की मौजूदगी में रखे जाते हैं, तो उनके द्वारा इलेक्ट्रॉन को मुक्त रूप से प्रवाहित किया जाता है। ऐसे में फ्री इलेक्ट्रॉन के प्रवाह से ही बिजली बनती है। सोलर पैनल DC के रूप में बिजली जनरेट करते हैं।

Luminous Solar Panel

Luminous देश के टॉप सोलर ब्रांड में से एक है, इनके द्वारा सोलर पैनल, सोलर बैटरी एवं सोलर इंवर्टर का निर्माण किया जाता है। सोलर पैनल में ये मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC प्रकार के पैनल का निर्माण एवं विक्रय करते हैं। इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल कुशल कार्य प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। कंपनी द्वारा अपने सोलर पैनल पर ग्राहकों को 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी भी प्रदान की जाती है।

Luminous पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग ज्यादातर सोलर सिस्टम में देखा जा सकता है, इस प्रकार के पैनल पारंपरिक तकनीक में बनाए गए सोलर पैनल होते हैं। इस तकनीक के सोलर पैनल उचित धूप प्राप्त होने पर बिजली का उत्पादन करते हैं, और घर में सब अच्छा सोलर सिस्टम लगाने के लिए निम्न सोलर पैनल को खरीद सकते हैं।

यह भी देखें:देखें भारत के सबसे अच्छे सोलर पैनल, बिजली की जरूरतों को करें अब पूरा

देखें भारत के सबसे अच्छे सोलर पैनल, बिजली की जरूरतों को करें अब पूरा

  • Luminous 170W क्षमता के सोलर पैनल को ऑनलाइन माध्यम से मात्र 5,569 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • Luminous 335W/24V उच्च क्षमता वाला सोलर पैनल है, इस पैनल को 9,899 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

Luminous मोनो PERC सोलर पैनल्स

सोलर पैनल की आधुनिक एवं नई तकनीक में Luminous द्वारा मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, इस प्रकार के सोलर पैनल कम रोशनी में भी बिजली जनरेट करने में सक्षम होते हैं। ऐसे सोलर पैनल का प्रयोग कर बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार के सोलर पैनल से कुशल सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है। Luminous 550W/24V मोनो PERC हाफकट सोलर पैनल को ऑनलाइन माध्यम से 13,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।

घर में एक बढ़िया सोलर सिस्टम लगाने के लिए मोनो PERC सोलर पैनल का प्रयोग करना चाहिए, ऐसे पैनल ज्यादा बिजली बनाने में सक्षम होते हैं, इनकी दक्षता भी अन्य पैनल की तुलना में ज्यादा होती है।

यह भी देखें:बिना बैटरी का 1KW सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, देखें कितना होगा खर्चा

बिना बैटरी का 1KW सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, देखें कितना होगा खर्चा

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें