इन Solar Inverter का करें अपने सोलर सिस्टम में प्रयोग, आधुनिक फीचर्स के साथ है लेस

सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर घर में बिजली के लोड को आसानी से चलाया जा सकता है, ये पैनल से आने वाली बिजली को कंट्रोल करने का काम करते हैं।

Published By News Desk

Published on

इन Solar Inverter का करें अपने सोलर सिस्टम में प्रयोग, आधुनिक फीचर्स के साथ है लेस
Solar Inverter

सोलर एनर्जी का प्रयोग कर बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए घरों में सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं। सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है। बाजार में कई कंपनियों के Solar Inverter उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीद कर आप घर में अपने सोलर सिस्टम में जोड़ सकते हैं।

Solar Inverter क्या काम करता है?

इंवर्टर का मुख्य काम DC करंट को AC करंट में बदलना होता है, लेकिन सोलर इंवर्टर द्वारा करंट बदलने के साथ ही पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को कंट्रोल भी किया जाता है। इसके लिए इनके अंदर सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा रहता है, सोलर चार्ज कंट्रोलर तकनीक के अनुसार सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली असमान बिजली की करंट एवं वोल्टेज को कंट्रोल करता है।

सोलर इंवर्टर द्वारा घर में चलाएं जाने वाले उपकरणों का लोड उठाया जाता है।आधुनिक फीचर्स प्रदान करने वाले विकसित सोलर पैनल का प्रयोग आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं। ऐसे इंवर्टर सोलर सिस्टम को सुरक्षित रखते हैं।

Microtek m-Sun Solar Inverter

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

माइक्रोटेक देश का एक फेमस सोलर ब्रांड हैं। इनके द्वारा बनाए गए इस इंवर्टर की वोल्टेज रेटिंग 24V रहती है, इस इंवर्टर में दो चार्जिंग मोड दिए गए है, ऐसे में बैटरी को सोलर एनर्जी एवं ग्रिड बिजली दोनों से ही चार्ज किया जाता है। इस इंवर्टर के माध्यम से लगभग 2kVA तक के लोड को आसानी से चला सकते हैं। इस आप फ्लिपकार्ट से मात्र 10,899 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी देखें:भारत में सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड, पूरी डिटेल देखें

भारत में सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड, पूरी डिटेल देखें

MUSCLEGRID Solar Sensation Hybrid Solar Inverter

यह आधुनिक तकनीक का एक पावरफुल हाइब्रिड सोलर इंवर्टर है। इसमें 6 मोड के साथ में AI चार्ज भी प्रदान कुय जाता है। इंवर्टर को मजबूत बनाने के लिए मेटल से डिजाइन किया गए है। यह 3.5kVA तक के लोड को चला सकता है। ऐसे इंवर्टर में इनबिल्ट स्टेबलाइजर की सुविधा भी प्रदान की गई है। इस सोलर इंवर्टर को अमेजन से मात्र 16,210 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Luminous NXG 1100 Solar Inverter

Luminous द्वारा बनाए गए NXG इंवर्टर की वोल्टेज रेटिंग 12V है, इस पर एक बैटरी को ही जोड़ा जा सकता है। इस इंवर्टर को UPS मोड एवं ECO मोड में चलाया जा सकता है। इस इंवर्टर से 5 फैन और 5 एलईडी को आसानी से 8 घंटे तक चला सकते हैं। फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसे 9,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इस पर 2 साल की वारंटी भी दी जाती है।

GENUS SURJA Pro 4200 Solar Inverter

इस इंवर्टर का प्रयोग घरों या ऑफिस में इंस्टाल किये गए सोलर सिस्टम में कर सकते हैं, इसमें यूजर को सिस्टम में हो रही प्रक्रियाओं को देखने के लिय ए एलसीडी डिस्प्ले भी प्रदान की गई है। इस इंवर्टर की वोल्टेज रेटिंग 48V रहती है, ऐसे में इस पर 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस इंवर्टर की कीमत लगभग 35 हजार रुपये तक होती है। इस पर 24 महीने की वारंटी दी जाती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:1kW सोलर सिस्टम लगाएं केवल 13 हजार में, पूरी डिटेल देखें

1kW सोलर सिस्टम लगाएं केवल 13 हजार में, पूरी डिटेल देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें