Exide 5 Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा, देखें

Published By News Desk

Published on

यदि आप एक उच्च क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित करने का विचार कर रहे हैं, एवं आप जिस स्थान पर सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं वहाँ बिजली का लोड प्रतिदिन 22 से 25 यूनिट तक रहता है, तो ऐसे में आप Exide 5 Kw सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको Exide के 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाले कुल खर्चे की जानकारी प्रदान करेंगे।

सोलर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करते हैं, जिनके प्रयोग से किसी प्रकार का कोई प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है, इनका प्रयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाता है। सोलर सिस्टम के अधिक से अधिक प्रयोग से जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को खत्म किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के उपयोगकर्ताओं को इलेक्ट्रिक ग्रिड के बिल में छूट प्राप्त होती है।

Exide 5 Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
Exide 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

Exide 5 Kw सोलर सिस्टम

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार एक्साइड के पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। सोलर पैनल द्वारा सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है। यह DC (दिष्ट धारा) के रूप में बिजली का उत्पादन करती है, जिसे सोलर बैटरियों में सुरक्षित रखा जा सकता है।

DC को AC (प्रत्यावर्ती धारा) में परिवर्तित करने के लिए सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है, जो मुख्यतः PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक में बाजारों में उपलब्ध रहते हैं। 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित करने में औसतन कुल खर्च लगभग

Exide के 5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए Exide द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, जिनका प्रयोग आप कर सकते हैं, पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल नीले रंग के सोलर पैनल होते हैं, इनकी कीमत कम होती है। एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल काले रंग के होते हैं, इनकी कीमत अधिक होने का कारण इनकी उच्च दक्षता है। Exide के सोलर पैनल की कीमत

एक्साइड द्वारा निर्मित अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल की कीमत:-

Exide पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्य (रु.)प्राइस/वाट (रु.)
40 वाट1,80045
50 वाट2,25045
75 वाट3,00040
100 वाट3,80038
125 वाट4,62537
160 वाट5,76036
325 वाट10,07531
330 वाट10,23031
335 वाट10,38531
Exide मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्य (रु.)प्राइस/वाट (रु.)
375 वाट13,87537
400 वाट13,60034
  • Exide के 5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,50,000 रुपये तक होती है। इस सोलर सिस्टम में 335 वाट के 15 सोलर पैनलों का प्रयोग किया जा सकता है।
  • एक्साइड के 5 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,75,000 रुपये तक होती है। इस क्षमता के सोलर सिस्टम में 400 वाट के 13 सोलर पैनल प्रयोग किए जा सकते हैं।

Exide 5 Kw सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में उच्च क्षमता का सोलर इंवर्टर प्रयोग किया जाता है, Exide द्वारा Aditya सीरीज के Exide 5.2 KVA सोलर इन्वर्टर का प्रयोग इस सोलर सिस्टम में किया जाता है। यह MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है, इन इंवर्टर द्वारा 5 KVA के लोड को आसानी से चलाया जा सकता है। एवं इस इंवर्टर को अधिकतम 5,360 वाट के सोलर पैनल से जोड़ सकते हैं। Exide सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर

Exide Aditya MPPT 5.2 KVA Solar PCU सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 60,000 रुपये तक है। यह 96 वोल्ट को नॉमिनल बैटरी वोल्टेज को सपोर्ट करता है, जिस से आप यह जान सकते हैं कि इस सोलर इंवर्टर पर 8 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है, Exide द्वारा अपने इस सोलर इंवर्टर पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है, यूजर-फ़्रेंडली बनाने के लिए इस इंवर्टर पर LCD डिस्प्ले प्रदान की जाती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यदि आप भविष्य में सोलर पैनल की क्षमता को अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो आप 7.5 किलोवाट के Exide सोलर इंवर्टर का प्रयोग भी अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं।

यह भी देखें:पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवेदन कैसे करें, जानें

पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवेदन कैसे करें, जानें

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में Exide की सोलर बैटरी

Exide द्वारा ट्यूबलर Flooded और ट्यूबलर Gel प्रकार की सोलर बैटरियों का निर्माण किया जाता है, उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार उचित क्षमता की बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में लगा हुआ PCU सोलर इंवर्टर 8 सोलर बैटरियों को सपोर्ट करता है। Exide की सोलर बैटरियों की कीमत इस प्रकार है:-

  • 80 Ah की एक्साइड सोलर बैटरी की कीमत लगभग 8,500 रुपये है। यह कम बैकअप के लिए प्रयोग की जा सकती है।
  • 100 Ah की Exide सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
  • Exide 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत 15,000 रुपये है।
  • Exide 200 Ah की बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है। इस बैटरी का प्रयोग उपयोगकर्ता अधिक पावर बैकअप के लिए कर सकते हैं।

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में अतिरिक्त खर्च

सोलर सिस्टम को एक्सपर्ट की सहायता से ही स्थापित करना चाहिए, जिसके लिए उन्हें किए गए भुगतान को भी अतिरिक्त खर्च में रखा जाता हैं। सोलर सिस्टम की सुरक्षा के लिए अन्य कई उपकरणों को सोलर सिस्टम में स्थापित किया जाता है, सिस्टम को कनेक्ट करने के लिए भांति-भांति प्रकार के वायर का प्रयोग किया जाता है। 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में कुल अतिरिक्त खर्च लगभग 30,000 रुपये तक हो सकता है।

Exide 5 Kw सोलर सिस्टम लगाने में होने वाला कुल खर्चा

इस लेख में दिया गया कुल खर्च औसतन है, यह अलग-अलग स्थानों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है, एक्साइड के 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला खर्चा इस प्रकार है:-

Exide के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल वाले सिस्टम:

Exide सोलर सिस्टम में उपकरण एवं अन्यकीमत
5 KW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल1,50,000 रुपये
Exide Aditya 5.2 Kva सोलर इंवर्टर60,000 रुपये
100 Ah x 8 सोलर बैटरी80,000 रुपये
अन्य खर्च30,000 रुपये
कुल खर्च3,20,000 रुपये

Exide के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल वाले सिस्टम:

Exide सोलर सिस्टम में उपकरण एवं अन्यकीमत
5 KW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल1,75,000 रुपये
Exide Aditya 5.2 Kva PCU60,000 रुपये
150 Ah x 8 सोलर बैटरी1,20,000 रुपये
अन्य खर्च30,000 रुपये
कुल खर्च3,85,000 रुपये

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सब्सिडी देखें

MNRE (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सोलर रुफटॉप सब्सिडी योजना चलाई जा रही है, इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को 1 से 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिसमें 1 से 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 40% एवं 3 किलोवाट से ऊपर 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 20% सब्सिडी प्रदान की जाती है।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करना होता है, जिसमें सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ साझा किया जाता है, 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में यह सब्सिडी 3 किलोवाट तक 40% एवं उस से ऊपर के 2 किलोवाट पर 20% होती है। योजना का आवेदन करने के लिए सोलर रुफटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

निष्कर्ष

उपर्युक्त आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से Exide 5 किलोवाट सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाले कुल खर्चे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, सोलर सिस्टम पर किया गया प्राथमिक निवेश भले ही आपको महंगा लगे, लेकिन एक बार स्थापना करने पर आप लंबे समय तक इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें से बिजली बिल को कम करना एवं फ्री बिजली आपको प्राप्त होती है।

यह भी देखें:Microtek 2 Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा कितना होगा, जानें

Microtek 2 Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा कितना होगा, जानें

0 thoughts on “Exide 5 Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा, देखें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें