ये टॉप एनर्जी स्टॉक बना सकते हैं करोड़पति, निवेशकों के मजे ही मजे

नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी अनेकों कंपनियां हैं। जिनके शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को बढ़िया लाभ प्राप्त हो रहा है। ये कंपनियां इंटरनेशनल लेवल पर काम करती हैं।

Published By News Desk

Published on

ये टॉप एनर्जी स्टॉक बना सकते हैं करोड़पति, निवेशकों के मजे ही मजे
टॉप एनर्जी स्टॉक

एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है, इनके द्वारा एनर्जी से जुड़े प्रोडक्ट बनाए और बेचे जा रहे हैं, साथ ही इनके द्वारा एनर्जी प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। टॉप एनर्जी स्टॉक में निवेश कर के आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। क्योंकि एनर्जी से जुड़े स्टॉक अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं।

टॉप एनर्जी स्टॉक

नवीकरणीय ऊर्जा में सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी प्रमुख हैं। कई कंपनियों के शेयर, बाजार में हलचल कर रहे हैं। इनमें निवेश कर के आप बढ़िया लाभ उठा सकते हैं, ग्लोबली काम करने वाले कुछ टॉप एनर्जी स्टॉक इस प्रकार हैं:-

  • NextEra Energy (NEE)
  • Enphase Energy (ENPH)
  • First Solar (FSLR)
  • Clearway Energy (CWEN)
  • Dominion Energy (D)

Enphase Energy (ENPH) का शेयर

ENPH के शेयर की कीमत 14 अगस्त को 111 USD है। कंपनी का मार्केट कैप 1.52K करोड़ USD है। पिछले 1 साल में शेयर की कम से कम कीमत 73 USD और अधिकतम कीमत 141 USD रही है। यह कंपनी सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोडक्ट को बनाती है।

NextEra Energy (NEE) का शेयर

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इनके द्वारा मुख्यतः सोलर एनर्जी और विंड एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट स्थापित किये जाते हैं। कंपनी का शेयर 4 अगस्त को 74 USD पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 16.05K करोड़ USD है। लैस 52 हफ्तों में शेयर की अधिकतम कीमत 80 USD और मिनिमम प्राइस 47 USD रहा है।

First Solar (FSLR) का शेयर

फर्स्ट सोलर द्वारा सोलर पैनलों का निर्माण और विक्रय किया जाता है, इसके शेयर की कीमत 14 अगस्त को 230 USD है। 52 हफ्तों में इसके शेयर की मैक्सिमम कीमत 306.77 USD रही है। जबकि शेयर की मिनिमम कीमत 129 USD है। इस कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 2.46K करोड़ USD है।

यह भी देखें:सुजलॉन पावर कंपनी के शेयर में आया उछाल, दे रही है शानदार रिटर्न

सुजलॉन पावर कंपनी के शेयर में आया उछाल, दे रही है शानदार रिटर्न

Dominion Energy (D) का शेयर

यह कंपनी निवेशकों में फेमस है, इनके द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े कई प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। इनके शेयर की कीमत 14 अगस्त को 55 USD है। कंपनी का मार्केट कैप 4.62K करोड़ USD है, इनके शेयर की एक साल में अधिकतम कीमत 57 USD और सबसे कम कीमत 39 USD रही है।

Clearway Energy (CWEN)

यह अमेरिका की कंपनी है, जो सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के सेक्टर में काम करती है। इनके शेयर की कीमत 14 अगस्त को 28 USD थी, कंपनी के शेयर का रेट 52 वीक में मिनिमम 18 USD और मैक्सिमम 29 USD रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 562.89 करोड़ USD है।

इन कंपनियों के शेयर में निवेश करने के बाद आप बहुत जबरदस्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। निवेश करने से पहले जरूरी है, कि अधिक से अधिक रिसर्च आप खुद इन कंपनियों पर करें।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:उत्तराखंड में पाएं फ्री बिजली, सोलर पैनल लगाने पर तगड़ी सब्सिडी, यहाँ जानें

उत्तराखंड में पाएं फ्री बिजली, सोलर पैनल लगाने पर तगड़ी सब्सिडी, यहाँ जानें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें