Exide 4kW सोलर सिस्टम की कीमत जानें, बिजली बिल को जाएँ भूल

सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद आप बिजली की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, और अपने बिजली बिल को जीरो कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

Exide 4kW सोलर सिस्टम की कीमत जानें, बिजली बिल को जाएँ भूल
Exide 4kW सोलर सिस्टम

भारत में सोलर पैनल का निर्माण करने वाले अनेकों कंपनियां हैं, इनमें से एक्साइड टॉप कंपनियों में से एक है, इसके सोलर उपकरण टॉप परफ़ॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। घर में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनके उपकरणों का प्रयोग कर सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं। Exide 4kW सोलर सिस्टम (Exide 4kW Solar System) को स्थापित कर के आप बिजली की जरूरतों को पूरा कर ग्रिड बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।

Exide 4kW सोलर सिस्टम

4kW सोलर सिस्टम में उपकरणों का प्रयोग सिस्टम के प्रकार के अनुसार किया जाता है, ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर और नेट मीटर मुख्य उपकरण होते हैं। जबकि ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, इंवर्टर के साथ बैटरी को भी कनेक्ट किया जाता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को जहां बहुत कम पावर कट होता है, वहाँ इंस्टाल कर सकते हैं, जबकि Exide 4kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को ज्यादा पावर कट वाले स्थान में लगा सकते हैं।

यह भी देखें:टाटा सोलर सिस्टम को लगाएं 60% सब्सिडी के साथ, बिजली होगी सस्ती

टाटा सोलर सिस्टम को लगाएं 60% सब्सिडी के साथ, बिजली होगी सस्ती

Exide 4kW सोलर सिस्टम में उपकरण

  • Exide सोलर पैनल: एक्साइड 4kW सोलर पैनल द्वारा हर दिन 20 यूनिट तक बिजली जनरेट की जा सकती है। कंपनी द्वारा मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इस पैनल की कीमत इस प्रकार रहती है:-
    • 4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: 1.20 लाख रुपये
    • 4 kW मोनो PERC सोलर पैनल: 1.40 लाख रुपये
  • Exide सोलर इंवर्टर: सोलर सिस्टम में Aditya 5kVA सोलर इंवर्टर को स्थापित किया जा सकता है, इस इंवर्टर में MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा रहता है, इस इंवर्टर का प्रयोग कर घर के पूरे लोड को चलाया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये तक है।
  • सोलर बैटरी: सोलर बैटरी का प्रयोग ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में किया जाता है, Exide द्वारा बनाई गई सोलर बैटरी की क्षमता का चयन यूजर अपनी बिजली की जरूरतों के अनुसार कर सकते हैं। इनकी कीमत:-
    • 100Ah सोलर बैटरी: 10 हजार रुपये
    • 150Ah सोलर बैटरी: 15 हजार रुपये
    • 200Ah सोलर बैटरी: 20 हजार रुपये

Exide 4kW सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा

  • Exide 4kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: इस प्रकार के सोलर सिस्टम में ग्रिड की बिजली का यूज ही ग्राहक द्वारा किया जाता है, सोलर पैनल से बनने वाली बिजली भी ग्रिड को भेज दी जाती है। इस सिस्टम में शेयर बिजली को कैलकुलेट करने के लिए नेट-मीटर का प्रयोग किया जाता है।
    • ऑनग्रिड सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा– 2.25 लाख रुपये
  • Exide ऑफग्रिड 4kW सोलर सिस्टम: इसे बैटरी वाला सोलर सिस्टम भी कहते हैं, इसमें बैटरी को सिस्टम में कनेक्ट कर के पावर बैकअप किया जाता है।
    • ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा– 3.50 लाख रुपये
SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद आने वाले 25 साल से ज्यादा समय तक इनसे बिजली प्राप्त की जाती है। और बिजली बिल में बचत की जाती है।

यह भी देखें:एकदम सस्ते में लगाएं 3kW सोलर पैनल सिस्टम, पूरी जानकारी देखें

एकदम सस्ते में लगाएं 3kW सोलर पैनल सिस्टम, पूरी जानकारी देखें

0 thoughts on “Exide 4kW सोलर सिस्टम की कीमत जानें, बिजली बिल को जाएँ भूल”

  1. Excellent beat ! I would like to apprentice even as you amend your site, how could i subscribe for a weblog web site? The account aided me a acceptable deal. I have been tiny bit familiar of this your broadcast offered bright transparent concept

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें