WAAREE 4kW Solar System को घर में इंस्टाल करें, यहाँ जानें कीमत

बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप घर में विश्वसनीय ब्रांड WAAREE के सोलर उपकरणों का प्रयोग कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

WAAREE 4kW Solar System को घर में इंस्टाल करें, यहाँ जानें कीमत
WAAREE 4kW Solar System

सोलर एनर्जी को भविष्य की ऊर्जा भी कहा जाता है, क्योंकि इस ऊर्जा का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा कर के ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। भारत में अनेक कंपनियां सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करती है, इनमें से ही WAAREE टॉप सोलर कंपनियों में से एक है। इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरणों का प्रयोग कर आप घर में WAAREE 4kW Solar System को स्थापित कर सकते हैं। और बिल को कम करने में मदद प्राप्त कर सकते हैं।

WAAREE 4kW Solar System

यदि आपके घर में हर दिन बिजली की खपत 20 यूनिट तक रहती है, या बिजली की मासिक खपत 600 यूनिट तक रहती है, तो ऐसे में आप अपने घर में WAAREE 4kW Solar System सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को घर में लगाने के बाद आप घर के पूरे लोड को इसके माध्यम से आसानी से चला सकते हैं। इस सिस्टम के द्वारा बिजली बिल को कम कर सकते हैं। और लंबे समय तक सिस्टम का प्रयोग कर बिजली की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

WAAREE 4kW Solar System इंस्टाल करने में कुल खर्चा

सोलर सिस्टम घर में मुख्यतः दो प्रकार से स्थापित किये जाते हैं, उनके आधार पर ही सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्चा ज्ञात कर सकते हैं:-

यह भी देखें:Havells 4kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, बिजली बिल को जाएँ भूल

Havells 4kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, बिजली बिल को जाएँ भूल

  • WAAREE 4kW On-Grid Solar System
    • 4kW सोलर पैनल (पॉलीक्रिस्टलाइन): 1.10 लाख रुपये
    • WAAREE 4kW Three Phase Solar Inverter: 75 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 25 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 2.10 लाख रुपये
  • WAAREE 4kW Off-Grid Solar System
    • 4kW सोलर पैनल (मोनो PERC): 1.20 लाख रुपये
    • WAAREE 4kW Single Phase Solar Inverter: 45 हजार रुपये
    • सोलर बैटरी (2x लिथियम आयन): 50 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 25 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 2.40 लाख रुपये

WAAREE 4kW Solar System में यूज होने वाले उपकरण

  • सोलर पैनल: WAAREE द्वारा मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC, बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है।
    • पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल की कीमत सबसे कम होती है। इस प्रकार के पैनल पर 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी दी जाती है। इस सिस्टम में 335 वाल के 12 पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।
    • मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत पॉली पैनल से अधिक रहती है, इस पैनल पर 27 साल की वारंटी कंपनी द्वारा दी जाती है। 4kW सिस्टम में 535 वाट के 8 पैनल जोड़े जा सकते हैं।
    • बाइफेशियल सोलर पैनल एडवांस तकनीक के पैनल हैं, इनके प्रयोग से ज्यादा बिजली प्राप्त होती है, और इन पर 30 साल की परफॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।
  • सोलर इंवर्टर: सोलर सिस्टम के प्रकार के अनुसार ही ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड प्रकार के इंवर्टर को जोड़ा जाता है, इंवर्टर DC को AC में बदलने का काम करता है, और घर के बिजली के लोड को चलाता है।
  • सोलर बैटरी: ऑफग्रिड सिस्टम में ही पावर बैकअप के लिए सोलर बैटरी का प्रयोग करते हैं।

एक बार सही से सोलर सिस्टम को लगाने के बाद लंबे समय इनसे बिजली प्राप्त की जाती है।

यह भी देखें:UTL 1kVA Solar System Combo | Price, Backup, Warranty, Charging Time

UTL 1kVA Solar System Combo | Price, Backup, Warranty, Charging Time

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें