12V इंवर्टर पर लगाएं 12V और 24V का सोलर पैनल, UTL का शानदार इंवर्टर

सोलर सिस्टम में इंवर्टर DC को AC में बदलने के लिए यूज किये जाते हैं, इंवर्टर के प्रयोग से ही ज्यादातर उपकरणों को चलाया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

12V इंवर्टर पर लगाएं 12V और 24V का सोलर पैनल, UTL का शानदार इंवर्टर
12V इंवर्टर

सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर एक महत्वपूर्ण उपकरण होते हैं, ये सोलर सिस्टम को सुरक्षित रखने में भी सहायक होते हैं। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल द्वारा DC करंट के रूप में बिजली का उत्पादन किया जाता है। DC करंट को AC में बदलने का कार्य ही इंवर्टर द्वारा किया जाता है। 12V इंवर्टर (12V Inverter) का प्रयोग करके सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है।

12V इंवर्टर की सामान्य जानकारी

UTL देश में सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाली एक विख्यात कंपनी है, UTL SUNPLUS PRO इंवर्टर 12V की डीसी वॉलेटज पर काम करता है। इस इंवर्टर पर ही 12V या 24V के सोलर पैनल को जोड़ा जा सकता है। इस इंवर्टर पर अधिकतम 560 वाट क्षमता तक के सोलर पैनल ही जोड़े जा सकते हैं। ऐसे में 560W/24V का एक पैनल या 280W/12V के दो सोलर सोलर पैनल आप जोड़ सकते हैं।

इस इंवर्टर का डिजाइन आकर्षक है, इसमें ग्रिड स्टेटस, बैटरी स्टेटस, ओवरलोड इंडिकेशन एवं सोलर पैनल से चार्जिंग की जानकारी जैसे इंडिकेशंस दिए गए हैं। इसमें एक मेन स्विच भी दिया गया है जिससे पूरे सिस्टम को ऑन/ऑफ कर सकते हैं। इंवर्टर के बैक साइड में सोलर पैनल कनेक्टिविटी, एसी आउटपुट और रिसेट के लिए पॉइंट्स दिए गए हैं।

सोलर इंवर्टर में सोलर चार्ज कंट्रोलर

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर चार्ज कंट्रोलर द्वारा सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली अनियंत्रित बिजली को कंट्रोल किया जाता है, जिससे सिस्टम सुरक्षित रहता है। सोलर इंवर्टर में दो प्रकार के सोलर चार्ज कंट्रोलर लगे होते हैं, PWM (Pulse Width Modulation) और MPPT (Maximum Power Point Tracking) इनमें से UTL SUNPLUS PRO 12V इंवर्टर में MPPT प्रकार का कंट्रोलर लगा है, इस प्रकार के कंट्रोलर से 30% तेजी से काम किया जा सकता है।

UTL SUNPLUS PRO 12V इंवर्टर पर वारंटी

निर्माता ब्रांड द्वारा इस इंवर्टर पर 3 साल की वारंटी प्रदान की जाती है, इस प्रकार के इंवर्टर का प्रयोग कम बिजली वोल्टेज वाले क्षेत्रों में किया जा सकता है। इस इंवर्टर 90 वोल्ट के इनपुट से भी बैटरी को चार्ज करने में सक्षम है, यही इसे अन्य इंवर्टर से विशेष बनाता है।

यह भी देखें:अब सोलर पैनल और EV चार्जिंग के लिए अलग मीटर नहीं लगाया पड़ेगा, पूरी जानकारी देखें

अब सोलर पैनल और EV चार्जिंग के लिए अलग मीटर नहीं लगाया पड़ेगा, पूरी जानकारी देखें

इंवर्टर से बैटरी कनेक्शन और चार्जिंग मोड्स

इंवर्टर को बैटरी से जोड़ने के लिए रेड और ब्लैक वायर दिए गए हैं, इंवर्टर में चार्जिंग मोड में UPS मोड और बैटरी मोड के लिए स्विच भी दिए गए हैं, ऐसे में इंवर्टर यूजर फ़्रेंडली है।

12V इंवर्टर की कीमत

UTL SUNPLUS PRO सीरीज में अलग-अलग क्षमता के इंवर्टर हैं, इनकी कीमत इस प्रकार है:-

  • SunPlus Solar Inverter 650 VA/12V- 4,500 रुपये
  • Sun Plus Pro Solar Inverter 700VA/12V- 5,000 रुपये
  • Sun Plus Solar Inverter 850VA/12V- 5,000 रुपये
  • Sun Plus Pro Solar Inverter 900VA/12V- 5,500 रुपये

UTL SUNPLUS PRO सीरीज में कुशल इंवर्टर प्रदान किये गए हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं, ऐसे इंवर्टर में एडवांस तकनीक का चार्ज कंट्रोलर सिस्टम को सुरक्षा प्रदान कर मजबूत बनाता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:पीएम सूर्यघर योजना लोन: अब सोलर पैनल लगाने पर पाएं 6 लाख रुपये का लोन

पीएम सूर्यघर योजना लोन: अब सोलर पैनल लगाने पर पाएं 6 लाख रुपये का लोन

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें