JSW एनर्जी और NTPC के बीच साइन हुई सोलर डील, दोनों के शेयर में आ सकता है उछाल

JSW एनर्जी एवं NTPC दोनों ही भारत में एनर्जी सेक्टर से जुड़ी बड़ी कंपनियां हैं, इन दोनों के बीच हाल ही में सोलर एनर्जी के लिए डील साइन हुई है।

Published By News Desk

Published on

JSW एनर्जी और NTPC के बीच साइन हुई सोलर डील, दोनों के शेयर में आ सकता है उछाल
JSW एनर्जी और NTPC के बीच सोलर डील

एनर्जी सेक्टर को मजबूत करने के लिए देश में अनेकों कंपनियां तेजी से काम कर रही है, ऐसे में इन कंपनियों द्वारा शेयर बाजार में भी अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न प्रदान किया गया है। JSW एनर्जी और NTPC के बीच हाल ही में एक सोलर डील हुई है, ऐसे में डील की खबर के आने के बाद अब निवेशकों की नजर इन कंपनियों के शेयर पर है। आने वाले कुछ दिन में दोनों कंपनियों के शेयर की कीमत में उछाल आ सकता है।

JSW एनर्जी और NTPC के बीच सोलर डील

JSW एनर्जी और NTPC के बीच 700MW क्षमता के सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए डील हुई है, इसमें आने वाले 25 साल के लिए प्रति kWh 2.59 रुपये की टैरिफ दर से बिजली प्रदान की जाएगी, यह के PPA पावर पर्चेज एग्रीमेंट है। जिसकी जानकारी कंपनियों द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान दी गई है।

क्या है यह सोलर डील

दोनों कंपनियों के बीच साइन हुए सोलर प्रोजेक्ट में इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) एवं राज्य ट्रांसमिशन यूटिलिटी (STU) नेटवर्क के द्वारा 700 मेगावाट से जोड़ी जाएगी, जिसका लाभ आने वाले 25 साल तक प्राप्त किया जा सकता है, इसमें सस्ते रेट में बिजली प्रदान की जाएगी। यह प्रोजेक्ट जून 2026 से शुरू हो सकता है।

JSW एनर्जी लिमिटेड की भूमिका

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

JSW Energies ltd के पास आज के समय में अब तक 3.2GW की सोलर पाइप लाइन क्षमता है, जिसमें से 2GW के लिए पहले ही PPA साइन किया गया है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कुल पावर जनरेशन 18.2GW है। इसमें से 7.7GW पावर का संचालन क्षमता यही। 2.1GW के पवन, थर्मल एवं जल विद्युत पावर प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस कंपनी का पावर जनरेशन का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 20GW निर्धारित किया गया है। जजबकि ऊर्जा भंडारण क्षमता का लक्ष्य 40GW रखा गया है।

यह भी देखें:बिजली बिल को करें जीरो, घर में लगाएं ये वाला 1kW सोलर सिस्टम

बिजली बिल को करें जीरो, घर में लगाएं ये वाला 1kW सोलर सिस्टम

JSW एनर्जी लिमिटेड का शेयर

15 अक्टूबर को इस कंपनी का शेयर बाजार में 705 रुपये पर ओपन हुआ, कंपनी के मार्केट कैपिटल की वैल्यू 1.21 लाख करोड़ रुपये है, इसका P/E अनुपात 59.32 है। इस कंपनी के शेयर की कीमत पिछले 52 हफ्तों में सबसे अधिक 804.90 रुपये पर गयी है, जबकि इस स्टॉक की 52 वीक का सबसे लो प्राइस 347.50 रुपये रहा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर की कीमत में 69.47% की वृद्धि हुई है। जबकि बीते एक साल में 73.21% की तेजी शेयर में देखी गई है।

NTPC का शेयर

NTPC के शेयर की कीमत 15 अक्टूबर की शुरुआत में 426.65 रुपये थी, कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 4.13 लाख करोड़ रुपये है, कंपनी का P/E अनुपात 19.27 है। इस कंपनी के शेयर की कीमत बीते 52 हफ्तों में सबसे अधिक 448.45 रुपये पर गई है, जबकि इस अवधि में सबसे कम कीमत 227.75 रुपये रही है।

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले खुद से अधिक से अधिक रिसर्च करें, एवं शेयर बाजार के विशेषज्ञ से सलाह प्राप्त करें।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:एमपी में सोलर पावर प्लांट ने शुरू किया बिजली उत्पादन, नागरिकों के लिए खुशखबरी

एमपी में सोलर पावर प्लांट ने शुरू किया बिजली उत्पादन, नागरिकों के लिए खुशखबरी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें